- भाजपा मण्डल अध्यक्ष की अगुवाई मे चला जनसम्पर्क अभियान किया कई गांव का भ्रमण
विजय कुमार, संवाददाता
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के समर्थन में लगातार ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत का तूफानी जनसंपर्क लगातार जारी है। उनके द्वारा मतदाताओं के बीच जाकर भाजपा प्रत्याशी व अपने पति दिनेश रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। खास बात यह है कि ब्लॉक प्रमुख रावत मतदाताओं से घुल मिल कर मिलना विशेषकर महिलाओं को काफी भा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मौर्य की अगुवाई में ब्लाक प्रमुख आरती रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सराय गोपी, पूरे गजराज, बड़ी मेहंदिया, छोटी मेहंदिया, पूरे बरवन, पूरे अमीर दुर्जन का पुरवा, गढ़ी बुडीमेर, बगैचा, पूरे गोसाइन सहित करीब एक दर्जन गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर- घर जाकर जनसंपर्क किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आरती रावत द्वारा मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के लिए वोट मांगा गया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि रावत को यदि आप सभी ने कार्य करने का मौका दिया तो उनकी तरफ से हैदरगढ़ का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी के बीच बहू बेटी बनकर अपने पति के लिए वोट के रूप में आप सभी का आशीर्वाद मांगने आयी हूँ आप सभी को मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि यदि आप सभी ने मौका दिया तो मैं अपने पति की तरफ से आप सभी को आश्वासन देती हूं कि क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा आप की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे।
वहीं जनसंपर्क के दौरान ब्लाक प्रमुख आरती रावत का घर- घर जाकर बड़ों से आशीर्वाद लेना लोगों को काफी भा रहा है। इस मौंके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा रामसागर मोर्य ने कहा की भाजपा झूठ बोलने नहीं अपितु काम करने पर विश्वास रखती है भाजपा ने जितने वादे किए थे उन्हें पूरा कर दिखाया है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में गुंडा, माफियाओं का राज हुआ करता था हर तरफ अपराध व भ्रष्टाचार का बोलबाला था जिसे जनता अभी तक भूली नहीं है। योगी जी की सरकार में जनता खुशहाल है।
और इस सरकार में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हुए हैं। तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर तबके का विकास हुआ है और इसी के बलबूते 2022 में भी भाजपा की पुनः प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी जिसकी आहट अभी से ही देखकर विपक्षी पार्टियों में बौखलाहट का माहौल है उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। इस मौंके पर मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद द्विवेदी, प्रधान सराय गोपी जसवंत मौर्य, शिवम यादव, विनोद मौर्य, राजेश मौर्य, अमित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.