- कोरोना टीकाकरण और अधिक मतदान के लिए किया प्रेरित
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा राहुल अवस्थी जैविक किसान सदस्य बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में शिवनारायण सिंह जिला कार्यक्रम सचिव भारतीय मानवाधिकार संगठन,मुलायम दुबे, उमंग सिंह(समाजसेवी) के सहयोग से तथा छोटी बड़ोखर ग्राम प्रधान गणेश विश्वकर्मा की उपस्थिति में छोटी बड़ोखर गाँव के लगभग 100 ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया। उक्त कपड़ों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इसके साथ ही बाँदा रोटी बैंक की टीम के द्वारा ग्रामीणों को 75 प्रतिशत मतदान और कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया।उक्त कार्यक्रम अन्य लोगां के अलावा रिज़वान अली(अध्यक्ष), मोहम्मद शमीम(कार्यालय प्रभारी), अब्दुल मुजीब(मीडिया प्रभारी), इरफ़ान खान(कोषाध्यक्ष), आरिफ़ निज़ामी, इरफ़ान खान चाँद, शाहान अली, अलीम अहमद खान, मोहम्मद, अज़हर, मोहम्मद तुफ़ैल, मोहम्मद हामिद, प्रीति शिवहरे, रश्मि शुक्ला पूजा, प्रियंका तिवारी आदि।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.