राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत गौरा मंगुवा में मेगा कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पानी संस्थान अयोध्या नें किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस वैक्सीनेशन कैम्प में टीम द्वारा इर्द गिर्द के कुछ गाँवों में भ्रमण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शशिवेंद्र सिंह चंदेल ने समुदाय के लोगो को कोरोना के बारे जानकारी देते हुए कहा की कोरोना का टीका हमारे शरीर में इस बीमारी के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है इसके बाद यदि हमको कोरोना संक्रमण होता है जो शरीर में पैदा हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता इस बीमारी से बचाव करती है इसलिए जिनको टीका लगा होता है उनको या तो करो नाक की बीमारी होती ही नहीं है और अगर होती भी है तो एक मामूली बीमारी होती है परंतु यदि यह बीमारी उन लोगों को होती है।
जिनको टीका नहीं लगा है तो यह एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है टीकाकरण के बाद जब हम किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हमारा शरीर वायरस से लड़ने के लिए तैयार होता है अगर ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाए गे तो महामारी खत्म हो जाएगी सी एच ओ धनंजय त्रिपाठी ने कहा टीके मजबूत सुरक्षा प्रदान करते हैं लेकिन उस सुरक्षा को बनने में समय लगता है यहां पर 15+100 डोजऔर 18+ का डोज 50 डोज़ लगवाया गया। इस वैक्सीनेशन कैम्प में एएनएम विजय लक्ष्मी, सी एच ओ सीमा यादव,सीआरपी गणेश आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.