राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टी, राजनेता एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा मतदाताओं को धमकाने चमकाने एवं मां बहनों के ऊपर गलत बयान बाजी को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की सुप्रीम कोर्ट एवं भारत निर्वाचन आयोग से मांग की गई है। भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं भारतीय मतदाता महासभा के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके बिंदुसार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट की ओर से उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो वर्तमान में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव माहौल को खराब करने के लिए गलत टिप्पणी एवं बयान बाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें कानून का भय समाप्त हो जाएगा ऐसे में माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ एवं गलत बयानबाजी करने वाले जनप्रतिनिधि के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आचार संहिता के आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ सुप्रीम कोर्ट एवं भारत निर्वाचन आयोग पर ही पूर्ण भरोसा है जो देश के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.