भाजपा के कई कद्दावर मंत्रियों समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नामांकन


विनय प्रताप सिंह, न्यूज एंकर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद धीरे धीरे भाजपा, सपा बसपा और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने लगभग अपने प्रत्याशियों का नाम खोल दिया। जिन जिन प्रत्याशियों का नाम खुला वह प्रत्याशी अपने नामांकन एवं चुनाव प्रचार में लग गए। इसी प्रकार से पिछले दिनों भाजपा के कई मंत्रियों के सपा में जाने के बाद भाजपा ने वापसी करते हुए अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट खोलें, तो उनके कई कद्दावर मंत्रियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया। बात करे लखनऊ की तो प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने भी नामांकन कर दिया। 


वही लखनऊ की सरोजनी नगर सीट जो कि पिछले कई दिनों से असमंजस में चल रही थी की टिकट मौजूदा मंत्री स्वाति सिंह को मिलेगा, दयाशंकर सिंह को मिलेगा या प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह को मिलेगा। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राजेश्वर सिंह की भारतीय पुलिस से वीआरएस लेने के बाद उनको प्रत्याशी घोषित करते सबको चौंका दिया। हालांकि उसके बाद उन्होंने भी अपना नामांकन कर दिया जहां उनका साथ डॉ महेंद्र सिंह व स्वाति सिंह भरपूर निभा रहे हैं। 


वहीं प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कल सिराथू से अपना नामांकन दाखिल कराया। इस मौके पर जेपी नड्डा भी उपस्थित थे। वहीं पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल कराया। तो प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोती से ने भी प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल कराया। पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल से अपना नामांकन किया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ