पैलानी तहसील क्षेत्र में प्रेक्षक ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा/पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक कर प्रेक्षक ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए भी प्रेरित किया। प्रेक्षक ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों के हालातों को देखा तथा ग्रामीणों से बातचीत कर वहाँ के बारे में जानकारी प्राप्त किया।प्रेक्षक संजीव कुमार के साथ में नायब तहसीलदार कमलेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार, राजस्व निरीक्षक थे। इसके अलावा बाँदा हमीरपुर बॉडर के सिकहुला गांव में बने बेरियर को भी चेक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ