बांदा की आठ फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दबकर दो की दर्दनाक मौत

  • हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्री हुए घायल

बांदा। बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से दूल्हे के ममेरे भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई। ट्राली में सवार करीब 15 बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मप्र के पन्ना जिले के पैरहा गांव निवासी प्रमोद पुत्र द्वारिका पटेल की शादी थी। बारात शुक्रवार को फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव गई थी। शनिवार को बारात ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। 

इसमें करीब 20 बाराती सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर कालिंजर के पास पहुंचा ही था कि ढाल पड़ जाने के कारण ट्रैक्टर चालक कल्लू पटेल ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रैक्टर के दाहिने तरफ का पहिया जाम हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। इसमें सवार दूल्हे का ममेरा भाई रामदीन (10) पुत्र संतोष पटेल निवासी पैरहा, शनि (9) पुत्र राकेश कहार कड़रहा, सोनू (10) पुत्र जयराम बराह पन्ना, बाबू (60) पुत्र भइयालाल सिद्धपुर पन्ना, छोटेलाल (55) पुत्र श्रीराम पैरहा पन्ना, नीलेश (16) पुत्र पात्रे पुकारी (नरैनी), सत्यम (10) पुत्र रामधनी टेढ़ी छतरपुर, मुकेश (26) पुत्र कालका देवगांव कालिंजर, रामआसरे (60) पुत्र भवानीदीन पैरहा, कालका (50) पुत्र हल्कू समेत 15 लोग घायल हो गए।

घटना से बारातियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों के बाहर निकाला। उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भर्ती कराया गया। वहां पर मौजूद डा. अजय प्रताप विश्वकर्मा, लवलेश पटेल, धर्मपाल ने देखने के बाद रामदीन और शनि को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज करने के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ सिटी राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत, सिविल लाइन चौकी प्रभारी जिला अस्पताल पहुंच गए। एसपी ने सभी घायलों का हाल जाना। घायलों की मदद में प्रोग्राम मैनेजर रमेश शुक्ला भी जिला अस्पताल में मौजूद रहे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो जिन्दगियां काल के गाल में समा गईं। हादसे में घायल बारातियों ने बताया कि चालक टै्रैक्टर को तेज गति से चला रहा था। उसे रोका भी गया, लेकिन वह नहीं माना। बाद में अचानक ब्रेक लगा देने से यह हादसा हो गया। मृतक रामदीन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका पिता किसानी करता है। अचानक दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

 ब्रम्हविज्ञान इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी एवम् सपथ दिलाई गयी, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि 23 फरवरी को बांदा जनपद में मतदान है सभी लोग मतदान अवश्य करें यह मतदान का महापर्व है जिस यज्ञ में सभी की आहुति अनिवार्य है यह हमारा संवैधानिक अधिकार है, हम जितना जागरूक रहेगें लोकतंत्र मजबूत होगा, नारा दिलाया गया, भैया भाभी भूल न जाना, मतदान करने जरूर जानाद्य पहले मतदान, बाद में जलपानद्य 23 फरवरी को मतदान करेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगेद्य आप सभी अपने अपने घरों में माता पिता, भाई बहनों को वोट डालने के लिए जागरूक करें तथा श्रेष्ठ नागरिक बने कालीचरण बाजपेयी, चेतराम, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, शान्ति भूषण यादव, राजेन्द्र कुमार, सुशील गर्ग, सुरेन्द्र शर्मा, संजय धुरिया, मधु सविता, राममिलन यादव, विश्वनाथ, प्रेमलता आदि सम्मिलित हुये।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में बुंदेलखंड का दबदबा

  • बुन्देलखण्ड में ललितपुर सबसे आगे, बांदा को दूसरा स्थान
  • झांसी के 6 व चित्रकूट मंडल के 5 अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड

बांदा। विकास की दौड़ के साथ साथ बुंदेलखंड स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है। कायाकल्प अवार्ड में चयनित यहां के 11 जिला पुरूष व महिला अस्पताल की इसकी बानगी हैं। ललितपुर जनपद के जिला महिला अस्पताल ने प्रदेश में एक बार फिर दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी पहचान बना ली। झांसी मंडल की सभी 6 जिला स्तरीय इकाइयों और चित्रकूटधाम मंडल के 5 जिला स्तरीय अस्पताल कायाकल्प अवार्ड की सूची में शामिल हैं। भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत अस्पतालों के लिए शुरू किए कायाकल्प अवार्ड वर्ष 2021-22 में जिला महिला अस्पताल ललितपुर ने बाजी मार ली। 93.50 फीसद अंक के साथ बुंदेलखंड में पहला और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

इसे 12 लाख की धनराशि दी गई है। झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. आर के सोनी ने बताया कि झांसी महिला अस्पताल को 79.85 फीसद व पुरूष अस्पताल को 78.27, जालौन जिला व महिला अस्पताल को क्रमशः 76.92 व 76.12 फीसदी और ललितपुर पुरूष अस्पताल को 73.92 फीसद अंक मिले हैं। इन सभी को 3-3 लाख का ईनाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिला स्तरीय चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड मिलना गर्व का विषय है। अगले चरण में मंडल के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व पीएचसी अवॉर्ड स्कीम में बेहतर प्रर्दशन करें इसके लिए भी कार्यवाही की जा रही है।

चित्रकूटधाम मंडल के स्वास्थ्य अपर निदेशक डा. नरेश सिंह तोमर ने कहा कि सीमित संसाधन और स्टाफ की कमी के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। मंडल का बांदा जिला पुरूष अस्पताल 84.22 फीसद अंक के आधार पर प्रदेश में 20वें और बुंदेलखंड में दूसरे स्थान पर है। हमीरपुर के महिला अस्पताल 83.72 व बांदा के महिला अस्पताल को 83.02 फीसद अंक मिले हैं। उक्त प्रत्येक अस्पताल को 3.40 लाख कि सौगात मिली है। चित्रकूट के जिला सामुदायिक अस्पताल को 77.65 व हमीरपुर के जिला महिला अस्पताल को 77.05 फीसद अंक के साथ 3-3 लाख की धनराशि मिली है। 

दिल्ली से मरीजों को फोन कर जानी हकीकत 

कायाकल्प योजना के बेहतर क्रियान्वयन और पारदर्शिता का ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा मेरा अस्पताल पोर्टल संचालित किया जा रहा है। क्वालिटी एश्योरेंस मंडलीय सलाहकार तरन्नुम सिद्दीकी ने बताया कि दिल्ली में बैठे अधिकारी इस पोर्टल के जरिए मरीजों को कॉल करके अस्पतालों की व्यवस्थाओं और सेवाओं की जानकारी लेते हैं। मरीजों की संतुष्टि के प्रतिशत के आधार पर 15 फीसद वेटेज प्रदान किया जाता है। 

कायाकल्प में दो नए आयामों को किया शामिल 

तरन्नुम सिद्दीकी बताती हैं कि कायाकल्प योजना में इस बार दो नए आयामों बियान बाउंड्री वाल व ईको फ्रेंडली की चेकलिस्ट को भी शामिल कर असिसमेंट किया गया है। बियान बाउंड्री वाल के अंतर्गत अस्पताल की 100 मीटर की दूरी सामुदायिक शौचालय, दीवारों पर स्लोगन, अतिक्रमण हटवाना, पेड़ पौधे से सौंदर्यकरण कराना शामिल हैं। इसी तरह ईको फ्रेंडली के तहत जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, वेस्टेज मटेरियल इत्यादि का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया गया है। 

आठ बिंदुओं पर होता है आंकलन 

क्वालिटी एश्योरेंस मंडलीय सलाहकार ने बताया कि योजना के तहत आठ बिंदुओं पर अस्पतालों को असिसमेंट होता है। जिसमें अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको सिस्टम, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल के चहारदीवारी के बाहर की व्यवस्थाओं को देखा जाता है।

भागवत प्रसाद इण्टर कालेज में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

बांदा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा उच्च शिक्षा/कैरियर मार्गदर्शन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल से इण्टरमीडियट तक के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा व उससे सम्बन्धित कैरियर में आगे बढ़ने हेतु प्रत्साहित किया जा रहा है। यह अभियान बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह की दूरदर्शी कार्ययोजना के तहत शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। इस अभियान के आज भागवत प्रसाद मैमोरियल इण्डर कॉलेज, बांदा में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा/कैरियर मार्गदर्शन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में डा0 सौरभ, सहायक प्राध्यापक ने छात्र-छात्राओं को स्कूली शिक्षा के बाद अपनी रूचि के विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने कैरियर को सवारने हेतु प्रेरित किया, साथ ही डा0 दीक्षा गौतम, सहायक प्राध्यापक ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रदेश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय में तथा बांदा जिले में स्थित बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने से सम्बन्धित जानकारियों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में डा0 वंदना कुमारी, सह-अधिष्ठाता गृह/सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने बताया कि हाल ही में अखिल भारतीय अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गृह विज्ञान विषय के क्षेत्र को और व्यापक करते हुये गृह विज्ञान को सामुदायिक विज्ञान कर दिया गया है। 

साथ ही उन्होने बताया कि सामुदायिक विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करके किस प्रकार विभिन्न सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है, साथ ही गृह/सामुदायिक विज्ञान में स्नातक/परास्नातक डिग्री के दौरान छात्र-छात्राओं में विभिन्न कौशलो का विकास होता है जो कि रोजगारउन्मुखी है। इस दिशा में भागवत प्रसाद मैमोरियल इण्डर कॉलेज, बांदा के प्राधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओ को उच्च शिक्षा में जाने हेतु प्रेरित किया एवं इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के अन्य शैक्षणिक स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा एवं कुल 110 छात्र-छात्रायें लाभान्वित हुयें। कार्यक्रम के अन्त में विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी के लियें पम्पलेट भी वितरित किये गये।

सपा, बसपा हैं भाजपा की फ्रेंचाइजीः तेज सिंह

  • असपा के अध्यक्ष ने साधा विपक्षियों पर निशाना

अतर्रा/बांदा। हिंदू इंटर कालेज मैदान के सामने एक हाल पर आयोजित जनसभा में आए हुए अंबेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा सपा, बसपा, भाजपा, की फ्रेंचाइजी है। ओवैसी तथा बसपा सपा को हराने का काम कर रहे हैं, और यह सब भाजपा के समर्थक हैं।  तेज सिंह ने कहा उन्होंने सरकारी नौकरी कस्टम विभाग में वरिष्ठ पद से इस्तीफा देकर दलित, आदिवासी, पिछड़े, और अल्पसंख्यक समाज की स्थिति सुधारने और संभालने में लगे हुए हैं स  2019 में उनके द्वारा गरीब तबकों व अल्पसंख्यक समाज के लिए उत्कृष्ट काम करने पर कराची यूनिवर्सिटी पाकिस्तान द्वारा आयोजित 78 देशों की सेमिनार में उनको भी सम्मिलित किया गया था।

पिछले वर्ष अगस्त में अल अजहर यूनिवर्सिटी कायरो मिस्र में बुलाया गया था, जहां पर उन्होंने मानव अधिकार और इस्लाम पर अपनी बात रखी जिसे मिस्र और अन्य देशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने खूब सराहा था स  उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए अंबेडकर समाज पार्टी के विधानसभा नरैनी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने की कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से अपील किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह ने गरीब, शोषित, वंचित, असहाय लोगों की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहने की भी बात कही है।इस मौके पर अंबेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश प्रभारी डा. एसएन कुशवाहा, लवलेश कुमार, महेंद्र सिंह वर्मा, नईमुद्दीन, समेत 1 सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

निवाईच के पास में दो बाइक सवार आमने सामने भिडे

  • घायलों को खप्टिहा कलाँ पुलिस ने भर्ती कराया अस्पताल में

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत निबाईच गांव के पास में दो बाइको की आमने-सामने टक्कर होने से उसमे सवार हुए घायल,सूचना मिलने पर पहुँची खप्टिहा कलाँ चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती। बता दें कि निबाईच गांव का मुकेश दीक्षित तथा नितेश दीक्षित पुत्रगण विष्णु दत्त दीक्षित बाइक से अपने निजी नलकूप से अपने खेतों में पानी लगाकर अपने घर जा रहे थे तभी थाना क्षेत्र के ही पिपरहरी से बाँदा बाइक से जा रहे हिमांशु पुत्र रामबाबू तथा धीरू पुत्र बरातीलाल की निबाईच के पास में आमने सामने टक्कर हो जाने से चारों बाइक सवार गिरने के कारण घायल हो गए।वही जानकारी पाकर मौके पर खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उनका उपचार किया गया।

मार्ग हादसे में छात्रा घायल

पैलानी। स्कूल से पढ़कर घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद भाग रहे वाहन चालक को पुलिस ने दबोच लिया। थाना क्षेत्र के अमलोर गांव निवासी मनोज कुमारी (16) पुत्री मंगल राजकीय इंटर कालेज पैलानी में कक्षा दसवीं में पढ़ती है। शनिवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद वह घर जा रही थी। तभी कुकुवा मोड़ के पास सामने से आ रही वैन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह छिटककर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

चोरों ने घर से लाखों का माल किया पार 

कमासिन। लगातार हो रही चोरियों से कस्बे में दहशत का माहौल है। शुक्रवार की रात घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने देखा तो वह आवाक रह गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों का पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पा रही। 

कस्बे के बस स्टैंड के समीप मेडिकल स्टोर की दुकान है। परिवार के सभी लोग भांजी की शादी में शामिल होने चित्रकूट चले गए। घर में वृद्धा देवमती अकेले थी। रात करीब एक बजे चोर घर में घुस गए। सोने-चांदी के जेवरात व नगदी 15 से 20 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब देवमती ने देखा तो सामान गायब था। गोदरेज अलमारी का ताला टूटा पडा था। 

देवमती ने घटना की जानकारी अपने नाती सिद्धार्थ गौतम पुत्र राजेश को दी। सूचना पाकर परिवार के लोग घर आ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। फोरेंसिक टीम डाग एस्क्वायड ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके पहले भी कस्बे में कई चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ