Love Affair News : हत्या अपहरण के मामले में नामजद आरोपियों को बचाने की फिराक में खाकी


  • कहीं पैरवी के लिए छूट तो नहीं !
  • दो फरार बांकी गिरफ्तार !
  • आधे अधूरे खुलासे से खाकी की कार्यशैली सवालों के घेरे में 
  • षड्यंत्रकारी असली गुनहगार सलाखों से दूर
  • कानूनी मदद व पैरवी के लिए कहीं महाराज ने तो नहीं दी छूट 
  • कानूनी गिरफ्त से दूर गांव में खुलेआम छुट्टा  घूमते देखे गए प्रेमिका के परिजन अशोक, प्रकाश 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र की घटना भकन्दा निवासी अनिल की प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिवारी जनों ने अपहरण के बाद हत्या को अंजाम देने के आरोप में मृतक अनिल के पिता अर्जुन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वायरल हो रहा है ऑडियो प्रेम प्रसंग साक्ष्य आधार काफी किरकिरी होने के बाद स्थानी पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन खा पी के आधे अधूरे खिलासे से क्षेत्र में चर्चा आम है कि खाकी के रहमो करम पर नामजद आरोपी प्रेमिका के परिजन पिता व दादा को कानूनी मदद व पैरवी के लिए ढील तो नहीं दी गई।

यदि ऐसा नहीं है तो आखिर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर सफलता दो आरोपियों की फरारी से खेला होने की बू आ रही है। चर्चा है कि इज्जत व झूठी आन बान शान के चलते घटना को अंजाम देने में षड्यंत्र कारी फरार आरोपी ही विलेन के किरदार में मुख्य भूमिका अदा करनें में आगे रहे। उधर शागिर्दों में सुगबुगाहट इस बात की भी तेज है कि बिना पुलिस के हाथ आए ही कानूनी दांव पेंच का उपयोग कर  कोर्ट में सरेंडर की फिराक में भी आरोपी इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं जिससे गले खाकी के गले की फांस निकल भी  जाए और आरोपियों की चाल कानूनी,पैरवी, राहत भी मिल जाए ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ