बांदा की सात संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

महिलाओं को दिया गया सिलाई आदि का प्रशिक्षण

बांदा। सामाजिक संस्था सामाजिक निदान मां मंदाकिनी कौशल विकास फाउंडेशन के अंतर्गत महिलाओं को 10 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने बल्ब,मोमबत्ती,पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, डांस  इद्यादि  की कुशल ट्रेनरों द्वारा आज कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों प्रमाण पत्र वितरित किये गये। बता दें कि विकास खण्ड कमासिन के ग्राम पंचायत मुसींवा में भारत सरकार द्वारा महिलाओं को स्वाबलंबन एवं सशक्त व स्वरोजगार हेतु सामाजिक निदान कौशल विकास  योजना की मुहीम चलाई जा रही है जिसका 10 दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाडी केंद्र मुसींवा में कुशल ट्रेनरों द्वारा महिलाओं को बल्ब,मोमबत्ती, पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, डांस इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका आज समापन के दौरान संस्था के अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उमानन्द सिंह, डा.रजनीश श्रीवास्तव महेश कुमार कंप्यूटर आपरेटर,अतुल सिंह गौर पूर्व प्रधान तिलौसा, गोरेलाल यादव,जीवन लाल, उमेश कुमार, ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान भारी मात्रा में संस्था की महिलाओं ने भाग लिया। और प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


युक्रेन में फंसे भारतीयो की वापसी के लिए भाकियू का प्रदर्शन

  • डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

बांदा। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक व छात्र-छात्राओं से हो रहे दुर्व्यवहार व उन्हें सकुशल भारत सरकार वापसी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के चित्रकूट धाम मंडल प्रवक्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाद प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा है। इसके अलावा उन्होंने धान खरीद केंद्रों में धांधली का आरोप भी लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय आपदा में अवसर तलाश किया जा रहा है। जो हवाई जहाज का टिकट 25000 का मिलता था,इस समय छात्र छात्राओं से 50000 वसूल किए जा रहे हैं। हम पहले ही निजीकरण का विरोध करते रहे हैं। निजीकरण के कारण ही आज आपदा में अवसर ढूंढा जा रहा है,अगर यह सिस्टम बंद नहीं हुआ तो इसके परिणाम घातक होंगे।

जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के कारण अनेक भारतीय जिनमें छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हैं फंसे हुए हैं। इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए भारतीय किसान यूनियन प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है इसलिए इन फंसे हुए भारतीयों और छात्र-छात्राओं की सकुशल वतन वापसी का समुचित प्रबंध भारत सरकार द्वारा किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन को तमाम फंसे हुए भारतीय एवं छात्र छात्राओं की तरफ से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके साथ नजदीकी देशों की सीमा पर अशोभनीय दुर्व्यवहार किया जा रहा है। 

भारतीय किसान यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है और भारत सरकार से मांग करती है कि तत्काल उनकी वापसी के लिए प्रयास करें। यूनियन के प्रवक्ता बलराम तिवारी ने कहा कि धान खरीद केंद्रों में इस समय बड़ी धांधली की जा रही है हालांकि प्रशासन द्वारा धान खरीद के लिए 7 दिन और बढ़ा दिए गए हैं। अभी खुरहण्ड मंडी की बात करें तो वहां 30000 कुंतल धान पड़ा हुआ है जिसकी अभी तक खरीद नहीं हुई है। उन्होंने धान खरीद में हो रही धांधली पर अंकुश लगाने की मांग की है।


हिन्दू महासंघ ने धूमधाम से मनाया प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिवस

  • आजादी के नायक शहीद चन्द्रशेखर को भी किया याद

बांदा। अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ जिला प्रभारी राजाबाजपेयी एवं जिला महामन्त्री सुशांत पंसारे नेतृत्व में अन्तराष्टीय हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार का जन्मदिन बहुत हर्षाउल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए हिंदुत्व की मजबूती के लिए समर्पित भाव से सदैव काम करनें का संकल्प लिया। इसके अलावा आजादी के नायक स्वं चन्द्र शेखर के बलिदान दिवस पर उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष और बलिदान की चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी दीपक आर्य ने बताया की शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की फांसी रुकवाने के लिए चंद्रशेखर आजाद जी इलाहाबाद में तथाकथित बींबीं जवाहरलाल नेहरू जी से मिलने गए और उन से निवेदन किया कि गांधी से कहिए तो वह ब्रिटिश हुकूमत से बात करके भगत सिंह की फांसी रुकवायें अनिल ने चंद्रशेखर जी को आश्वासन दिया कि मैं प्रयास करूंगा आप मुझसे बाहर पार्क में मिले यहां बातचीत करना सही नहीं है।

उनकी बात मान कर चंद्रशेखर पार्क में जाकर नेहरू का इन्तजार कर  रहे थे तभी अंग्रेजों ने उन्हे चारो तरफ से घेरकर उनपर हमला कर दिया उन्होनें अंतिम समय तक संघर्ष किया और जब उनके पास एक गोली बची यह कहते हुए की मेरे जीते मुझको मेरे दुश्मन मेरे शरीर को छू ही सकते उन्होंने वह नहीं बोली अपने सर में दाग ली  और अपनी जीवन लीला समाप्त कर के वतन के लिए शहीद हुए ऐसे वीर को हम सभी कोटि कोटि प्रणाम और वंदन करते हैं और उनके द्वारा दिखाए गए संघर्ष और वीरता को आदर्श मानकर जीवन भर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में जिला संयोजक विनय गुप्ता जिला मंत्री ठाकुर अमर सिंह जिला उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास नगर उपाध्यक्ष गोविन्दा बाल्मीक सहित समस्त प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहें।


क्षेत्रानुकूल एवं जलवायु आधारित शोध कार्या पर विशेष बल दिया जायेः कुलपति

  • शोध कार्यों का कुलपति ने किया निरीक्षण

बांदा। शोध कार्या के माध्यम से हम क्षेत्रानुकूल तकनिकियां विकसित कर सकते है। वैज्ञानिक बुन्देलखण्ड आधारित, क्षेत्रानुकूल जलवायु अनुरूप फसलो का चुनाव कर आधुनिक शोध मे समाहित करे। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको द्वारा उच्च कोटि के शोध कार्य संपादित किये जा रहे है। हमे शोध के और घटको को शामिल कर इसे और आधुनिक करने के बारे मे सोचना होगा। विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे शोध कार्य बुन्देलखण्ड की दशा और दिशा बदल सकते है। दलहनी फसलो के शोध पर सभी परियोजनाएं अच्छा कार्य कर रही ह,ै अन्य परियोजनाओ को विश्वविद्यालय मे लाने के लिये हमे और प्रयास करने की आवश्यकता है। यह बाते बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डॉ0 नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विश्वद्यिलय के शोध प्रक्षेत्र एवं सम्पादित हो रहे कार्या के निरीक्षण के दौरान कही । 

विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शोध प्रक्षेत्रों पर सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स आन ड्राईलैण्ड एग्रीकल्चर परियोजना के तहत् लगाई गई मसूर, चना, अलसी, अरहर, के आनुवांशिक सुधार पर आधारित परीक्षणों का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ इस परियोजना में फसल प्रणाली, संतुलित उर्वरक प्रयोग आदि पर आधारित परीक्षणों एवं अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबन्धन तथा चारा शोध परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मा0 कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के सम्बन्धित वैज्ञानिकों को अनेक तकनीकी सुझाव भी दिये गये तथा बुन्देलखण्ड़ के कृषि जलवायु एवं सामाजिक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुये शोध योजना बनाने का निर्देश दिये गये। उन्होनें प्रमुख दलहनी तिलहनी तथा धान्य फसलों को बुन्देलखण्ड के जलवायु के अनुरूप अथवा सिमित सिचाई के अंतर्गत शोध परीक्षण करने पर बल दिया। 

फसल सुधार कार्यक्रम के तहत् अलसी, चना व मसूर फसलों में रोग, सूखा एवं ताप सहिष्णुता के उद्देश्य से लगाये गये प्रभेद/जननद्रव्य मूल्यांकन परीक्षण को बारीकी से निरीक्षण करते हुये कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को कई दिशा निर्देश दिये। परीक्षणों एवं प्रायोगिक फसलों के उचित प्रबन्धन को देखकर मा0 कुलपति जी ने संतोष व्यक्त किया तथा प्रक्षेत्र को अधिक आकर्षक एवं अवलोकनीय बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 जी0एस0 पवांर, डा0 अखिलेश मिश्रा निदेशक शोध, डा0 मुकुल कुमार अधिष्ठाता (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम), और विभिन्न विभागों के प्राध्यापक डा0 धर्मेन्द्र कुमार, डा0 दिनेश साह, डा0 राकेश पाण्डेय,  डा0 आनन्द कुमार चौबे, डा0 अखिलेश कुमार सिंह, डा0 अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।


संकल्प यज्ञ समारोह कार्यक्रम का आयोजन

बांदा। सोमवार को संकल्प यज्ञ समारोह के तीसरे दिन ग्राम पंचायत कोलावल रायपुर में क्षेत्रिय जन सहयोग व विद्याधाम समिति के मंत्री राजाभैया सहित अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के संयुक्त मार्गदर्शन में आज संकल्प यज्ञ समारोह की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुहम्मद अयाज खान ने भजन प्रस्तुत कर सबका मनमोहा तत्पश्चात कृषि जगत के पुरोधा प्रेम सिंह व सर्प दंश से तीन हज़ार लोगों को जीवन देने वाले बदौसा के साबिर चौहान सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया  इस अवसर पर अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान चित्रकूट से गोपाल संगीताचार्य लल्लुराम शुक्ल विद्याधाम समिति के मंत्री राजाभैया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन 

बाँदा। सोमवार को मंडलीय कार्यालय बांदा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदर इकाई का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राजेश राज को सदर अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महामंत्री राहत खान एवं बांदा जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता मौजूद रहे। सदर अध्यक्ष ने अपनी टीम में उपाध्यक्ष संजय दीक्षित उपाध्यक्ष नईम खान, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष दीपू सोनी, महामंत्री अरविंद गुप्ता, संयुक्त मंत्री फ़िरदौस ख़ान, मंत्री ममता शर्मा को प्रमुख रूप से शामिल किया, साथ ही राजकुमार गुप्ता, बृजेश कुमार सोनी, गुड्डन खान, माजिद सिद्दीकी एवं खलील खान को सम्मानित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया। यहां मौजूद मंडल महामंत्री राहत खान एवं जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि बांदा सदर की नई टीम उत्साह एवं लगन से कार्य करेगी और अपने मंडल में नाम रोशन करेगी।

अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक कर खाली पड़े वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्यों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी ने मनोनीत सदस्यों को दी बधाई। शपथ ग्रहण समारोह पर हुई गहन चर्चा। अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी के वरिष्ठ व कनिष्ठ खाली पड़े तीन तीन सदस्यों को मनोनीत किए जाने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने चर्चा की जिस पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य पर अधिवक्ता साधरी प्रसाद वर्मा, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अजय यादव वा कनिष्ठ सदस्य के 3 पदों पर अभिषेक द्विवेदी राघवेंद्र गुप्ता अमित कुमार प्रजापति को मनोनीत किया गया।

मनोनीत सदस्यों को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने बधाई दी अधिवक्ता संघ के निर्वाचित अध्यक्ष राठौर वा महासचिव मनोज द्विवेदी ने नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करके रणनीति बनाई जिस पर जल्द से जल्द कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कराए जाने की बात कही बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर ,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सूरज बाजपेई संतोष द्विवेदी राम नरेश यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ