विनय प्रताप सिंह, न्यूज एंकर
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 2022 विधानसभा चुनाव होने जा रहा है ऐसे में भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस समेत लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन ऐसे में आज की तारीख 4 फरवरी 2022 ऐतिहासिक रही। कारण एक तरफ जहां देश के सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया।
वहीं दूसरी तरफ पट्टी विधानसभा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने भी नामांकन किया। मोती सिंह का नामांकन खास इसलिए है कि जहां मुख्यमंत्री के नामांकन में भारी भीड़ इकट्ठा होने का कारण स्वयं योगी आदित्यनाथ व अमित शाह रहे। वहीं पर अकेले मोती सिंह के छवि पर पट्टी की जनता का अपार जनसमर्थन मोती सिंह के साथ उनके आवास से लेकर नामांकन स्थल तक देखते ही बन रहा था। और कहीं ना कहीं इस तरफ भी इशारा किया की लगातार जीत का रिकॉर्ड वह इस बार भी कायम रखने वाले हैं।
नामांकन के पूर्व मोती आवास पर कई धर्म आचार्यों ने पहुंचकर मंत्र उच्चारण एवं शंखनाद कर आगाज किया। नामांकन के दौरान मंत्री मोती सिंह के अतिरिक्त उनके सुपुत्र एवं ब्लाक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन सुशील सिंह सनी ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता व सहयोगी पार्टियों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अफीम कोठी में अपना नामांकन किया। उसके बाद उन्होंने अपने विधानसभा में भाजपा के दफ्तर का भी उद्घाटन किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.