- माननीयों पर जन दबाव की रणनीति बनाने के प्रस्ताव हुए पास
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जिले की नरैनी सुरक्षित विधानसभा सीट के ग्राम बड़ेहा स्योढ़ा में पंचायत भवन के सभागार में एडीआर एवं यूपी इलेक्शन वॉच के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता एवं किसान चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल को संबोधित करते हुए एडीआर के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों को यह लंबे अरसे से ये निर्देश दे रहे हैं कि वे किसी दागी प्रत्याशी को टिकट ना दें। ऐसे कई सुझाव लंबे अरसे से एडीआर व चुनाव आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों से को दे रहा है लेकिन सबके बावजूद राजनैतिक दल दागी प्रत्याशियों को टिकट लादेने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं इसलिए मतदाताओं को भी एकजुट होकर राजगीर के इस कैंसर से निपटना होगा।
चौपाल की अध्यक्षता कर रहे हैं ग्राम प्रधान प्रदीप द्विवेदी, बुद्धि विलास तिवारी, शिव गोविंद, बृजगोपाल, ममता देवी, आशा दीन, अनीश नया प्रस्ताव रखा के सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग के निर्देशों को मानते हुए सभी राजनीतिक दलों को दागी व्यक्तियों को टिकट न देने का संकल्प लेना चाहिए वरना वह दिन दूर नहीं है जब राजनीति में अच्छे और सच्चे व्यक्तियों का चुनाव लड़ना मुश्किल हो जाएगा प्रस्ताव में यह भी कहा गया की अभी जितने चरणों के चुनाव बाकी हैं सभी राजनीतिक दल अभी भी काल परिस्थिति और समय को समझते हुए अगले चरणों के चुनाव में वे किसी दागी व्यक्ति को टिकट ना दें।
उन्होंने कहा की ग्राम बड़ेहा श्योढा मे आज किसान चौपाल मे पारित यह प्रस्ताव सभी राजनैतिक दलो के राष्ट्रीय अध्यक्षो को भेजा जारहा है द्य चौपाल में किसान मेवालाल जुगल किशोर लक्ष्मीकांत आनंद गौतम गोविंद प्रसाद राधा कृष्ण द्विवेदी राजंती राज राज बाबू ने जब प्रस्ताव रखा के अब 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए नारायणी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के जो भी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए उनके गांव आएंगे वह गांव के दो प्रमुख समस्याओं को रजिस्टर में लिख कर उसमें सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवा कर यह प्रस्ताव उन्हें दिखाया जाएगा और जब प्रत्याशी ए लिख कर दे देंगे कि वह विधायक बने तो उनके गांव की समस्या को प्राथमिकता से हल करेंगे तो उनके चुनाव जीतने के बाद गांव में पुणे चौपाल करके जय रजिस्टर माननीय विधायक को दिखाकर उन पर जन दबाव बनाकर हल कराएंगे।
क्योंकि आजादी के 75 साल बाद और देश के लोकतंत्र में विधानसभा चुनाव के 71 साल बाद पहली बार इस गांव के किसान ऐसा जन दवाओं का प्रयोग करने जा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप दुबे जी एडीआर के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य निखिल सक्सेना, गाम पंचायत सचिव रमेश चन्द कुशवाहा, जानहृवी द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अंजली राज रोशनी और सुरेखा ने मतदाताओं को जागरूक करने वाला गीत सुनाया इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ कवि मारकंडे त्रिपाठी का जनता की त्रासदी को रेखांकित करने वाली रचना अनिल शर्मा ने सुनाई जिसे मतदाताओं ने खूब सराहा कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र तिवारी ने तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रदीप द्विवेदी ने की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.