इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन द्वारा धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को बेहतरीन सामाजिक कार्य के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

धनबाद। इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन द्वारा धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बेहतरीन समाजिक कार्य के लिए ट्राफी व प्रमाण पत्र दे कर सममानित किया गया, यह कार्यक्रम धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई थीं इस अवसर पर पत्रकारों के आलावा धनबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री रेशमा रमेशन, एएसपी, श्री मनोज स्वर्गियार (लॉ एंड ऑर्डर) एवम बाघमारा पुलिस उपाधीक्षक  निशा मुर्मू, धनबाद थाना प्रभारी विनय सिंह बैंक मोर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा की एक राष्ट्रीय पत्रकार संगठन द्वारा मुझे सम्मान मिलना हर्ष की बात है और आज ये सम्मान मिलना मुझे ही नही पूरे जिले के पुलिस के लिए गर्व की बात है उन्होंने आगे कहा की हमारा प्रयास है जनता के बीच जो संदेश देना है ताकि भय मुक्त होकर पुलिस से मिले व अपनी समस्या को रखे ताकि उनकी समस्या का निदान हो सके।

इस अवसर इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम. अली ने इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन के बारे जानकारी प्रदान की और उन्होंने कहा संगठन का प्रयास है की अच्छे कार्य और देश समाज से जुड़े समाजिक हित एवं कार्य के लिए लोगो को सम्मानित करना है। 

इसलिऐ ईरा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष दस लोगों को चयनित कर उनके द्वार पर जा कर सम्माणित करती है साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार पासवान को भी सम्मानित किया गया, संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूत करने में महा राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जहांगीर का काफी महत्वपूर्ण योगदान है उसके साथ साथ  वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार, नीरज रावत, संजय चौरसिया, गोपाल चौबे, विपिन कुमार, अर्जुन मंडल आदि उपस्थित थे।

अन्य खबर : Baba Umakant Ji Maharaj : अगर मनुष्य शरीर पाने की कीमत न समझे तो शरीर छूटते ही होती है भारी तकलीफों की शुरुआत 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ