अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
विभिन्न मांगों को लेकर एनआरएलएम कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
- अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को सौंपा
बांदा। गुरूवार को एनआरएलएम कर्मचारी विभिन्न मांगें को लेकर गुऱवार को विकास भवन में कार्य बहिष्कार किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम को सौंपा। एनआरएलएम अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों का कहना है कि पूर्व में मिशन द्वारा क0आ0 सह कार्या0सहा0 का मानदेय में कटौती करने के साथ ही विभिन्न मिलने वाले भत्तों में कटौती की गयी एवं डीएमएम, बीएमएम एवं लेखा सहायक के मानदेय में कटौती करने के साथ ही पदों को खत्म करने के उद्देश्य से नये निकाले गए विज्ञापन में पद नाम बदलते हुये मानदेय भी कम कर दिया गया है। जिससे हम सब लोगों के मूल अधिकार एवं गरिमा पर निरंतर चोट किया जा रहा है। हम सभी एनआरएलएम कार्मिकों की मांग है कि सभी कार्मिकों को आउटसोर्सिंग से हटाकर सीधे संविदा पर रखते हुये मिशन के द्वारा भुगतान किये जा रहे सर्विस चार्ज के करोड़ो रूपये को बचाया जा सके, पूर्व से कार्यरत डीएमएम, बीएमएम एवं लेखा सहायक के पदनाम एवं वेतन में कोई भी परिवर्तन न किया जाए।
साथ ही पूर्व से कार्यरत जिलों के किसी भी डीएमएम, बीएमएम, लेखा सहायक, क0आ0 सह कार्या0सहा0, यंग प्रोफेशनल एवं सीसी का स्थानान्तरण न किया जाए एवं उनकी सेवायें भी समाप्त न की जाये। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों को वेतन वृद्धि एवं एचआर पॉलिसी का लाभ योगदान के दिनांक से दिया जाय। क0आ0 सह कार्यालय सहायकों (तृतीय एवं चतुर्थ कार्मिकों ) को मिशन का ही स्टाफ मानते हुये एचआर पॉलिसी में प्राविधानित सभी लाभों को दिया जाए। साथ ही पूर्व में मिशन मुख्यालय प्रोफेशनल को दो बार एवं डीएमएम व बीएमएम को एक बार वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया उसी प्रकार उसी दिनांक से क0आ0 सह कार्यालय सहायकों (तृतीय एवं चतुर्थ कार्मिकों) को भी उसका लाभ पुराने 15000 के मानदेय पर दिया जाये। लेखा सहायक के मानदेय को किसी भी हालत में घटाया न जाये।
जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों पूर्व की भॉति फील्ड विजिट हेतु प्रति कि0मी0 की दर से पूर्व में निर्धारित व्यवस्था को पुनः लागू किया जाय। यह व्यवस्था सर्पाटिंग स्टाफ हेतु भी लागू की जाये। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा से लाभान्वित किया जाये। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों की सेवा अवधि 62 वर्ष की जाय। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भारत सरकार की 2014 वाली पॉलिसी को लागू किया जाय। जिसमें सभी कार्मिकों (तृतीय एवं चतुर्थ कार्मिकों सहित) को लिया जाये। इस दौरान किसी भी कर्मचारी के विरूद्व किसी भी स्तर पर कोई कार्यवाही (सैलरी रोकना, स्पष्टीकरण, निलम्बन) न की जाये। इस मौके पर डीएमएम राकेश कुमार, शालिनी जैन, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रवीण ,अरून लौर, सुनील कुमार,एवम अमित चौहान, अभिसार जैन लेखासह्यक सहित सभी बीएमएम, लेखा सहायक, क0आ0 सह कार्या0सहा0, यंग प्रोफेशनल एवं सीसी आदि मौजूद रहे है।
मतदान ग्राफ बढ़ाने के लिए युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण
तिंदवारी/बांदा। मतदाता का ग्राफ कैसे बढ़े, कैसे मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए बूथ पर जाये। इसी मुद्दे पर गुरुवार को कोविड अनुरूप व्यवहार के अंतर्गत युवा वेलनेस, पसजिटिव लाइफ स्टाइल और फिट इंडिया ने कस्बे के नगर पंचायत सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया। आयोजक वेद त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे के युवाओं की इस सम्बंध में प्रशिक्षित किया गया है कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने मोहल्लेवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्हें समझाएं कि बूथ सेनेटाइज्ड होंगे, कोविड का कोई खतरा नही है। सभी लोग मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करें। युवाओं को प्रशिक्षण देकर कहा कि एक मत से क्या हो सकता है, एक मत के मूल्य को बता कर मतदान स्तर बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को बताना है। इस दौरान पार्थ सिंह, आशीष सिंह के अलावा कस्बे के नेहरू युवा केन्द्र के पूजा सैनी, आलोक मिश्रा आदि ने मतदान स्तर बढ़ाने पर अपने विचार रखे।
शोबाए तब्लीग ने अध्यापकों को बांटे कंबल
- 52 गांव के ज़रूरत मंदो को कम्बल वितरण किए गए
बांदा। गुरूवार रको दारूल उलूम रब्बानिया की ओर से चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, और आस पास में चल रही 115 एतेहाद कमेटी व गांव में चल रही दारुल उलूम रब्बानिया की शाखो के अध्यापको को बुलाकर अमीर शोबाए तबलीग सैय्यद आबिद रब्बानी ने सर्दी गलन को देखते हुए कम्बल वितरण किए और गांव भेजे जिनमे कबरई, पहाड़ी, खपटिहा कला, जमुआ, महुआ, निबुहापुरवा, कमासिन, गड़डीहा बहादुर पुर, बछौधा, सिहकुला, राजनगर अतर्रा, मटौघ, हरदोनी, बरकोला, नरैनी, गिरवा, औगासी, सिमोनी इटौरा, अदरी, पुकारी, पिपरोदर, फतेह गंज, सूपा, कुलपहाड़, बेलाताल, मड़वारा, साढ़ा, पिथौराबाद, हाडहा देवल, पचपहरा, इचौली, मुस्लिमपुरवा, सतनियाओ, व बांदा शहर के कुछ गरीब इमामों आदि को कम्बल वितरित किए। कंबल पाकर आए हुए लोगो के चेहरे खिल उठे और दिल से दुआए दी। इस मौके पर सैय्यद फैजान रब्बानी, चांद मियां, हनीफ ड्राइवर मौजूद रहे।
खाद्य तेल से भरा हुआ टैंकर पलटा
- चालक और खलासी ने कूदकर बचाई अपनी जान
पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी अंतर्गत पपरेंदा गांव के पास में घने कोहरे के चलते अचानक खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा खंती में गिरते ही चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई।सुबह के समय घना कोहरा होने के चलते टैंकर चालक अरविन्द त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी सतना मध्य प्रदेश जैसे ही पपरेन्दा गांव के पास पहुंचा तो टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा वही खलासी लवलेश मिश्रा के साथ खंती में कूद गए जिससे दोनो को हल्की-फुल्की चोटें आई।
तुरन्त ही टैंकर चालक ने मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे टैंकर मालिक ने ट्रैक्टर में जनरेटर लगवा कर पाइप लगाकर दूसरा टैंकर मंगवा कर खाद्य तेल को पाइप लाइन से टैंकर में भरवाया। वहीं चालक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर से सतना प्लांट में कच्चा तेल रिफाइंड के लिए जा रहा था तभी सुबह यह घटना घटित हो गई वही बताया कि इसमें खाद्य तेल का 25 टन तेल भरा था जिसमें करीब 17 टन तेल बर्बाद हो गया और बचा खुचा तेल को पाइप लगाकर के दूसरे टैंकर में भरवाया जा रहा है।
युवक मैजिक गाड़ी से उतरते समय गिर कर हुआ घायल
- अस्पताल में राहगीरों ने भर्ती कराया
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलाँ गांव के शिवपूजन वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रजोल थाना क्षेत्र के कुकुवामोड में स्थित एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र हैं जो महाविद्यालय में फीस जमा करने के लिए पैलानी डेरा से एक सवारी मैजिक गाड़ी में बैठकर जा रहा था। मैजिक गाड़ी जैसे ही कुकुवामोड़ के पास में पहुँची तो रजोल गाड़ी से उतरने लगा लेकिन मैजिक चालक ने लापरवाही करते हुए गाड़ी को बढ़ा दिया जिससे वह गिर गया घायल हो गया। गाड़ी में बैठी हुई सवारियों तथा अन्य राहगीरों ने तुरंत ही पैलानी की न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।
पूर्णाजय सिंह बने आदर्श शिक्षा मित्र बेलफेयर एशोसिएशन के जसपुरा ब्लाक अध्यक्ष
जसपुरा/बांदा। आदर्श शिक्षा मित्र बेलफेयर एशोसिएशन की एक बैठक आज बुधवार की जसपुरा कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में कि गई।जिसकी अध्यक्षता एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष फूल सिंह ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से पूर्णाजय सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष तथा अरविंद सिंह यादव की महामंत्री बनाया गया।
कैंप लगाकर निःशुल्क 34 महिलाओं की किया गया नसबंदी का सफल आपरेशन
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर गुरुवार की भांति इस गुरुवार को भी निशुल्क कैंप लगाकर नसबंदी का आपरेशन किया गया है। जिसमें 48 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था, 34 महिलाओं की जांच के बाद आपरेशन किया गया, वही 14 महिलाओं को अगली बार बुलाया गया है। मामला बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां पर हर गुरुवार के बाद इस गुरुवार को भी महिलाओं के नसबंदी हेतु कैंप लगाया गया था, जिसमें आज कुल 48 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए थे।
जिसमें जांच करने के बाद 34 महिलाओं को सफल पाया गया, जिसमें बांदा जनपद के अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ शिव सागर एवं डॉ बीके श्रीवास्तव के द्वारा 34 महिलाओं की सफल नसबंदी का ऑपरेशन किया गया हैं। वही 14 अन्य महिलाओं को अगले गुरुवार को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह, डा रामनरेश पटेल ,डा बृजेश कुमार भारतीय ,वरिष्ठ लिपिक आसिफ अली, मनीष कुमार, राजकरण प्रमोद कुमार, आशीष गुप्ता सहित आशा एनम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
हवा भरते समय फटा टायर, दुकानदार की हुई मौत
- पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
- गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव की घटना
बांदा। गुरूवार को कंप्रेशर से ट्राली के टायर में हवा भरते समय टायर फट जाने से दुकानदार घायल हो गया। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले जाने वाले थे, तभी उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी अली हुसैन (45) पुत्र अलीबक्स गांव में सड़क किनारे गुमटी में पंचर बनाने की दुकान किए था।
वह गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर-ट्राली के टायर में कंप्रेशर से हवा भर रहा था। हवा अधिक होने के कारण तेज धमाके के साथ टायर फट गया। इससे लोहे का रिम निकलकर अली हुसैन के सिर पर जा लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अली हुसैन मौके पर ही लहूलुहान हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में अली हुसैन की मौत हो गई। थाना प्रभारी गिरवां मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि टायर फटने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.