बांदा की आठ खबरों को पढें मात्र पांच मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


नटराज संगीत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसंत उत्सव

  • महाविद्यालय में सरस्वती पूजा के साथ हुआ यज्ञ का आयोजन

बांदा। नटराज संगीत महाविद्यालय बांदा में बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सरस्वती पूजा यज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य यजमान धनंजय सिंह अनुराधा सिंह सहित पूजा द्विवेदी, कुसुम, प्रीति, अर्चना, दीप्ति, नागेंद्र, अनुज, दयानंद आदि ने यज्ञ संपन्न करया। इसके बाद साहित्य संगोष्ठी प्रारंभ की गई जिसकी अध्यक्षता जवाहर लाल जलज ने किया कार्यक्रम का संचालन भानु प्रताप ने किया तथा कविता पाठ में राम प्रताप शुक्ला गया प्रसाद त्रिपाठी छाया सिंह डॉ रमेश त्रिपाठी पुष्पा सक्सेना डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह चंद्रप्रकाश व्यथित मनोज कुमार रामकरण साहू बबेरू राजेश कुमार मिथिलेश कुमार मिश्र अंबे तिवारी प्रकाश चंद सक्सेना, दीनदयाल सोनी अनिल कुमार ठाकुरदास पंछी दुर्गा प्रसाद यादव आदि ने अपनी अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी।

NATRAJAN

सभी साहित्यकारों का सम्मान अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने किया तथा दिल्ली से पधारे शास्त्री संगीता गीत संगीत के कुशल गायक आभार श्रीवास्तव जी का स्मृति पत्र देकर के सम्मान भी किया एवं राग बसंत राग भैरवी की बंदिश सुनकर भाव विभोर हो गए तथा खुद भी मेहंदी हसन साहब की गजल देश की प्रस्तुत की एवं महाविद्यालय परिवार सहित सभी को कला क्षेत्र में इसी प्रकार तटस्थ रहने का आशीर्वाद प्रदान किया इस मौके पर नटराज संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बसंत नृत्य भावना भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया जिस पर प्रसन्न होकर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बांदा पुष्पेंद्र कुमार ने सभी बच्चों को इस नदी स्मृति मोमेंटो आदि देकर उत्साहित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ संगीत आचार्य सुखदेव प्रसाद पखावज वादक जी का सम्मान भी किया गया जिस पर आदि वाद्य यंत्र सितार वह पखावज वादन की प्रस्तुति की गई जिससे प्रस्तुतकर्ता उदय प्रकाश एवं रवि प्रकाश रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाक्टर दीपक स्वर्णकार वरुण मिश्रा जगतपाल सिंह भूपेंद्र प्रताप शैलजा पटेल आशीष, हर्षित, नंदकिशोर, हरिनारायण, सहित एक सैकड़ा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्राचार्य अनुराधा सिंह ने किया तथा स्वागत अभिनंदन धनंजय सिंह ने सभी को स्मृति पत्र प्रदान कर किया।

महिला हार्पर क्लब ओल्ड ने मनाया स्थापना दिवस

बांदा।  बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महिला क्लब द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया सर्वप्रथम महिलाओं के समूह ने पीले वस्त्र धारण कर मां हंस वाहिनी की पूजा अर्चना कर फूल माला समर्पित करते हुए सुख समृद्धि विद्या धन धान्य की कामना की और एक दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।  

group of women wearing yellow clothes

विगत वर्ष 2018 में पूर्व डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा क्लब का पुनः नवीन रजिस्ट्रेशन कराया गया था अब महिला क्लब द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन ही क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाएगा यह जानकारी महिला क्लब की सचिव संतोष गुप्ता द्वारा दी गई उपाध्यक्ष आशा सिंह द्वारा मां सरस्वती की आरती की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुधा सिंह, नूतन गुप्ता, नेहा अग्रवाल, निशा गुप्ता, गीता सेठ, पूजा गुप्ता, मंजू बसल, अर्चना, विनोद जैन, शालू, सुनीता, गीता, नेहा, नीलम अग्रवाल, नीतू आदि और क्लब की बहुत सारी सदस्याएं शामिल रही।

असलहों के सौदागर को पुलिस ने दबोचा

  • आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता
  • अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद पिस्टल देशी, 01 तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पय़र्वेक्षण में बीती रात्रि में थाना तिंदवारी पुलिस प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी के नेतृत्व में पैदल गस्त में के दौरान पुलिस टीम ने सेमरी नाला पुल के नीचे कुछ व्यक्तियों को देखा। पुलिस टीम उन व्यक्तियों से पूछताछ के लिए आगे बढ़ी तो व्यक्तियों ने अपने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया।  

पुलिस टीम ने कुशलता का परिचय देते हुए उनके फायर से बचते हुए अभियुक्तों का पीछा किया गया। जिसमें 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दीनानाथ गुप्ता पुत्र स्व0 जगन्नाथ गुप्ता निवासी वीर सिंह पुर थाना सभा पुर जिला सतना एमपी व शिवाकान्त चतुर्वेदी पुत्र रामलखन चतुर्वेदी निवासी जेल रोड क्योटरा कोतवाली नगर हैं। जबकि फरार अभियुक्तों में हिमांशू अग्निहोत्री पुत्र विपिन अग्निहोत्री निवासी डीआर पब्लिक स्कूल के पास व  मन्नू सिंह उर्फ मन्नू लांघी पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ कन्हू निवासी झील का पुरवा कोतवाली नगर बांदा बताए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

परिवार परामर्श केंद्र में एक मामले का कराया गया समाधान

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर कुल 3 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें एक प्रार्थना पत्र का दोनों परिवार के सदस्यों को बुलाकर निस्तारण कराया गया है, वहीं दो अन्य प्रार्थना पत्रों में एक पक्ष ना आने पर दोनों परिवार को अगली तारीख देकर बुलाया गया। मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में बने परिवार परामर्श केंद्र का है। जहां पर परिवार परामर्श केंद्र पर बिगड़े हुए परिवार को मिलाने का काम किया जाता है, जिसमें रविवार को कुल 3 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें तीनों प्रार्थना पत्र में मामला यह था कि थोड़ी-थोड़ी की बातों में पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा मनमुटाव रहता था, जिसमें पति पत्नी अलग रह रहे थे, जिसमें दोनों पक्ष के परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया।   

Family counseling center built at Baberu Kotwali

बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव की रहने वाली शिव देवी व उनके पति देव कुमार निवासी कैरी के बीच मारपीट का मामला था, जो दोनों पति पत्नी अलग-अलग अपने अपने घर पर रहते थे, पत्नी अपने मायके में रहती थी, दोनों पक्षों को बुलाकर परामर्श करने के बाद समझाया गया है, जिसमें दोनों ही परिवार की संतुष्टि से एक साथ दोनों पति-पत्नी रहने के लिए कसमें खाई हैं, और लड़ाई झगड़ा करने से मना किया है। यह 16 माह से दोनों लोग अलग-अलग रह रहे थे, अब एक साथ रहने के लिए राजी हुवे है। वही अन्य दो प्रार्थना पत्र में एक पक्ष ना आने पर दोनों परिवारों को अगले रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह  सदस्य सुधीर अग्रहरी, मीना भारती, सुनीता भारतीय मौजूद रही।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मातृशक्ति परिवार सम्मेलन संपन्न

अतर्रा/बांदा। लोकतंत्र के पवित्र महोत्सव के अवसर पर 23 फरवरी को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें राष्ट्रवादी दल के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की। आज राज पैलेस नरैनी रोड अतर्रा मे संघ के विचार परिवार का मातृ सम्मेलन संपन्न हुआ जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेंद्र ने कहा की आज के राजनीतिक परिवेश में माताओं बहनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती कि आप लोग बढ़-चढ़कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी की प्राप्ति तक दुर्गावती महारानी लक्ष्मीबाई तक सब ने जिस तरह अपनी महती भूमिका निभाई है।  

उसी प्रकार स्वच्छ लोकतंत्र की लड़ाई में आप माताओं बहनों को बढ़-चढ़कर भूमिका निभानी है कार्यक्रम में विभाग प्रचारक मनोज, संघ के विधानसभा समन्वयक, हर्षवर्धन, सह समन्वयक अशोक, नगर विस्तारक रमाकांत जी ,मंजू चौरिहा , शांति द्विवेदी, पूर्व सभासद , उमा चतुर्वेदी, सुनीता गुप्ता, सरिता गुप्ता, डाक्टर शिल्पी गुप्ता, विमला त्रिपाठी, रंजना गुप्ता, आरती गुप्ता, ऋचा सिंह, उषा साहू सहित सैकड़ों माताएं बहने उपस्थित रहे।

प्रेक्षक ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक कर प्रेक्षक ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए भी प्रेरित किया। प्रेक्षक ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों के हालातों को देखा तथा ग्रामीणों से बातचीत कर वहाँ के बारे में जानकारी प्राप्त किया।प्रेक्षक संजीव कुमार के साथ में नायब तहसीलदार कमलेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार, राजस्व निरीक्षक थे।इसके अलावा बाँदा हमीरपुर बॉडर के सिकहुला गांव में बने बेरियर को भी चेक किया।

तहसीलदार की गाड़ी को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा का ब्रेक फेल होने से पलटा

  • हादसे में एक महिला हुई घायल

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील परिसर के सामने पैलानी कस्बे से पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव में सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा का ब्रेक फेल होने से पलटा। ई-रिक्शा के पलटने से एक महिला हुई घायल जिसको राहगीरों व रिक्शा चालक एवं परिजनों की मदद से भर्ती कराया गया जिला अस्पताल में जहाँ पर उसका उपचार किया गया।ई-रिक्शा चालक मंगल ने जिला अस्पताल में बताया कि वह पैलानी से सवारी लेकर नरी गांव जा रहा था तभी पैलानी के तहसीलदार की गाड़ी तहसील परिसर से निकली जिस वजह से उसने रिक्शा का ब्रेक दबाया लेकिन ब्रेक फेल होने की वजह से उसका ई-रिक्शा पलट गया। जिससे उसमे सवार नरी गांव के दीपक कुमार की पत्नी गीता देवी घायल हो गई हैं।

शोक सभा का हुआ आयोजन

बांदा। बीते 5 जनवरी समाचार पत्र विक्रेता संघ बांद्रा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के पूज्य चाचा शंकर प्रजापति का आकस्मिक निधन पर संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने शोक व्यक्त किया संकट मोचन मंदिर के सामने जहर क्लब के चबूतरे पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई बैठक में संघ के संरक्षक श्री राजकुमार गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला रजनीश प्रजापति प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता हबीब अहमद गरीबदास कमलेश पाल अनिल राजपूत आदि संघ के पदाधिकारी मौजूद।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिेेए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ