Siddharthnagar news : छात्रों व अध्यापकों नें मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

राजेश शास्त्री, ब्यूरो चीफ

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील मुख्यालय इटवा स्थित डॉ राममनोहर लोहिया पी0 जी0 कालेज के आध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अष्टभुजा पाण्डेय के अगुवाई में शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता जिसमें डॉ राजन कुमार त्रिपाठी, डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी, डॉ राकेश दूबे मौजूद रहे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। 

यह मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इटवा तहसील होते हुए चौराहे तक गया और पुन: वापस महाविद्यालय पंहुचा । इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा लोगों को अपने मत के मूल्य से भी अवगत कराया गया। मतदाता जागरूकता रैली में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अष्टभुजा पाण्डेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बानाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना परम आवश्यक है। क्योंकि जागरूक मतदाता ही अपने मतों का सही प्रयोग कर सकता है। 

डॉक्टर राजन त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। सम्बोधन के क्रम में डॉक्टर राकेश दूबे ने कहा कि इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर मत देने की अपील की गयी। इस रैली में बीएड के सभी छात्र व छात्राएँ एवं अध्यापक व अध्यापिकाएँ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ