छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा है 'रोको टोको' अभियान

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रोको टोको अभियान में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना अलर्ट मोड पर आ गया है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मौजूद एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर जाकर लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

इस अभियान में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार के निर्देशन पर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो गिरिजेश जुआल, प्रो गुरु ओम मनु , प्रो अपर्णा प्रजापति के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा, मुस्कान शिवहरे, अस्मिता चौरसिया, ज्योति मांझी, दिव्या शिवहरे, गायत्री अहिरवार, आरती कुशवाहा, सचिन रैकवार, खेमचंद कुशवाहा, बृजेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ