राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ!


छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की , साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक 1 में बच्चों को शपथ दिलाई गई  कि वह नशे का सेवन नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे।

साथ ही साथ ही सीनियर शिवम बाजपाई ने कहा हमें अपने गांवों और शहरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने के प्रयास प्रारंभ करने होंगे ताकि धीरे-धीरे समूचा नशे से मुक्त होने की राह पर आगे बढ़ सके स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आव्हान किया था राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र जहां पर वह रहते हैं वह अपने समाज के लिए सेवा भाव से कार्य करते हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नशा मुक्त अभियान का जो संकल्प राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक को जो दिया गया है। इस अभियान में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार जी के निर्देशन पर कार्यक्रम अधिकारी गिरजेश जुयाल, श्री गुरु ओम मनु, श्री अपर्णा प्रजापति के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक अभिषेक रावत,शिवम बाजपाई, राजिया फातिमा, नीलेश तिवारी, सौरभ दुबे, प्रियंका कुशवाहा, निधि गुप्ता, रश्मि रजक, अमर शिवहरे, रवि अहिरवार, महेश कुशवाहा, पूजा अहिरवार, अस्मिता चौरसिया, मुस्कान शिवहरे स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ