बांदा की दस संक्षिप्त खबरों को पढ़े फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


ई-संजीवनी एप से लाभान्वित हो रहे हैं लोग 

  • मंडल स्तर पर बांदा जिला अस्पताल बना सेंटर 
  • 6 दिन में 15 मरीजों ने लिया सुविधा का फायदा 
  • मंडल के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से आ रहीं काल

बांदा। वैश्विक महामारी के दौर में अस्पतालों में भीड़ को कम करने और लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ई- संजीवनी एप सुविधा शुरू की गई है। इससे मंडल ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी भी जनपद से मरीज फोन कर चिकित्सीय सलाह दे सकते हैं। मंडल स्तर पर बांदा जिला अस्पताल इसका सेंटर बनाया गया है। छह दिन में 15 मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा के अलावा बुलंदशहर, मेरठ, बलिया इत्यादि जनपदों के मरीजों ने सुविधा का लाभ उठाया है। 

कोरोना काल में अस्पताल में भीड़ कम करने के मद्देनजर ई-संजीवनी एप बहुत ही मददगार है। लोग घर बैठे ही आनलाइन ओपीडी का लाभ ले रहे हैं। इस एप के प्रति जागरूकता के लिए कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के माध्यम से सेवा दी जा रही है। मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि मंडल में बांदा में 94 सीएचओ, चित्रकूट में 93, हमीरपुर में 71 और महोबा में 42 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सीएचओ की तैनाती हो चुकी हैं। सीएचओ के माध्यम से यहां आने वाले मरीजों को एप से वीडियो काल के जरिए परामर्श दिलवाया जा रहा है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन मिश्रा ने बताया कि नवर्निमित मंडलीय अस्पताल में यह सेवा शुरू की गई है। ई-संजीवनी की ओपीडी में स्त्री एवं प्रसूति रोग, ह््रदय रोग, सर्जरी, मनोचिकित्सा, त्वचा रोग, हड्डी एवं जोड़, नेत्र व दंत, नाक-कान एवं गला के साथ ही अन्य रोग के विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा उपलब्ध है। डाक्टर से वीडियो के जरिए अपने रोग की जानकारी देंगे। डाक्टर दवा भी मेसेज के जरिए लिखकर देंगे। यह प्रक्रिया आटो कनेक्टेड होती है।

ऐसे ले सकते हैं ई-संजीवनी का लाभ 

ई-संजीवनी कक्ष हेल्प डेस्क मैनेजर लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-संजीवनी एप इनस्टाल किया जा सकता है। अथवा वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। मोबाइल नंबर सत्यापित करने व पंजीकरण के बाद विशेषज्ञों सेवाओं के लिए टोकन बनाएं। 

सूचना मिलने पर लागिन करें। यह पूरी प्रक्रिया वीडियो कॉल के माध्यम से होती है। मरीज और चिकित्सक के बीच वर्चुअल समन्वय स्थापित होता है। ई संजीवनी का समय सोमवार से शनिवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक है। इस ओपीडी में मरीज सिर्फ जनपद के ही नहीं, पूरे राज्य के किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले सकता है।


निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन 26 को

बांदा। शनिवार को निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श कैंप का आयोजन होगा जिसमें बाहर से आए हुए डाक्टरों द्वारा देखा जाएगा कैंप में वजन का कम हो जाना आवाज में बदलाव होना शरीर में खून की कमी होना मुंह में छाले और गांठ का होना अनियमित महामारी एवं रक्त रिसाव स्तन में गांठ बन जाना और आकार में बदलना सहित  निशुल्क कैंसर रोग परामर्श कैंप लगेगा स्थान रफीक नर्सिंग होम अलीगंज बांदा 26 फरवरी 2022 दिन रविवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कैंप लगेगा। इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. जितिन यादव निःशुल्क परामर्श देंगे।

यादव महासभा ने स्व. जुग्गीलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कर पुष्प अर्पित किए

बांदा। गुरूवार को बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदौली के स्व जुग्गीलाल यादव वरिष्ठ नेता सपा/समाजसेवी की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन बांदा रोड स्थित आवास पर अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें महेन्द्र सिंह यादव मंडल उपाध्यक्ष यादव महासभा उपस्थित रहे। 



श्रद्धांजलि सभा में जुग्गीलाल के कृतित्व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए यादव महासभा अध्यक्ष ने पुण्यात्मा को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया व सभी धर्म जाति के लोगों को एक धागे में पिरोकर साथ लेकर चलने वाले जननायक की भूमिका का निर्वहन करने वाले हृदय प्रिय पुरोधा बताया इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने शांति पाठ कर दो मिनट का मौन रखकर चित्र पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर विमल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित परिवार जनों के साथ ग्रामवासी क्षेत्र वासियों के साथ रमाशंकर यादव, अवधेश यादव विधानसभा अध्यक्ष यूथ, रोहित, अशोक, अभिनन्दन आदि मौजूद रहे।

ध्रुव की उत्कृष्ट भक्ति से भगवान् हुए प्रसन्नः आचार्य अभिषेक

तिंदवारी/बांदा। भुजौली त्रिपाठी परिवार की से से चल रहे श्रीमद्भागवत के तृतीय दिवस पर कथाव्यास आचार्य अभिषेक शुक्ल जी ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि श्री ध्रुव जी महाराज अपनी सौतेली माता सुरुचि के दुर्वचनों से बड़े दुखी हुए और उन्होंने नारद जी महाराज का शिष्यत्व प्राप्त करके भगवान् की उत्कृष्ट साधना की जिससे भगवान् प्रसन्न हुए और भक्तधुव को विविध वरदान प्रदान किए, भगवान् के संपर्क से या उनके नामस्मरण से श्वपच, शबर, खस, यवन, कोल तथा किरात आदि अत्यन्त अपवित्र मानव भी परमपावन हो जाते हैं तथा भरत जैसै राजकुमार उन्हें अपने हृदय से लगा लेते हैं।


नामस्मरण सर्वाधिक पापी तथा पतितों को भी परमपवित्र, निष्पाप एवं पूज्य बना देता हैं। और कहा कि मनुष्य योनि में उत्पन्न मानव के पास गर्भावस्था से ही नाना प्रकार के सुख-दुरूख आते रहते हैं,अतरू मनुष्य सुख-दुःख इन दोनों स्थितियों में सम बना रहे। सुखं प्राप्य न संहृष्येन्न दुःख प्राप्य संज्वरेत्। प्रियव्रत चरित्र,जड़भरत रहूगण संवाद आदि कथाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर आयोजक श्रीकृष्णपाल त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, मनोज, रामहित, अर्जित इत्यादि उपस्थित रहे।

मार्ग हादसे में पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत

  • चिल्ला थाना पलरा गांव की घटना
बांदा। बुधवार की रात दो बाइकों की भिड़ंत में पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी ब्रजमोहन (35) पुत्र बहोरीलाल पीआरडी जवान था। वह बुधवार की रात बाइक लेकर चिल्ला थाने ड्यूटी करने जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक सवार भी घायल हो गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने ब्रजमोहन को घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई रामकरन ने बताया कि ब्रजमोहन दो भाइयों में बड़ा था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। वह बाइक से चिल्ला थाने जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

आग की चपेट में आकर गृहस्थी हुई खाक

तिंदवारी/बांदा। मुंगुस गांव निवासी रणविजय सिंह के ट्यूबवेल में यही की कमला पत्नी छेदुवा अपने तीन बच्चों को लेकर बटाई में खेती करती थी, पति छेदुवा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गांव बाहर खेतों ट्यूबवेल होने से ग्रामीणों के पहुँच कर हैंडपंप के पानी से आग बुझाने तक सारी गृहस्थी और ट्यूबवेल का सामान आदि जलकर खाक हो गया। कमला देवी ने बताया कि उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक होने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उंसके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह यहां बटाई का खेत लेकर किसी तरह से जीवनयापन कर रही है। लेखपाल राजेन्द्र निगम ने को सूचना दी गई है। पुलिस ने भी मौक़ा मुआयना किया है।

चोरों ने घर में घुसकर उड़ाए नगदी व जेवरात

तिंदवारी/बांदा। थाना क्षेत्र के भुजौली गांव में शिक्षक रामबाबू सिंह पटेल के घर में बुधवार देर रात चोरों ने दीवार फांद कर कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर 5 हज़ार रुपये नक़दी व 2 लाख रुपये के के जेवरात ले गए। इस घटना के अंजाम में घर के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी।  शिक्षक रामबाबू पटेल ने बताया कि रात में जब सभी लोग सो गए, तभी चोरों ने घर की दीवार फांद कर दरवाजे व अलमारी का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। सुबह अलमारी और दरवाजे का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी गई है। यूपी 112 नम्बर के पुलिस कर्मियों ने मौक़ामुआयना किया है।

आग से जली अधेड़ महिला की उपचार के दौरान मौत

  • कर्ज के चलते महिला ने खुद लगाई थी आग
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे में बीते चार दिन पहले देर रात को एक 55 वर्षीय महिला ने कर्ज से परेशान होकर आग लगकार जान देने का किया था प्रयास,पास में सो रहे बेटे को आग लगने का आभास होने पर अन्य परिजनों की सहायता से किसी तरह से आग बुझा कर जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर हालात सही न होने पर कानपुर लेकर गए जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हैं।

जसपुरा कस्बे की सुनैना पत्नी कमतु प्रसाद उम्र 55 साल ने बेटी की शादी के लिए लिए गए कर्ज से परेशान रहती थी इसलिए उसने आग लगकार जान देने के उद्देश्य से आग लगया था जो कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हैं। मृतका के चार लड़की व दो लड़के है।मृतका का पति गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।मृतका के पारिवारिक भतीजे धर्मेन्द्र ने बताया कि लड़की की शादी के लिए कुछ लोगो से कर्ज लिया था तथा खेत भी गिरवी रखे गए थे इस वजह से मृतका परेशान रहती थीं।जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि महिला के द्वारा आग लगने की जानकारी मिली थी जिसका इलाज कानपुर में हो रहा है उसके बाद कि कोई जानकारी महिला के परिजनों ने नही दिया हुआ है।

ट्रेन से कटा युवक, मौत

बांदा। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार अतर्रा थाना क्षेत्र के मूसा नगर नहर पटरी निवासी रामप्रसाद गुप्ता (40) पुत्र फूलचंद्र गुप्ता ने बुधवार की दोपहर डिग्री कालेज के पास पैसेंजर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

तलाशी के दौरान उसकी जेब से मिले मोबाइल नंबर पर घरवालों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई सुनील ने बताया कि रामप्रसाद घर पर ही परचून की दुकान किए था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। इसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था। कुछ दिन पहले दवाई लाई गई थी, लेकिन आराम नहीं मिल पा रहा था, इससे वह परेशान था। वोट डालने के बाद घर आया है और बिना बताए घर से निकल गया। इसके बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी।

आग की अलग-अलग घटनाओं मे चार झुलसे

बांदा। गुरूवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला रोड स्थित पावर हाउस में  शहर के जवाहर नगर मुहल्ला निवासी प्रभुदयाल (45) पुत्र देवीदीन को गैस सिलेण्डर से ट्रांसफार्मर को काटते समय अचानक ट्रांसफार्मर में गैस बन जाने से आग लग गई। इससे चपेट में आकर वह झुलस गया। वहां पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन उसकी आग बुझाई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह छतरपुर जिले के सिसोलर गांव निवासी हीरा (60) एक पखवारा पहले सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रहा था, तभी उसके कपड़ों में आग लग जाने से वह झुलस गया। परिजन उसका घर में ही इलाज करते रहे। 

हालत गंभीर होने पर गुरुवार शाम उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह पैलानी कस्बा निवासी मिथलेश (35) गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से झुलस गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसकी आग बुझाई। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महोबा जिले के कबरई थानांतर्गत पहरा गांव निवासी रामगणेश (3) पुत्र रमेश गुरुवार की दोपहर खेल रहा था। खेल-खेल में उसने गर्म पानी अपने ऊपर गिरा लिया, जिससे वह झुलस गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य खबर : 1- जनसेवा केंद्र संचालक ब्राडकास्टिंग की किट जमा करने को लेकर हो रहे परेशान

अन्य खबर : 2- इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन द्वारा धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को बेहतरीन सामाजिक कार्य के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

अन्य खबर : 3- Baba Umakant Ji Maharaj : अगर मनुष्य शरीर पाने की कीमत न समझे तो शरीर छूटते ही होती है भारी तकलीफों की शुरुआत

अन्य खबर : 4- 18 मार्च, 2022 : गैंगस्टर बच्चन पांडे की चलेगी 'होली पे गोली'

अन्य खबर : 5 - DM की मुहिम रंग लाई, First Division पास हुए मतदाता

अन्य खबर : 6 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर जमकर किया हमला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ