बांदा की तीन फटाफट खबरों को पढ़ें

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

खड़े टैक्ट्रर-ट्राली में टकराने से लोडर में लगी आग

  • चालक की घटना स्थल पर जलकर हुई मौत

तिंदवारी/बांदा। तिंदवारी में खड़े टैक्ट्रर-ट्राली में टकराने से लोडर में लगी आग,चालक की जलकर मौत।बता दें कि हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी गांव का श्रवण कुमार सविता उम्र 30 साल पुत्र मुकेश कुमार सविता बीती सोमवार की देर रात को बबेरू सामान छोड़ने के बाद लोडर लेकर वापस जा रहा था अपने गाँव, तिंदवारी कस्बे के पपरेन्दा रोड़ स्थित धान विक्रय केंद्र विपणन शाखा में धान बेचने के लिए महीनों से खड़े धान भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया, टक्कर लगने से लोडर में आग लग गई।

ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रखवाली कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस दी। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह और कुरसेजा चौकी इंचार्ज केडी त्रिपाठी की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने धू-धू कर जल रहे लोडर की आग को बुझाया। लेकिन तब तक मुकेश की लोडर में ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा के मुताबिक परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पंचनामा भरकर बाँदा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। बॉडी 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।

बजरंगी डेरा में लोडर की टक्कर से 10 वर्षीय बालक हुआ घायल

  • परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के नरायण गांव के मजरा बजरंगी डेरा के झाऊलाल निषाद का 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु गांव के बाहर खेल रहा था तभी एक तेज रफ्तार गति से जा रहे लोडर ने उसको टक्कर मार दी।साथ खेल रहे बच्चों की आवाज सुनकर खेत मे काम कर रहे उसके परिजन व अन्य किसान आ गए जिससे उन लोगों ने टक्कर मारने वाले लोडर व चालक को पकड़ कर जसपुरा पुलिस को जानकारी दिया।वही घायल हिमांशु को परिजन जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहाँ पर प्राथमिक उपचार करवाकर कानपुर ले कर गए।घायल के परिजनों से जानकारी मिलने पर पहुँची जसपुरा पुलिस ने टक्कर मारने वाले लोडर तथा उसके चालक को पकड़ कर थाना लेकर आई हैं।

संदिग्ध अवस्था पर किशोरी की हुई मौत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औदहा गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था पर मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औदहा गांव का है, जहां की रहने वाली पूनम पुत्री नंदकिशोर उम्र 17 वर्ष कि घर में अचानक तबीयत बिगड़ी जैसे ही परिजनों को हालत बिगड़ते देखा तो अपने निजी साधन से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही पूनम देवी को मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों के द्वारा जानकारी दी गई कि, इस की अचानक तबीयत बिगड़ी है। जैसे हम लोगों ने हालत बिगड़ते देखा तो तुरंत अपने निजी साधन से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं डा. धर्मेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया औदहा गांव के कुछ लोग पूनम पुत्री नंदकिशोर उम्र 17 वर्ष को लेकर आए थे, मेरे द्वारा परीक्षण किया गया जिसमें वह मृतक अवस्था में थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ