अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
अवैध शस्त्रों के साथ चार गिरफ्तार
- पत्रकार वार्ता में एसपी ने दी जानकारी
बांदा। गुरुवार को पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बिधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए कानून व्यवस्था मजबूत कर सकुशल चुनाव समपन्न कराने के लिए आंपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है उसी आधार पर लगातार अपराध और अपराधियों मे लगाम लगाई जा रही हैं जिसमें एक महत्वपूर्ण सफलता बाँदा पुलिस के हांथ लगी मुखबिर की सूचना पर बीती रात में थाना तिन्दवारी पुलिस व एसओजी टीम ने बेन्दाघाट में छापेमारी की जहाँ चार अभियुक्तों को धर दबोचा और मौके से भारी मात्रा में अवैध तमंचों, कारतूस व तमंचा बनाने के साजोसामान को बरामद कर चारों अभियुक्तों को बैधानिक कार्यावाही कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हीरालाल पुत्र मैकू राजपूत निवासी कतरावल थाना कोतवाली नगर, राजाराम केवट पुत्र भूरा केवट निवासी भटौली थाना बबेरु,देवलाल केवट पुत्र सूरजपाल निवासी निभौर थाना बबेरु व शिवशंकर पुत्र तिजोला निवासी करौली थाना कोतवाली नगर शामिल हैं। इस छापेमारी मे एसओजी प्रभारी मयंक चन्देल व थानाध्यक्ष तिदंवारी अर्जुन सिंह के साथ लगभग एक दर्जन पुलिस बल मौजूद रहे।
दिव्यांगों ने किया पोस्टल मतदान
बांदा। गुरूवार को दिव्यांगों की पहली वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दे बांदा जनपद में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है इससे पहले जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और चुनाव की तैयारियां पूर्ण करते हुए आज से मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी है। जिसमें सबसे पहले दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई है दिव्यांगों को घर-घर जाकर के प्रशासन वोट डलवा रहा है। बड़ी ही गोपनीय ढंग से प्रशासनिक अधिकारी यह कार्य कर रहे हैं।
तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा क्षेत्र में जसपुरा कस्बे में मतदान करते हुए दिव्यांग नजर आए दिव्यांगों में भी मतदान के पर्व में शामिल होने का बड़ा ही उत्साह देखने को मिला है। वही दिव्यांग कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह सरकार की बहुत ही पहल है जिससे दिव्यांगों को वोट डालने में दिक्कत नहीं होगी वही जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार कमलेश कुमार और बीएलओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
करहुली ने बबेरू को हराकर जीता खिताब, क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
बांदा। गुरूवार आदर्श किसान इंटर कालेज भभुवा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टांस जीतकर करहुली टीम के कैप्टन महेंद्र कुमार ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करते हुए करहुली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रनों का लक्ष्य बबेरु को दिया। दूसरी पारी में बबेरु टीम के कैप्टन अमित प्रधान ने खिलाड़ियों का संयोजन करते हुए लक्ष्य पार करने का प्रयास किया लेकिन कुछ स्लॉग ओवरों में विकेटों का पतन होने के कारण 85 रनों पर सिमट गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार सेना जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पटेल ने विजेता और उपविजेता के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। आयोजक विवेक कुमार गांधी और मनीष पटेल ने बताया विजेता टीम को निर्धारित 21,000 हजार और ट्राफी उपविजेता टीम को निर्धारित 11,000 हजार और ट्राफी दी गई। साथ में मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच बने सुमित बंटा (35 रन) अमित प्रधान (5 विकेट) का भी सम्मान किया गया।
सरदार सेना जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पटेल ने दोनों टीमो को बधाई दी और और बेहतर प्रयास करने के लिए कहा जिससे जिले में ही नहीं देश और प्रदेश में अपने जिले का नाम रोशन कर सकें इन्ही शुभकामनाओ के साथ दोंनो टीमो को विदा किया गया है। कमेंटेटर अटल द्विवेदी, महेश द्विवेदी स्कोरर कनिष्का सिंह, अखिलेश सिंह का भी सम्मान किया गया ।इस दौरान अनुराग पटेल, दयासागर निराला, महेश सिंह, शिवप्रताप सिंह, चंदन सिंह प्रधान, विक्रम सिंह, विपिन सिंह, ओपी, योगेश, सोयब, सोनू, रोहित, अर्जुन (लालबत्ती), शिवम दुबे, गोलू, पंकज, धर्मेंद्र पुनीत अवधेश आशीष, घनश्याम, रामपाल, संजय,सुनीत लाला, के साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कोरोना रिकवरी रेट में चित्रकूट जिला मंडल में अव्वल
- चित्रकूट जनपद का रिकवरी रेट 98.76 फीसदी
- मंडल में रोजाना हो रहीं पाँच हजार से अधिक टेस्टिंग
- स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की मेहनत का नतीजा
बांदा। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की सक्रियता और दिन-रात की मेहनत ने कोरोना संकट से चित्रकूटधाम मंडल को उबारने में काफी सफलता दिलाई है। कोरोना का प्रसार और उसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सजगता का नतीजा है कि मंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 97.96 फीसदी है। इसमें चित्रकूट जिला 98.76 फीसदी रिकवरी रेट के साथ अव्वल है।
पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। इसके साथ ही संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में काफी सुधार हुआ है। अपर निदेशक-स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर ने बताया कि 16 फरवरी तक चित्रकूट जिले में 7804 संक्रमित मिल हैं। इसमें 7707 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। 18 एक्टिव केस हैं। बांदा जनपद 98.09 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर है। यहां 12168 संक्रमितों में से 11936 रिकवर हो चुके हैं। 67 एक्टिव केस हैं। इसी तरह हमीरपुर जनपद का रिकवरी रेट 97.25 फीसदी है। यहां 6091 में से 5924 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 65 एक्टिव केस हैं।
अपर निदेशक ने बताया कि महोबा जिले का रिकवरी रेट 97.24 फीसदी है। यहां 4542 में से 4417 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 37 एक्टिव केस हैं। डा. तोमर ने बताया कि मंडल में टेस्टिंग-ट्रेसिंग पर काफी जोर दिया जा रहा है। चारों जनपद में रोजाना पाँच हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है, क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । लोग दो गज की दूरी, फेस मास्क और हाथ धोने की अपनी दिनचर्या बिल्कुल न बदलें। यह बेहद जरूरी है।
संक्रमण पर नियंत्रण में टीकाकरण की रही अहम भूमिका
संक्रमण पर नियंत्रण पाने में कोविड टीकाकरण की अहम भूमिका रही। कोरोना से निपटने के लिए कोविड गाइडलाइन के साथ लोगों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि बांदा जनपद में 12.76 लाख आबादी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष लक्ष्य से ज्यादा 102 फीसद यानी 13.02 लाख लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें से 10.36 लाख आबादी ने दूसरी डोज लगवा ली है। इसी तरह 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों में 12.06 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 100 फीसदी से ज्यादा यानी 12.07 लाख ने प्रथम डोज लगवा ली है।
शराबी को कई लोगों ने बेरहमी से पीटा- घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
तिंदवारी/बांदा। बुधवार देर रात परसौड़ा गांव निवासी अवध नारायण (40) पुत्र देवीदयाल वर्मा निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था, तभी उसके दिल्ली में काम कर रहे मित्र का फोन आ गया उसे वह जोर-जोर से फ़ोन से ही गाली गलौज करने लगा, तभी मौजूद कुछ लोगों ने ऐसा न करने के लिए मना किया, जिसको लेकर अवध नारायण और उनमें विवाद हो गया।
घायल अवध नारायण ने बताया कि वह शराब के नशे में अपने मित्र को गाली गलौज कर रहा था, तभी अलोपी पुत्र सन्तोष, भोले व राकेश पुत्रगण मुन्नी, कौशल व छोटे पुत्रगण साधू ने यह मान बैठे कि वह उसे गाली दे रहा है। इसी बात पर वह आकर मुझ पर कुल्हाड़ी व डण्डे से जानलेवा हमला कर मरणासन्न अवस्था में दिया। आवाज सुन कर परिजन अवध नारायण को बचाया औऱ पुलिस को सूचना देकर पीएचसी में भर्ती कराया।
हमले में अवध नारायण का पैर कट गया है। पीठ में भी कुल्हाड़ी के निशान हैं। पीएचसी से उसे जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के मुताबिक विवाद में घायल अवध नारायण को जिलाअस्पताल रिफर किया गया है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
मधुमक्खियों ने लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु के ऊपर किया हमला
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव पर गांव के ही महिलाएं और युवतियां एक मंदिर स्थान में बरम बाबा के पास पूजा अर्चना करने के लिए गए थी, तभी बरम बाबा के ऊपर लगी मधुमक्खी को किसी ने पत्थर मार दिया,जिससे मधुमक्खियों ने वहां पर पूजा अर्चना कर रही महिलाएं युवतियां और बच्चों को बुरी तरह से काट लिया। जिससे लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव की रहने वाली मोनी पुत्री कुलदीप सिंह उम्र 18 वर्ष, शालू पुत्री बब्बू सिंह उम्र 19 वर्ष, कोमल पुत्री महेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष, रूबी पुत्री सत्येंद्र उम्र 18 वर्ष, अंशु पुत्र भागीरथ सिंह उम्र 15 वर्ष, सहित काफी लोग मंदिर स्थान बरम बाबा के पास पूजा अर्चना करने गए थे। वहीं पर बरम बाबा के ऊपर पेड़ पर मधुमक्खी लगी थी।
जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा पत्थर मार दिया गया। जिससे मधुमक्खियों ने वहां पर पूजा अर्चना कर रही सभी लोगों को बुरी तरह से काट लिया। जैसे आसपास के लोगों ने देखा तो 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद मोनी व शालू को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया।
अधिवक्ता संघ के चुनाव में तेजी पकड़ रहा प्रचार
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के चुनाव में अपने अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष व महासचिव सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क कर जुटाया जनसमर्थन। तहसील के चाय पान की दुकान में हुई गुलजार चल रहा जलपान का दौड़। अधिवक्ता संघ का चुनाव इन दिनों जोरों पर है अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर कई बार अध्यक्ष रहे अमर सिंह राठौर वह पूर्व अध्यक्ष दिलदार वर्मा के बीच मुकाबला सीधा दिख रहा है। वही महासचिव पद पर दो बार काबिज रहे मनोज द्विवेदी व पूर्व महासचिव संतोष गुप्ता के बीच लड़ाई होती दिख रही है।
वही कोषाध्यक्ष पद पर सुशील गुप्ता व नरेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला होना तय है वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार चंदेल व विपिन कुमार मिश्रा के बीच सीधी टक्कर दिख रही है गुरुवार को सभी पदों के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ जहां चेंबर चेंबर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की वही तहसील के सभी चाय पान की दुकान इन दिनों गुलजार है प्रत्याशियों द्वारा बस्ते बस्ते तरह-तरह की मिठाइयां भेजी जा रही है और अधिवक्ताओं को अपने-अपने पक्ष में लाने का जुगाड़ किया जा रहा है।
बताते चलें कि अधिवक्ताओं की कुल संख्या 175 है। जिसमें ब्राह्मणों की संख्या काफी है लोग जातिगत गुणा भाग लगाकर इस बार चुनाव जीतने में जुटे हुए हैं वही अधिवक्ता संघ सहित अतर्रा डिग्री कॉलेज के राजनीति में दबदबा रखने वाले अमर सिंह राठौर के चुनाव मैदान में आने से बड़े बड़े राजनीतिक दलों के मठाधीश भी चुनाव में पर्दे के पीछे से खेल खेलते दिख रहे हैं मतदान 21 फरवरी को है अधिवक्ताओं के चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.