चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राजनैतिक दलों ने रोड शो के जरिये दिखाई ताकत


  • भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री ने किया रोड शो
  • सपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी समर्थकों के साथ किया रोड शो

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। चौथे चरण के मतदान का प्रचार सोमवार को सूरज ढलने के साथ ही थम गया। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत कुछेक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पैदल जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई। एक दिन में कई जुलूस निकलने से पूरे शहर में जाम के हालत रहे। लोग घंटों जाम से जूझते रहे। जाम खत्म कराने में पुलिस का पसीना छूट गया। प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं सभी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की। समर्थकों ने जगह-जगह अपने-अपने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। 


बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जुलूस के दौरान रोड शो करते हुए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। सांसद आरके सिंह पटेल समेत जिले के तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी ने विकास और बेहतर कानून व्यवस्था पर वोट मांगे। इस दौरान भाजपा नेता श्याम मोहन धुरिया, पिन्का पाण्डेय, मोहन तिवारी, शिवपूजन गुप्ता, राजकुमार राज आदि मौजूद रहे। इस प्रकार सदर विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मंजुला विवेक सिंह ने समर्थकों के साथ वाहनों के साथ पैदल जुलूस निकाला। जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। 

समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रत्याशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब नई सपा है नई हवा है किसी भी व्यक्ति को गुंडई अराजकता करने का अधिकार नहीं है और न ही किसी को अराजकता करने दी जाएगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव, पालिकाध्यक्ष मोहन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकील अली, कुतैबा जमा खान, ओमनारायण त्रिपाठी, शाहिद बेग चांद, निर्भय सिंह मोंटी, राजन चंदेल आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत ने भी अपना दमखम दिखाया और लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। 

जुलूस में शामिल समर्थकों ने पूरे शहर का पैदल भ्रमण किया। शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए जुलूस जजी चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में खत्म हुआ। यहां संविधान निर्माता का प्रत्याशी ने माला पहनाकर पुष्पांजलि दी। प्रत्याशी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करने और विकास का वायदा किया। कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। कहा लोगों के लिए विकास एवं रोजी-रोटी तथा बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराना ही उनका लक्ष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया है। जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी हनुमानदास राजपूत ने भी जुलूस निकाल कर अपनी ताकत दिखाई।

आदिशक्ति दीक्षित का पूर्व प्रधान ने माला पहनाकर किया स्वागत

  • जनसम्पर्क के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पूर्व महिला प्रधान ने घर-घर जाकर मांगे वोट 

बांदा। सोमवार को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के आखिरी दिन तिंदवारी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित का तारा ग्राम की पूर्व प्रधान गीता देवी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तिन्दवारी  क्षेत्र के तिंदवारी विधानसभा पदार्थपुर,परसोड़ा,चिल्ला,पपरेंदा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया  गांव में पहुंच कर घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा। प्रत्याशी का गांव में  ग्रामीणों ने फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया कांग्रेस की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित ने मतदाताओं से कहा कि जो विकास बांदा में काग्रेस सरकार में हुआ है। वह किसी अन्य सरकारों में नहीं हुआ। 

चाहे बिजली हो व्यवस्था चौड़ी सड़कें आदि काग्रेस सरकार के अलावा किसी अन्य सरकारों ने बांदा के विकास पर ध्यान नहीं दिया है। वही इन गांव में पहुंचते ही मतदाताओं ने हाथों हाथ लेकर फूल माला पहनाकर कांग्रेस की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित का स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान गांव की महिलाओं का पूरा सहयोग मिला। कांग्रेस की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित के साथ तिंदवारी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी सहित गांव के लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान सत्यदेव त्रिपाठी,महिला अध्यक्ष सीमा खान,एनएसयूआई अध्यक्ष शनि पटेल,लक्ष्मी कांत मिश्र,साकेत मिश्र,श्याम लाल कुशवाहा, चेदिया खान,प्रकाश गुप्ता, सुभाष मिश्रा,विनोद पांडेय,गीता देवी यादव,काली चरण साहू आदि तमाम समर्थक उपस्थित रहे।

प्रचार के अंतिम दिन सपा भाजपा और बसपा प्रत्याशी ने झोंकी ताकत

बबेरु/बांदा। बबेरू विधानसभा 233 के भाजपा , सपा व बसपा के ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आज बबेरू कस्बे पर प्रचार के अंतिम दिन सड़कों पर उतर कर रोड शो किया है। और अपने-अपने पार्टी के पक्ष पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील किया है। बबेरू विधानसभा क्षेत्र 233 पर आज बबेरू कस्बे पर चौथे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव, और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामसेवक शुक्ला ने सभी अपने वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ बबेरू कस्बे के मुख्य बाजार सड़कों पर रोड शो करते हुए अपने-अपने पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया है।  

वहीं सपा प्रत्याशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से कहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया, वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामसेवक शुक्ला ने मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से अपील किया है। वही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की भीड़ अधिक रही है, जिससे बबेरू कस्बे पर अलग-अलग चर्चाएं भाजपा प्रत्याशी पर की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ