- शहर के तिंदवारी रोड में चल रही श्रीमद भागवत कथा का छठवां दिन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। श्रीमद भागगत कथा पुराण यज्ञ के छठवें दिन सुदाम चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती ने दुनिया को यह संदेश दिया कि राजा हो या रंक दोस्ती में सब बराबर होते हैं। कथा के अंतिम दिन श्रोताओं की खूब भीड़ उमड़ी। शहर के तिंदवारी रोड कालु कुआं डीआर पब्लिक स्कूल के पास चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य विनोद शुक्ल जी वैदिक द्वारा महाराज ने कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां है। द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए।
यह सब देख वहां लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर सुदामा में ऐसा क्या है जो भगवान दौड़े दौड़े चले आए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे। कहा कि सुदामा से भगवान ने मित्रता का धर्म निभाया और दुनिया के सामने यह संदेश दिया कि जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। राजा हो या रंक मित्रता में सभी बराबर होते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.