- बबेरू विधानसभा से लगातार दो बार चुने जा चुके हैं विधायक
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू विधानसभा 233 से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों पर खुशी की लहर देखने को मिली हैं, वहीं बबेरू समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ढोल नगाड़ा व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी थिरकते नजर आए हैं। मामला बांदा जनपद के बबेरू विधानसभा क्षेत्र का है। जहां पर समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बबेरू से समाजवादी पार्टी के रहे पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव को पुनः प्रत्याशी बनाया गया हैं। जिसमें बबेरू समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते थिरकते नजर आए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, विशंभर सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से 2007 में पहली बार बिशम्भर सिंह यादव को टिकट दिया था। जिसमें जीत दर्ज किया था, उसके बाद 2012 विधानसभा के चुनाव पर दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया था। जिसमें 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी, और दोबारा विधायक चुने गए थे। लगातार तीसरी बार विधान सभा चुनाव 2017 में पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव को टिकट दिया गया था।
जिसमें भाजपा के प्रत्याशी चंद्रपाल कुशवाहा ने जीत दर्ज किया था। दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ी किरन यादव दूसरे नंबर में थी, और तीसरे नंबर पर पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के लगातार शीर्ष नेतृत्व के द्वारा विशंभर सिंह यादव को चौथी बार विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। जिसमें समर्थकों पर खुशी की लहर है, यहां तक कि एक भगवाधारी भी टिकट मिलने से खुश होकर ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते नजर आया है।
वही बबेरू नगर अध्यक्ष दिलीप सोनी एवं विधानसभा अध्यक्ष लाखन निषाद के द्वारा बताया गया कि, पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव को धन्यवाद देते हैं और इस बार के चुनाव में बांदा जनपद के चारों विधानसभा से समाजवादी पार्टी जीतकर विधानसभा पहुंचाएँगे,और अखिलेश यादव सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.