- जनपद न्यायाधीश ने की राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के सम्बन्ध में बैठक
विजय कुमार, संवाददाता
बाराबंकी। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अशोक कुमार यादव व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की संजय कुमार की उपस्थिति में आज राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12 मार्च, 2022 के आयोजनार्थ विभिन्न प्रकृति के दीवानी एवं आपराधिक शमनीय वादों को नियत व निस्तारित कराये जाने के क्रम में जनपद न्यायायल बाराबंकी के न्यायिक अधिकारीगण की बैठक जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई।
रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश सभी न्यायिक कर्मचारियों द्वारा आगामी लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों के विषय में जाकरियां ली गई। इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न प्रकीर्ण वादों, विभिन्न अधिनियमों के निस्तारण योग्य वादों तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के अधिकाधिक वादों करने पर बल दिया गया तथा राष्ट्रीय आयोजन में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करने के लिये प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अशोक कुमार यादव द्वारा सभी अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि वह अपने अपने न्यायालयों में निस्तारण योग्य सभी प्रकृति के वादों के लिए संबंधित को नोटिस जारी करें तथा नजारत अनुभाग से एवं आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग को सम्मन एवं नोटिसों के शत प्रतिशत तामीला लोक अदालत के पूर्व कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। सचिव संजय कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर प्रकाश डाला गया और इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई।
बैठक में अशोक कुमार यादव ए0डी0जे0, इरफान अहमद ए0डी0जे0, बालकृष्ण एन रंजन ए0डी0जे0, कमलाकान्त श्रीवास्तव ए0डी0जे0, अंकिता शुक्ला ए0डी0जे0, मौसमी मद्धेशिया ए0डी0जे0, कमलापति ए0सी0जे0एम0, रंजना सरोज ए0सी0जे0एम0, विपिन यादव ए0सी0जे0एम0, हरकिरन कौर अपर सिविज जज सी0डि0, शैलेन्द्र नाथ, सिविल जज सी0डि0 एफ0टी0सी0, खान जिशान मसूद सिविल जज जू0डि0, ज्योत्सना नागवंशी अपर सिविल जज जू0डि0, मंजरी रावल सिविल जज जू0डि0 एफ0टी0सी0, सुनील कुमार निगम विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित हुये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.