चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलाशा एवं एसपी ने किया स्ट्रांगरूम का निरीक्षण


चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलाशा, एक गिरफ्तार

  • आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता
  • कमासिन कस्बे में हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शनिवार को हुई चोरी की घटना का खुलाशा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर करके मिशाल कायम की है। जानकारी के अनुसार थाना कमासिन के विनय स्वीट हाउस के पास सिद्धार्थ गौतम के घर चोरी हुई थी।जिसमें चोरी के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया था। जिसमें गठित टीम ने एक दिन में ही घटना का खुलाशा कर दिया है। विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाही के तहत एसओजी व थाना कमासिन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को थाना कमासिन क्षेत्र में हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए चोरी किए गए माल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

गौरतलब हो कि विगत बीते शनिवार को थाना कमासिन क्षेत्र के कस्बे में सिद्धार्थ गौतम के घर चोरों ने घर को सूनसान पाते हुए नकदी व सोने चांदी के जेवरात उड़ा दिए थे । सूचना पर थाना कमासिन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक बांदा घटना के जल्द अनावरण के निर्देश दिए गये थे । पुलिस टीम द्वारा घटना का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए वादी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद् से अभियुक्त की पहचान की गई कड़ी मसक्कत के बाद अभियुक्त को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए रुपये व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए । गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पुत्र सुखराम निवासी सिंहवाहिनी गेट कस्बा व थाना कमासिन बताया गया है। जिसके कब्जे से चोरी किए गए रुपये 02 लाख 40 हजार रूपये,04 चूड़ी पीली धातु, 02 कान की झुमकी पीली धातु, 01 अगूंठी पीली धातु, 02 टप्स पीली धातु, एक चौन पीली धातु, 05 चूड़ी सफेद धातु व एक पायल सफेद धातु की बरामद हुई है।


एसपी ने किया स्ट्रांगरूम का निरीक्षण

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जनपद बांदा में होने वाले चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर मंडी समिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए महकमे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर राकेश सिंह तथा अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ