ब्रजमोहन सिंह बने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

  • राकेश सिंह निर्वाचित हुए महासचिव
  • देर रात जारी हुए अधिवक्ता संघ के परिणाम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय बांदा में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार महत्वपूर्ण अध्यक्ष व महामंत्री पद पर क्षत्रियों का वर्चस्व रहा। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजमोहन सिंह और महामंत्री पद पर राकेश कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है। अध्यक्ष पद पर बृजमोहन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश कुमार दुबे को 86 मतों से पराजित किया। मंगलवार को शाम 4 बजे तक मतदान के बाद एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा यावर हुसैन सहित अन्य  सदस्यों की निगरानी में संघ के सभागार में देर रात तक मतगणना चलती रही। इसके बाद रात में ही नतीजे घोषित किए गए। वर्ष 2022- 23 के लिए हुए इस चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजमोहन सिंह और पूर्व सांसद स्व. रामनाथ दुबे के पुत्र राजेश कुमार दुबे के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में अंततः जीत बृजमोहन सिंह की हुई। 

उन्होंने राजेश कुमार दुबे को 86 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। राजेश कुमार दुबे पिछले चुनाव में भी पराजित हुए थे। इसी तरह महासचिव पद पर राकेश कुमार सिंह ने 494 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप निगम लाला को 69 मतों से हरा दिया। इस पद के लिए भी कांटे का मुकाबला हुआ। महासचिव के पद पर आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इसमें मुकाबला प्रदीप निगम लाला और राकेश कुमार सिंह के बीच हुआ। अन्य पदों में महत्वपूर्ण कोषाध्यक्ष पर गंगा प्रसाद चतुर्वेदी निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 268 वोटों के अंतर से पराजित किया। 

इसी क्रम में वरिष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार लखेरा 486 वोट लेकर निर्वाचित हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रिगंदा सिंह 523 मत हासिल कर विजई हुई। इनके अलावा संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर महिला अधिवक्ता हेमलता और दिनेश कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज की। कई पदों पर पहले ही कुछ निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित चुने जा चुके हैं। नतीजे घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने संकट मोचन मंदिर में जाकर माथा टेका और समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

बताते चलें कि जिला अधिवक्ता संघ में ब्राम्हण व क्षत्रियों के बीच अक्सर मुकाबला होता है, अगर अध्यक्ष क्षत्रिय निर्वाचित हुआ तो महासचिव पद पर ब्राह्मण निर्वाचित होता है। इसी तरह अगर ब्राम्हण अध्यक्ष हुआ तो अध्यक्ष महामंत्री क्षत्रिय होता है। पिछले चुनाव से यह परंपरा टूट गई है। पिछले वर्ष अध्यक्ष एजाज अहमद निर्वाचित हुए थे इस बार दोनों प्रतिष्ठा पूर्व पदो पर क्षत्रियों का दबदबा रहा है।

अधिवक्ता संघ चुनाव में 16 ने खरीदे पर्चे

अधिवक्ता संघ के नामांकन के प्रथम दिन जहां विभिन्न पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे वही अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष दिलदार वर्मा व महासचिव पद पर पूर्व महासचिव मनोज द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। संघ के कई बार अध्यक्ष रहे अमर सिंह राठौर के पर्चा खरीदने से संघ का चुनाव हुआ रोमांचक। अधिवक्ता संघ के चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को सुबह से ही अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर जगह-जगह गुणा भाग व गणित अधिवक्ता लगाते रहे जहां अधिवक्ताओं ने कई गुटों में विभिन्न पदों के लिए 16 परचे खरीदें वही पूर्व अध्यक्ष दिलदार वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।


महासचिव पद पर अधिवक्ता संघ के दो बार रहे महासचिव मनोज द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया इसी प्रकार कनिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी राम नरेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार चंदेल कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गुप्ता वरिष्ठ सदस्य पर अमर बाबू सचदेवा उमेश चंद ने अपना नामांकन दाखिल किया निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल अवस्थी ने बताया कि अभी 10 फरवरी को भी नामांकन 3 बजे तक दाखिल होंगे 11 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच वा नाम वापसी होगी इसके बाद 21 फरवरी को मतदान होगा। बताते चलें कि संघ में इस बार अधिवक्ता मतदाताओं की संख्या 175है अधिवक्ताओं ने नामांकन के पहले दिन से ही जातिगत समीकरण के आधार पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारने की जुगत में लगे हैं वही अधिवक्ता संघ के कई बार अध्यक्ष रहे अमर सिंह राठौर के बुधवार को पर्चा खरीदने से चुनाव रोमांचक होता दिख रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ