जनसेवा केंद्र संचालक ब्राडकास्टिंग की किट जमा करने को लेकर हो रहे परेशान



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील परिसर पर विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए जन सेवा केंद्र संचालको सीएचसी संचालक की ड्यूटी एनआईसी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगाई गई थी, जिसमें 21 फरवरी को इसकी ट्रेनिंग हुई, ट्रेनिंग के पश्चात 22 फरवरी को सभी जन सेवा संचालकों को बुलाकर ब्रॉडकास्टिंग किट देकर मतदान केंद्र पर ड्यूटी के लिए भेजा गया था।  वही जनसेवा केंद्र संचालकों के द्वारा बताया गया, कि ड्यूटी  करने के बाद आज 24 फरवरी को किट जमा करने के लिए तहसील परिसर में बुलाया गया था। 

लेकिन सुबह 10रू00 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी संबंधित अधिकारी नहीं आया। और हम फोन से जानकारी भी लिया, लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है। जिससे सुबह से हम अभी 5  बजे तक वैसे खड़े हैं, हम चाहते हैं की कोई सक्षम अधिकारी यहां पर आ जाए, और यह हमारी ब्राडकास्टिंग की जो ड्यूटी लगाई गई थी। जो किट दिया गया था  वह किट जमा करवा ले, और हमारा जो भुगतान था वह भुगतान मिल जाए। इस मौके पर विचित्र कुमार, हर्षित सिंह, सर्वेश कुमार, अंशुमान, अनिल कुमार, अजीत सिंह, अनुरुद्ध सिंह सुधीर कुमार यादव, अनिल सिंह, अनीस अहमद, रंजीत साहू, पुष्पेंद्र सिंह सहित आधा सैकड़ा से अधिक जन सेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे।

अन्य खबर : सुल्तानपुर से आम जनता पार्टी(इंडिया) की लोकप्रिय प्रत्यासी सुश्री शांति शालिनी सिंह पटेल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ