- जैसे बरसात आने से पहले आदमी बचत के उपाय कर लेता है ऐसे ही आने वाली भयंकर समय से बचत के उपाय खोज करके रखो
- मानसिक टेंशन, परिवार में खींचातानी, कोई भी परेशानी लगी हुई है, जयगुरुदेव नामध्वनि बोलने से आराम मिलेगा
इंदौर (मध्य प्रदेश)। मनुष्य के गलत कर्मों से नाराज कुदरत द्वारा दी जाने वाली कठोर सजा से समय रहते ही आगाह करने वाले, उससे बचने के उपाय भी बताने वाले, इस समय के त्रिकालदर्शी सन्त पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने देपालपुर इंदौर में 10 जनवरी 2022 को दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेम पर प्रसारित सन्देश में बताया कि आगे का समय बड़ा खराब है। हर तरह की परेशानियों, तकलीफों के आने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि कुदरत नाराज हो रही है। लोगों के कर्म बहुत खराब हो रहे हैं। खान-पान, चाल-चलन लोगों का बिगड़ रहा है। प्रकृति के, भगवान के नियम के खिलाफ काम बहुत हो रहा है। सजा मिल जाएगी। इसलिए बचने के लिए जैसे बरसात आने के पहले बचाव का उपाय करते हो ऐसे ही आप भी बचाव के लिए बड़ी होशियारी से समय को निकालो, भजन ध्यान करते रहना, नाम ध्वनि बोलते रहना।
लड़ाई-झगड़ा, टेंशन, कमाई में बरकत नहीं हो रही, जय गुरु देव नाम की ध्वनि बोलने से मिलेगा आराम, फायदा
इस समय पर आपके घरों में तकलीफ है। सतयुग, त्रेता, द्वापर में लोग खुश रहते थे पर अब गृहस्थ खुश नजर नहीं आ रहे है। कुछ न कुछ तकलीफ सबको है। किसी को धन की समस्या, स्वास्थ्य ठीक नहीं, घर में लड़ाई-झगड़ा, बीमारी बराबर बनी रहती है, रुपया-पैसा कमाते है लेकिन बरकत नहीं होती और भी तरह-तरह की तकलीफ है। आप चेलेन्ज करो तो मैं इसी (आये लोगों में से) में से 10-20-50 को बता सकता हूं कि इनके घर में बीमारी बनी रहती है, रुपया पैसा की भी कमी रहती है, लड़ाई-झगड़ा भी होता है।
ऐसा महामंत्र नाम बताऊंगा जिसका जाप करने से कर्म कटेंगे, तकलीफें दूर होंगी
लेकिन सबकी तकलीफें एक जैसी नहीं होती। कर्म भी लोगों के अलग-अलग हैं। किसी के बुरे कर्म ज्यादा इकट्ठा हैं, किसी के कम है। उसी तरह से उसको सजा मिल रही है। प्रेमियों! अभी मैं आपको वह रास्ता, नाम, महामंत्र- ध्वन्यात्मक नाम बताऊंगा। उसका जब आप जाप करोगे तो धीरे-धीरे आपके कर्म कटेंगे और आपकी तकलीफ में आराम मिलेगा।
परिवार वालों, रिश्तेदारों, मित्रों को जयगुरुदेव नाम ध्वनि बुलवाओगे तो धीरे-धीरे कर्म कटेंगे और उनकी बुद्धि होगी सही
लेकिन जो आपके साथ जो घर परिवार, रिश्तेदार, मित्र जुड़े हुए हैं और नाम दान नहीं लिए हैं, उनको कैसे फायदा, आराम मिलेगा? उसके लिए जय गुरु देव नाम की ध्वनि आप बुलवाना। जयगुरुदेव नाम प्रभु, भगवान, परमात्मा का नाम है। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि जब बोलोगे, बुलवाओगे तब तकलीफें धीरे-धीरे खत्म होंगी। बार-बार जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलते रहने से मन चित बुद्धि की जल्दी से सफाई होगी, शरीर भी पवित्र होगा। यह जो अंदर की गंदगी जमा है वह भी साफ होगी क्योंकि यह जगाया हुआ नाम है।
जैसे त्रेता, द्वापर में राम, कृष्ण नाम, कलयुग में सतसाहेब, वाहेगुरु, राधास्वामी नाम था ऐसे ही गुरु महाराज ने लोगों की रक्षा के लिये जयगुरुदेव नाम जगाया
क्योंकि यह जयगुरुदेव जगाया हुआ नाम है। महापुरुष जब आते हैं तब लोगों के फायदे, रक्षा के लिए, अपनी मिशन की पूर्ति के लिए एक नाम जगाते हैं। जैसे त्रेता में राम, द्वापर में कृष्ण, कलयुग में सत साहेब, वाहेगुरु, राधास्वामी नाम जगाया गया था उसी तरह से यह हमारे गुरु महाराज का जगाया हुआ जयगुरुदेव नाम है। इसको बोलने से लोगों को बीमारी, तकलीफ, मुसीबत में राहत मिलती है। आप बोलोगे या किसी को बता दोगे, वो बोलेगा तो उसको राहत मिलेगी, जान-माल की रक्षा होगी, हिफाजत होगी, जय गुरु देव नाम बोलते रहने से।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.