देश की खास खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

 

लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन

मुंबई। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार सुबह आठ बजकर 12 मिनट में यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थी। स्वर कोकिला मंगेशकर को कोरोना की बीमारी के कारण 08 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनकी तबियत ठीक हो गयी थी लेकिन शनिवार को अचानक उनकी तबियत बहेद खराब होने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर में रखा गया था और शाम को उनका इलाज कर रहे डाॅक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि दवा अपना असर कर रही है लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।

स्वर सम्राज्ञी का हाल जानने के लिए कल से ही लोग अस्पताल पहुंच रहे थे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे सबसे पहले उनका हाल जानने के लिए गये थे और उसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी भी अस्पताल गयी थी। आज उनका हाल जानने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आने वाले थे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र, गायक उदित नारायण, बांसुरी बादक हरि प्रसाद चौरसिया ने सुश्री मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है। श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सुश्री लता जी ने संगीत को एक नयी ऊंचाई प्रदान की। लता दी करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।

फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि पिछले 80 वर्ष से सुश्री लता जी लोगों के कानों में रस घोलती थी हम सब उनके ऋणी हैं। उनके आवाज में एक जादू था, जो भी उनके गाने सुनता था वह मंत्रमुग्ध हो जाता था। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे देश में धरती का स्वर्ग कहे जाना वाला कश्मीर है और एक ताजमहल है उसी तरह एक लता मंगेशकर हैं। उनके कंठ में माँ सरस्वती का वास था। उन्हाेंने कहा कि हमने संगीत जगत का कोहिनूर खो दिया। लता जी जैसे कोई नहीं।

स्वर सम्राज्ञी लता के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। हेमा मालिनी ने कहा कि मेरी फिल्मी करियर में लता दीदी का बड़ा योगदान है क्योंकि उनकी आवाज मेरे फिल्मों में होने से काफी मदद मिलती थी। वे आज हमारे बीच नहीं हैं। हमारी उनकी व्हाट्सएप पर बातचीत होती रहती थी। वे मुझे कहती थी कि उनको मेरा नृत्य बहुत पसंद था और मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद थी उन पर तो सरस्वती का वरदान था, उनको आज पूरी दुनिया याद कर रही है।

सुश्री लता जी के बचपन का नाम हेमा मंगेशकर था। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि सुश्री लता जी एक महान गायिका थी हम लोग उनके सामने बहुत छोटे कलाकार हैं। गायिका शुभा मुद्गल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। सुश्री लता मंगेशकर ने फिल्मों में हर दौर की मशहूर अभिनेत्रियों के लिए गाना गया था। उन्होंने मधुबाला से माधुरी दीक्षित तक के लिए गाने गाये थे। स्वर कोकिला का का अंतिम संस्कार आज शाम शिवाजी पार्क में किया जायेगा।(वार्ता)

प्रधानमंत्री ने पंडित भीमसेन जोशी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित भीमसेन जोशी की 100वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; ‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित भीमसेन जोशी जी की 100वीं जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। अपने काम से, उन्होंने भारतीय संगीत और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया। अपने गायन के माध्यम से वह हमारे देश को करीब लेकर आए।’

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 385वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 169 करोड़ (1,68,92,38,289) के निकट पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक 42 लाख (42,95,142) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 1.43 करोड़(1,43,64,484) से अधिक खुराक दी गई हैं। 

पूरा जानकारी लेने के लिए - click URL

स्वच्छ भारत मिशन: एक सफल गाथा

विभिन्न खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ प्लस) प्रयासों के चलते केरल के मलप्पुरम जिले में कीझट्टूर गांव आज खुले में शौच मुक्त आदर्श गांव है। प्राचीन वल्लुवनाड की राजधानी के रूप में अपनी सामाजिक-सांस्कृतिक प्रासंगिकता के लिए प्रसिद्ध इस गांव ने पेरिंथलमन्ना ब्लॉक में अन्य ग्राम पंचायतों (जीपी) की तुलना में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन दिखाया है। इसे 2016 में खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया था। कीझट्टूर गांव में सूखे कचरे का 100 प्रतिशत घर-घर जाकर संग्रह किया जा सकता है और स्रोत पर गीले कचरे का 100 प्रतिशत प्रबंधन किया जा सकता है। गांव ने सभी संस्थानों और 70 प्रतिशत घरों से अलग किए गए कचरे के संग्रह के लिए उपयोगकर्ता शुल्क सफलतापूर्वक एकत्र किया है।

पूरा जानकारी लेने के लिए - click URL

ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ समारोह के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

तेलंगाना की राज्यपाल डॉक्टर तमिलसाई सौंदरराजन जी, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी, जी कृष्ण रेड्डी जी, ICRISAT की Director General, और ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश से, खासकर अफ्रीकी देशों से जुड़े महानुभाव, यहां उपस्थित देवियों और सज्जनों ! आज वसंत पंचमी का पावन पर्व है। आज हम ज्ञान की देवी, मां सरस्वती की पूजा करते हैं। आप सभी जिस क्षेत्र में हैं उसका आधार ज्ञान-विज्ञान, इनोवेशन-इन्वेन्शन ही है और इसलिए वसंत पंचमी के दिन इस आयोजन का एक विशेष महत्व हो जाता है। आप सभी को गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन की बहुत-बहुत बधाई !

पूरा जानकारी लेने के लिए - click URL

प्रधानमंत्री ने पूर्व सांसद सी जंगा रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व सांसद सी जंगा रेड्डी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि सी जंगा रेड्डी ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में समर्पित किया। जनसंघ और भाजपा को सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेने जाने के प्रयासों का वह अभिन्न हिस्सा थे। उन्होंने लोगों के दिलोंदिमाग में अपनी जगह बनाई। उन्होंने कई कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उनके निधन से दुखी हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री सी जंगा रेड्डी गारु भाजपा के विकास के बेहद नाजुक दौर में पार्टी की एक प्रभावी आवाज थे। मैंने उनके बेटे से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।

केंद्र का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) मिशन विशाल तकनीकी को बढ़ावा देता है

वेस्ट जयंतिया हिल्स आज पेलोड डिलीवरी (भार को पहुंचाने) के लिए अनोखा और अभिनव ड्रोन/यूएवी तकनीकी के उपयोग को प्रदर्शित करने वाला अपनी तरह की पहली उड़ान भरने का साक्षी बना, जो भीतरी इलाकों से लाकडोंग हल्दी किसानों के लिए संपर्क मुद्दों को हल करने के एक मॉडल के रूप में काम कर सकता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल के अधीन वेस्ट जयंतिया हिल्स के लिए विकास और निर्यात की उत्कृष्ट क्षमता वाले उत्पाद के रूप में लाकडोंग हल्दी की पहचान की गई है।

ओडीओपी ने भारतीय नवीन तकनीकी की पहचान करने के लिए प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद के तहत नौ प्रौद्योगिकी मिशनों में से एक अग्नि मिशन के साथ भागीदारी की, जो बड़ी मात्रा में हल्दी के परिवहन के लिए पेलोड ड्रोन (यूएवी) का लाभ उठाकर लाकडोंग हल्दी के संपूर्ण प्रसंस्करण में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है।

पूरा जानकारी लेने के लिए - click URL



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ