दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री |
डिप्टी सीएम ने तिंदवारी में किया भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान
- मीडिया के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने दिया गोलमोल जवाब
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
तिंदवारी/बांदा। शुक्रवार को कस्बे में भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीधे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय कुछ शक्तियां समाज को विघटित करने का काम करने लगती हैं। हमारी पार्टी जिस माल को रिजेक्टेड कर दी है वह माल अन्य पार्टियों के लिए सेलेक्टड हो जाता है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बुन्देलखण्ड की स्थिति 2017 से अब तक की स्थिति में फर्क बताया, कहा बुंदेलखंड में बारिश की पानी के लिए पूजा की जाती थी, अब हर घर योजना से सबको पानी मिलेगा, अब यहां के बाशिन्दे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली तक का सफर मात्र दो घण्टे में तय करेंगे। युवाओं को रोजगार देने समेत उज्ज्वला गैस योजना, सुमंगला योजना आदि तमाम योजनाओं का बखान कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रामकेश निषाद को जिताने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले सांसद विधायक पांच वर्ष विधायक बनने के बाद चार वर्ष आराम से रहते थे, चुनाव आते ही गांव-गांव में सीमेंट के खम्भे डलवा कर यह कहते कि बिजली आने वाली है, नेता जी को फिर से विजयी बनाओ, नेता जी फिर से विजयी होते लेकिन आगे 5 वर्ष फिर भी बिजली नही आती। लेकिन भाजपा सरकार में 2017 में जब बुंदेलखंड की सभी सीटें जीतीं तो ऐसा विकास का रोडमैप बनाया कि फ़र्क साफ है। बाँदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने भी सभा को सम्बोधित किया। तिंदवारी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद ने भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद सहित हमीरपुर -महोबा-तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल, चित्रकूट-बाँदा सांसद आरके सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह, शीतल प्रसाद त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह व जगराम सिंह, जिला पँचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख दीप शिखा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।उधर मीडिया के पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कन्नी काट गए।
मीडिया ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से पूछा कि निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से तो आपने भी जनता के सामने खम्भे डाल दिये हैं, उससे दो घण्टे का सफर तो पूरा होगा, लेकिन तिंदवारी विधानसभा में बेंदा से बाँदा जो मात्र 40 किलोमीटर की दूरी है, उसमें इतने गड्ढ़े हैं कि दो घण्टे से ज्यादा का समय लग जाता है, यहां के बाशिंदों को कानपुर पहुँचने में 4 से 6 घण्टे से ज्यादा लगते हैं। पूरे सफर में सड़क कम गड्ढ़े ज्यादा हैं। यह सब आपके सरकार में क्यों नहीं पूरा हुआ? जवाब में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बिना जवाब दिए ही कन्नी काट गए।
भाजपा सरकार में सुधीरी बुन्देलखण्ड की दशाः डा. दिनेश शर्मा
- उपमुख्यमत्रीं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
कमासिन/बांदा। इंटर कालेज कमासिन के खेल मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भाजपा की चुनावी प्रबुद्ध वर्ग संवाद गोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा बुंदेलखंड की धरती में समाजसेवी जमुना प्रसाद बोस, राष्ट्रीय कवि बाबू केदारनाथ अग्रवाल जैसे महापुरुष पैदा हुए। बुंदेलखंड की धरती सदैव उपेक्षित रही। बुंदेलखंड की दुर्दशा का चित्रण करते हुए कहा कि यहां की जनता विकास के लिए तरसती रही। भाजपा सरकार ने यहां दशा सुधारने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश की सड़कें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, कारीडोर निर्माण, घर घर नल जल योजना, सभी को शौचालय, आवास देकर विकास योजनाओं से जोड़ा। चित्रकूट के पहाड़ी में आयुध कारखाना बनाने का शिलान्यास किया। जिसमें 70 से 80ः नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। जब अन्य सरकारों ने बुंदेलखंड क्षेत्र मे गुंडा मवाली कि सरकार रही जिसने कैराना मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, शामली जैसे दंगा कराने का कार्य किया। शरीफों को भागने के लिए मजबूर किया।
भाजपा सरकार मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज मंदिरों का सुंदरीकरण व जीर्णाद्धार, रिंग रोड बनाने का कार्य और नदियों को एक दूसरे से जोड़कर हर घर खेत को सिंचाई के लिए पानी देने के साथ 18 घंटे बिजली देने और बुंदेलखंड में औद्योगिक नीति बनाकर उद्योग पतियों को उद्योग लगाने को आमंत्रित किया। 14716 करोड रुपए से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया, 1450 करोड़ से हर घर नल जल योजना सहित विकास कार्य पूरे हो रहे हैं। भाजपा सरकार में 43लाख आवास उत्तर प्रदेश में दिए गए। सपा, बसपा, भाकपा जनता को भड़का रही हैं। भाजपा मुद्दा नहीं बनाती। चुनाव आते ही 5 वर्ष के भाजपा के कार्यकाल में गुंडा और अपराधी प्रदेश छोड़ कर चले गए। शिवरात्रि में पूर्व सरकारों में कांवड़ यात्रा पर दंगाई अराजक तत्व पत्थर बरसाते थे अब भाजपा सरकार ने कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। परंपरागत वोट कटवा लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल को 23 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का उपस्थित समूह से संकल्प कराते हुए कहा कमल का फूल मां लक्ष्मी का आसान है मां लक्ष्मी समृद्धि के प्रतीक हैं इसलिए जो क्षेत्र का विकास करें नौजवानों को रोजगार दे सके उसी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने राष्ट्र की सेवा का भाव जागृत करने के लिए पार्टी ने कार्य किया है, ब्राह्मण होकर मांगता हूं 23 फरवरी को बुंदेलखंड के लोगों कमल में वोट देकर देश के प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के सपनों को करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बबेरू विधानसभा से अजय सिंह पटेल को भारी मतों से विजई बनाएं। जनसभा में इसके पूर्व विधानसभा बबेरू प्रत्याशी अजय पटेल ने कहा मैं 2012 से चुनाव हारने के बाद भी जनता की सेवा में लगातार संपर्क में रहा।
23 फरवरी मतदान के दिवस पर पहले मतदान फिर जलपान का आवाहन करते हुए भाजपा की उपलब्धि बताते हुए कहा विधायक बनने पर कमासिन और बबेरू में रिंग रोड बनाने ,गोवंश का संरक्षण करने, जल निकासी का प्रबंधन करने, किसानों की समस्याओं का निदान करने एवं बबेरू विधानसभा क्षेत्र का पूर्ण विकास कराने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। हर समय जनता की समस्या का निदान कराने में मौजूद रहूंगा। इस संवाद गोष्ठी में बांदा और चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा 2014 से पहले का भारत और 2017 का उत्तर प्रदेश और आज का उत्तर प्रदेश देखें, विकास के लिए क्या हुआ, 70 वर्षों की आजादी में जो कार्य हुए है भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा गरीबों के घरों में गैस चूल्हा शौचालय आवास, गरीब की झोपड़ी में रोशनी दी, कायाकल्प योजना से स्कूलों का सुंदरीकरण कराया, करो ना जैसी वैश्विक महामारी में शिक्षा व्यवस्था के साथ भोजन के बदले सूखा राशन, कन्वर्जन कास्ट बैंक खाते में छात्रों को भेजी गई।
गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए 5000 रूपये और कुपोषित बच्चों को पोषण हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों में उचित आहार दिया। किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया। करो ना महामारी में बचाव करते हुए सभी कार्ड धारकों को, मजदूरों को भुखमरी से बचाने के लिए निशुल्क राशन दिया गया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, काशी में भव्य कार्य डोर बनाकर, अब मथुरा की बारी है। सबका साथ सबका विकास पूरी तरह से भाजपा सरकार ने किया। सांसद ने यह भी आवाहन किया कि 23 फरवरी को मतदान के दिन पहले कमल में बटन दबेगी, फिर चूल्हे में आग जलेगी। जनसभा में पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, विधानसभा बबेरू के विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, प्रवासी टीकमगढ़ निवासी अजय प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, निषाद पार्टी के शिव मूरत निषाद, बुंदेलखंड विकास चेयरमैन अयोध्या सिंह पटेल ने अपने संबोधन में पार्टी प्रत्याशी अजय पटेल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता विशोसर पांडे, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू देवी, अपना दल यस जिला अध्यक्ष अरुण पटेल, भाजपा नेता उधौ सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनंजय करवरिया, ब्लाक प्रमुख कमासिन राबेद्र गर्ग, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, कमासिन मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा बबेरू मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित, मरका मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय मिश्रा, अनुकूल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। प्रबुद्ध वर्ग संवाद गोष्ठी का संचालन भाजपा जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता ने किया।
भाजपा सरकार में मिटा भय, भूख और भ्रष्टाचारः प्रकाश द्विवेदी
- सदर विधायक ने बिसण्डा मण्डल के गांवों में किया डोर टू डोर कैम्पेन
बांदा। आगामी बिधानसभा चुनाव के के लिए भाजपा प्रत्याशी सदर बिधानसभा प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर कैम्पेन कार्यक्रम में आज बांदा सदर बिधान सभा के अन्तर्गत विसण्डा मंडल के ग्राम बण्डे, फदालीपुरवा, पैण्डरा, दुबरी, अनथुवा, गुमाई, तिन्दुही तथा रहुसत में ग्रामवासियों तथा आमजनमानस से बैठक कर वर्तामान में भाजपा सरकार द्वारा ग्रामवासियों के हित में चलाई जा रही। जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही भाजपा को वोट देकर प्रदेश में एक बार फिर विकासशील, भ्रष्टाचार मुक्त और मजबूत कानून ब्यवस्था की सरकार को चुनने की अपील के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र की जानकारी भी सभी मतदाताओं को दी गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने काफी जोश के साथ भाजपा के पक्ष में भाजपा की नीतियों और कार्या की सराहना करते हुए जनसर्मथन देने का संकल्प लिया और साथ ही जगह जगह पर भाजपा प्रत्याशी सदर बिधानसभा श्री प्रकाश द्विवेदी द्वारा पांच वर्ष में किये गए बिकास और कोरोना काल मे पहुचाई गई राहत सामग्री के लिए धन्यवाद देते हुए उनको फूल माला और तिलक लगाकर स्वागत आभार जताया और भारी मतों से बिजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा0 अनिल त्रिपाठी, विसण्डा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मंत्री राजर्षि शुक्ला, विसण्डा मण्डल महामंत्री राम ललन द्विवेदी, पुष्कर द्विवेदी सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.