- अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, जिन्दा कारतूस व लाक तोड़ने की चाबी बरामद
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
चिल्ला/बांदा। चित्रकूट जनपद के भरतकूप से अपने 02 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27 फरवरी की रात की थी डम्फर की चोरी। इसके पूर्व भी भरतकूप से कर चुके हैं कई डम्फरों/ट्रकों की चोरी। हरियाणा राज्य के नूहुं जिले में करते थे चोरी किए गये ट्रकों की बिक्री बता दे कि पपरेंदा चौकी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई गिरफ्तारी। हरियाणा का रहने वाले है अभियुक्त और उसके साथी। पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी किए गए डम्फर 14 चक्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब हो कि थाना चिल्ला पुलिस शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पपरेंदा चौकी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि पुलिस को एक डम्फर आता हुआ दिखाई पड़ा रोककर पूछताछ की गई तो ट्रक का ड्राइवर सकपका गया तथा ट्रक से उतर कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को संदिग्ध मानकर हिरासत में ले लिया तथा कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसका नाम उस्मान पुत्र नवी खान नि0 फर्दारी थाना पुन्हाना जनपद नूहूं मेवात हरियाणा है। उसने यह डम्फर अपने अन्य दो साथियों उजैर नि0 नूहूं मेवात हरियाणा तथा मन्नान नि0 नूहूं हरियाणा के साथ मिलकर यह डम्फर भरतकूप जनपद चित्रकूट से चुराया है तथा उसे बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था।
उसने बताया कि उसने अपने साथियों की मदद् से इसके पूर्व भी ट्रकों औऱ डम्फरों की चोरी की है तथा उन्हे ले जाकर हरियाणा में 03 से 04 लाख में बेचता था। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद् तमंचा, जिन्दा कारतूस व लॉक तोड़ने की चाबी,एक अदद् मोबाइल फोन व 4200 रुपये नकद बरामद हुआ हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना प्रभारी चिल्ला नरेन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह,कां0 निशार अहमद,राहुल कुमार तथा शिवकुमार थे।
महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारों गूंजे शिवालय https://t.co/liF90FD1lx pic.twitter.com/SFGWkooKcC
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) March 1, 2022
बारा पुल के यमुना नदी में चौथे दिन निकला ट्रक
पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के बारा घाट की युमना नदी के ऊपर बने पीपे के पुल में शुक्रवार की देर रात को या शनिवार की सुबह को धान से लदा हुआ एक ट्रक गिर गया था।जिसमें से शनिवार को ही निकल रहे राहगीरों से जानकारी मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना प्रभारी एवं जाफरगंज थाना प्रभारी ने स्थनीय गोताखोरों की मदद से उसी दिन निकाल गया था। जिसकी पहचान दूसरे दिन ट्रक के खलासी साजिद लाल दरवाजा अमेठी फरुखाबाद के रूप हुई थी। शनिवार को ही लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी आ गई थी।
दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल को खुलवाकर नदी में कूदे जिससे ट्रक नम्बर का पता किया जिससे ट्रक के मालिक का पता चला। जो मनोज गर्ग के नाम पर था। उससे बात करने पर पता चला कि ट्रक में चालक और खालसी थे। जो कि जनपद के अतर्रा से धान भरकर गाजियाबाद जा रहे थे। तीसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने चालक को भी ट्रक से निकाला। जिसका नाम शकील पुत्र समीम था। आज मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन व जेसीबी की मदद से नदी में डूबे हुए ट्रक को निकाला। मौके पर जसपुरा थाना राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ चारों दिन मौजूद रहे।
दो पक्षों में हुई जमकर हुई मारपीट, एसपी कार्यालय में पहुंचा मामला
तिन्दवारी/बांदा। तिंदवारी कस्बे के गांधीनगर में दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है एक पक्ष थाने से संतुष्ट ना होने पर पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जहां पर लगाई न्याय की गुहार आपको बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी कस्बे के अंतर्गत का है। जहां के रहने वाली सुनीता सहित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 फरवरी शुक्रवार को करीब 3 बजे पड़ोस के ही लोगों ने बताया कि तुम्हारा पति रामकिशोर विष्णु बाबा के खेत के पास बेहोशी लहूलुहान पड़ा है। इतना सुनकर अपने उसको बैठी और मौके पर जाकर देखा तो रामकिशोर की हालत बहुत ही गंभीर थे जब पीड़िता ने 112 नंबर पुलिस को फोन किया तभी पीड़िता के पास पुलिस आई तो रामकिशोर की हालत गंभीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया घायल रामकिशोर को 36 घंटे बाद होश आया तो मुंह में लगातार खून आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.