BANDA NEWS : मतदान प्रतिशत अधिक हो, इसके लिए निकाली गई जन जागरण रैली, देखें इन पांच खबरों को एक साथ

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

‘दस्तक दरवाजे तक’ अभियान के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

  • डीएम के नेतृत्व में हुआ आयोजन

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के जिन 97 बूथों पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान 50 प्रतिशत कम हुआ था। उन 97 बूथों पर आज लोकतंत्र महाउत्सव मनाकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने हेतु तहसील सदर बांदा के 33 बूथों पर जिला निर्वाचन अधिकरी अनुराग पटेल के नेतृत्व में ‘‘दस्तक दरवाजे तक’’ शीर्षक के तहत जीआईसी मैदान सदर बांदा से कार्यक्रम की शुरूवात हरी झण्डी दिखाकर घर-घर जाकर जनसामान्य को जागरूक कर 23 फरवरी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे जनपद के मत प्रतिशत में बढोत्तरी हो सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी/कर्मचारी जी0आई0सी0 से डी0एम0 कालोनी, पं0जे0एन0कॉलेज, जंगल दफ्तर रोड, इन्दिरा नगर टी0वी0टावर होते हुए चिल्ला रोड नहर तिराहा से आवास विकास कालोनी होते हुए विकास भवन से महाराणा प्रताप चौराहे से पैदल भ्रमण करते हुए जिला अस्पताल होत हुए जी0आई0सी0 मैदान में समाप्त हुआ। उनके द्वारा गाजे-बाजे के साथ तथा माइकिंग कर जगह-जगह मतदान प्रतिशत बढाने की अपील करते हुए जनसामान्य से 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। जगह-जगह पर सब्जी वाले, ठेले वाले, रिक्शे वाले, दुकानदारों तथा घर-घर कुण्डी खटखटाकर ‘‘दस्तक दरवाजे तक’’ शीर्षक के तहत जागरूक करते हुए जाकर 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने अपील की जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढेगा और लोकतंत्र मजूबत होगा।

गाजे-बाजे के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में जनपद की तहसील अतर्रा, नरैनी, बबेरू, पैलानी तथा बांदा सदर एवं ग्रामीण स्थलों व ग्राम पंचायतों में मनाया गया है तथा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस बार का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान। उन्होंने विभिन्न चौराहों पर माइकिंग कर तथा तालियां बजाकर जनसामान्य को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। छात्रों ने उत्साहित होकर नृत्य कर यह संदेश दिया कि इस लोंकतंत्र के महापर्व में सभी को हंसी-खुशी के साथ अपना वोट डालने जाना है और लोकतंत्र को मजबूत करना है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड का दीवारी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, शिक्षिक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। नटराज संगीत महाविद्यालय के छात्र एवं शिक्षकगण, जी0आई0सी0, जी0जी0आई0सी0, आर्यकन्या इण्टर कॉलेज, खान-खॉ इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, बजरंग इण्टर कॉलेज, भगवती प्रसाद ओमर बालिका विद्यालय की छात्रायें, सरस्वती विद्या मन्दिर केनपथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसामान्य को जागरूक करने में सहयोग प्रदान किया तथा बैण्ड बाजे के साथ माइकिंग कर ‘‘सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार’’ ‘‘करते हैं हम यह संधान, 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे’’‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, नोट-भेंट पर चोट करेंगे’’ ‘‘शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है’’ ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’ स्लोगन के माध्यम से 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि हम आप सबके मत से ही देश और राज्य के साथ-साथ गॉव की सरकार बनती है। इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का योगदान होना बहुत जरूरी है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ माना जाता है। जैसा कि आप सभी ज्ञात होगा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। यहां मतदाता के द्वारा ही सरकार का चुनाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले देश की निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बरकरार रखेंगे तथा जाति, धर्म, भाषा, समुदाय के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबकी भागीदारी से देश में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। इस उत्सव को एक महाउत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, वयोवृद्ध दिव्यांग महिलाओं एवं पुरूषों तथा युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करायी गयी है। 

सभी लोंगो से अपील है कि जनपद के मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी करने हेतु घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें और अपने आस-पास के पडोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आज लगभग 04 किलोमीटर पैदल चलकर जनसामान्य को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया है और सभी से सहयोग की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार विशेष योग्यता के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करना है और 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराकर जनपद का नाम रोशन करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दीवारी नृत्य के कलाकारों से प्रसन्न होकर 500 रूपये ईनाम स्वरूप भेंट किया। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू के द्वारा भी 500रूपये भेंट किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं को इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्वीप प्रभारी अधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार बांदा पुष्पक, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, स्पर्श राजकीय विद्यालय के प्रवक्ता अजीत प्रताप, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धी प्रकाश, प्रधानाचार्य जी0जी0आई0सी0 बीना गुप्ता, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 दीपाली गुप्ता, प्रधानाचार्य डिंगवाही आशा कुटार, जिला दिव्यांगजन जितेन्द्र कुमार यादव, नटराज संगीत महाविद्यालय प्रबन्धक धनंजय सिंह, डायट प्रवक्ता सहित अधिकारी/कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की जनसामान्य से अपील की।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

बबेरु/बाँदा। जनपद में विधानसभा चुनाव पर शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है, वहीं ग्रामीणों को निर्भय होकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक बांदा के नेतृत्व में गांव की गली गली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है और मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

वहीं आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव पर संबंधित बूथ में पहली बार मतदाता बने हुए छात्र-छात्राओं महिला, मंगल दल, युवा मंगल दल, सहायक अध्यापकों एनसीसी कैडेट व नेहरू युवा संगठन के सदस्यों को शामिल कर निर्वाचन गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के विभिन्न तरीकों का प्रयोग के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने-अपने बूथों पर 75ः मतदान कराने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। ग्राम प्रधान शादाब खान, सचिव भवानी सिंह, बीएलओ रामकृपाल सहित महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

सादीमदनपुर में एसडीएम की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

पैलानी/बांदा। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर जिला एवं तहसील प्रशासन के द्वारा गांवों गांवों में जाकर वोटरों को प्रेरित करने के लिए रैली नुकड़ सभा आदि किए जा रहे हैं।

रविवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव के गुलशने फातिमा इंटर कॉलेज से पूरे गांव में जनपद के अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह की अगुवाई में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नफीस के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं गांव के लोगो को साथ में लेकर पूरे गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में ग्रामीणों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की गई प्रशासन के द्वारा।गुलशने फातिमा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को वोट देने या न देने पर अपने विचार नुकड़ नाटकों के माध्यम से दिखाया। वही प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से बातचीत भी की गई।

दस्तक दरवाजे तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

पैलानी/बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह के द्वारा आज रविवार को पूरे जनपद के इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के द्वारा समस्त तहसील मुख्यालयों के विद्यालयों में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो उसके लिए दस्तक दरवाजे तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाना था।

उसी के क्रम में पैलानी तहसील मुख्यालय में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिखी हुई तख्ती व बैनर सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली इंटर कॉलेज के प्रांगण से होते हुए पैलानी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील प्रांगण तक गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

अतर्रा/बांदा। पहले मतदान फिर जलपान के नारों के साथ प्रशासन ने नगर में 75 प्रतिशत मतदान को लेकर जन जागरण रैली निकाली गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर 75 प्रतिशत अधिक मतदान को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत रविवार को प्रशासन द्वारा पहले मतदान फिर जलपान के नारों के साथ अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी नगर पालिका प्रशासक रविंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी श्री राम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में नगर के बांदा रोड बिसंडा रोड स्टेशन रोड में पालिका के कर्मचारी व सफाई कर्मियों की टीम के साथजन जागरण अभियान रैली निकालकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व व सरकार बनाने के महत्व को बताया इस दौरान 28 नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ