संगीनों के साये में चली मतगणना


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बाँदा। शहर के तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलटों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद जनपद की चारों विधानसभाओं की मतगणना का काम 14-14 टेबलों पर शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कायम रही। मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी की तलाशी लेकर ही अंदर जाने दिया गया। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व प्रेक्षकगण मौजूद रहे। 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल का पूरे समय स्थिति का जायजा लेते रहे। देर शाम मतगणना पूरी हुई और प्रेक्षकों द्वारा जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मतगणना स्थल पर पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रही। इसके अलावा केंद्रीय पुलिस बल भी सुरक्षा में तैनात रहा। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से आधा दर्जन क्षेत्राधिकारी, 24 इंस्पेक्टर व बड़ी मात्रा में पुलिस बल को लगाया गया था। इसके अलावा मंडी स्थल से कालूकुआं की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से यातायात के लिए प्रतिबंधित रखा गया। लोगों की सुविधा के लिए बाइपास के माध्यम से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ