महाराष्ट्र विद्युत वितरण विभाग की दादागिरी


आदिल असगर कुरेशी

महाराष्ट्र। जिला पालघर के विरार (ईस्ट) में विद्युत विभाग की दादागिरी और घुस खोरी का मामला प्रकाश में आया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विरार (ईस्ट) के गोपचर पड़ा इलाके में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी नजर आ रही है, जो लोग चोरी की लाइट विद्युत अधिकारी को घुस दे कर चला रहे है उन पर कोई कार्यवाही नहीं, परन्तु जो मीटर का उपयोग करते है,उनको बिना बताएं अंतिम दिनांक से पूर्व ही अवैध रूप से मीटर उतरने का कार्य हो रहा है, गोपचार पड़ा इलाके में अधिकतर लोग लाइट का उपयोग विद्युत अधिकारियों की मिली भगत से चोरी से करते हैं, इस संदर्भ में जब इस इलाके के बिल्डर के कार्यालय से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं मिला, जगह पर कार्यालय का एक वॉच मेन बाबू भाई मिला जिस से बात की वोह भी गाली गालोच करने लगा और बहुत घमंड से बात करने लगा, ओर बोलने लगा कि हम सब ये मिलजुल कर काम करते है।

आपको बताते चले कि इस इलाके में अधिकतर बिल्डिंग एक ही बिल्डर की है, अंतिम दिनांक से पूर्व विद्युत काटना का या रहिवासियो को परेशान करना कहा का कानून है,एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि इस इलाके में ऐसे ही दादा गिरी चलती है,कोई बोलने वाला नहीं है,एक प्राइवेट लाइट रिपेयर करने वाला भी इस काम में शामिल है,जो विद्युत अधिकारी और चोरी कि लाइट का उपयोग करने वाले के बीच दलाली का काम करता है, विद्युत विभाग के जो उच्च अधिकारी है वोह इस और ध्यान दें, अन्यथा महाराष्ट्र विद्युत विभाग और घाटे में चले जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ