भारत विकास परिषद का 56वां नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न


लईक अहमद अंसारी की रिपोर्ट

बाराँ। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा बारां का लगातार 56 वा नेत्र चिकित्सा शिविर खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया शिविर प्रभारी कमलेश जैन ने बताया कि यह शिविर परिषद सदस्य प्रदीप जी शर्मा ने अपने माता पिताजी की स्मृति में लगाया परिषद सदस्य ओम प्रकाश खत्री हितेश बत्रा के अनुसार 239 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं ऑपरेशन हेतु 55 मरीजों का चयन किया गया परिषद के चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी रमाकांत गुप्ता अशोक गोयल के अनुसार अगला शिविर अप्रैल माह में लगाया जाएगा।

इस शिविर में जिन रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयन हुआ है उन्हें परिषद द्वारा बस में बैठा कर कोटा ले जाया जाएगा एवं उसके पश्चात ऑपरेशन करने के पश्चात बारां वापस लाकर छोड़ा जाएगा साथ ही समस्त ऑपरेशन किए हुए मरीजों को निशुल्क चश्मा भी वितरित किए जाएंगे इस अवसर पर भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष राजेंद्र डंग नरेंद्र गोयल गिर्राज माहेश्वरी जयप्रकाश विजय दिनेश गर्ग अंबिका प्रकाश शर्मा  आदि सदस्य मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ