बांदा की टॉप पांच खबरों को पढ़ें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मेगा लोक अदालत में 32173 वादों का हुआ निस्तारण

  • अर्थदण्ड के रूप में वसूले गए 2003000 रूपये

बांदा। जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 32173 वाद निस्तारित किए गए। जिसमें कुल 2003000 रुपए अर्थदंड के रूप में आरोपित किए गए। इसी प्रकार से मोटर दुर्घटना वादों के निस्तारण में 13928000 रुपए आरोपित किए गए। इस तरह कुल 32215 व्यक्ति लाभांवित हुए। जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने लोक अदालत का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके बाद लोक अदालत की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें जिला जज द्वारा 22 वाद सुलह-समझौते के माध्यम से 8 हजार रुपए अर्थदंड के साथ निस्तारित किए। इसी प्रकार से परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नीरज कुमार द्वारा 88 वाद निस्तारित करते हुए उन्हें न्यायालय से विदा किया गया। 

न्यायिक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने 42 वाद मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा निस्तारित किए गए तथा 13928000 रुपए बीमा कंपनियों से पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। इसी क्रम में न्यायिक अधिकारी मो. अशरफ द्वारा 1, मोहम्मद कमरुज्जमा खान द्वारा 19, अनु सक्सेना द्वारा 2, नुपुर द्वारा एक, ऋषि कुमार द्वारा 73 वाद निस्तारित किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक 686 मामले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंदु प्रकाश गुप्ता द्वारा निस्तारित किए गए तथा 162600 रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया। इसी प्रकार से अन्य न्यायिक अधिकारियों में नदीम अनवर द्वारा 46 वाद उत्तराधिकार से संबंधित 11, दीवानी वाद 2 व लघु आपराधिक वाद 33 निस्तारित करते हुए 22331168 रुपए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किए गए। 7500 रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया। 

न्यायिक अधिकारी प्रेम बहादुर रेलवे द्वारा 121 वाद, गरिमा सिंह द्वारा 232 वाद, सुश्री सौम्या मिश्रा द्वारा 58 वाद, सुश्री शालिनी द्वारा 32 वाद, सुश्री मनीषा साहू द्वारा 32 वाद, सुश्री कंचन द्वारा 52, नितिन सिंह अतर्रा द्वारा 69 वाद, सौरभ आनंद बबेरू द्वारा 37 वाद व न्यायिक अधिकारी रामकिशोर तिवारी द्वारा 20 वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। इसी प्रकार से राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 30185 वाद निस्तारित किए गए। केन कैनाल के 8 वाद निस्तारित किए गए। इसी प्रकार से बैंक द्वारा कुल 289 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 45522840 रुपए पक्षकारों द्वारा वसूल किए गए। 

बीएसएनएल के 47 वाद निस्तारित करते हुए 108076 रुपए वसूल किए गए। लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में कमलेश दुबे अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, ब्रजमोहन सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, राजीव निगम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल मिलाकर 60384 वाद निस्तारण के लिए नियत किए गए थे।

भाजपा सरकार बनने पर युवक को देनी पड़ी अपनी मोटर साईकिल

  • सोशल मीडिया में वायरल हो रही स्टाम्प पेपर में लगी शर्त

बांदा। जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अजीब शर्त लगाने का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें दो दोस्तों ने आपस में स्टांप पेपर पर शर्त लगाई यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो मैं मोटरसाइकिल तुम्हें दे दूंगा और दूसरे ने कहा कि मैं तुम्हें सपा सरकार बनने पर अपनी टेंपो नाम देख कर दूंगा। अब हुआ वही कि भाजपा की सरकार बन गई प्रदेश में तो पहले दोस्त को दूसरे दोस्त के नाम मोटरसाइकिल शर्त के अनुसार देनी पड़ गई। इसकी चर्चा बहुत जोरों पर है इसका लिखा पढ़ी का शाम पेपर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम बसहरी निवासी बिलौटा सैनी टेंपो चलाते हैं। उनके पड़ोसी अवधेश कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक सामान की फेरी लगाते हैं दोनों ने बीती 6 फरवरी को चुनाव में हार-जीत को लेकर शर्त लगा ली थी शर्त हारने पर एक दोस्त ने दूसरे को अपनी मोटरसाइकिल तो वही दूसरे ने अपना टेंपो देने की बात कही थी। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों दोस्तों ने सिर्फ हाथ मिलाकर यह शर्त नहीं लगाई बल्कि 100 रुपए के स्टांप पेपर पर  लिखित में शर्त लगाई थी। रिजल्ट आने के बाद हारे हुए दोस्त ने शर्त के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल दूसरे को दे दी।


हादसे के बाद भी नहीं खुल रही पुलिस की आखें

  • रोड किनारे खड़े करवाए हैं आवरलोड ट्रक
तिंदवारी/बांदा। ग़लत पार्किंग से बाँदा के बड़ोखर खुर्द के गांव जमनीपुरवा में बाँदा-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार के टकरा जाने से हुए हादसे में पांच लोगों की जान गवाने के बाद जब पुलिस नही सीख ले रही है, तो आम आदमी की क्या बात करें? लगातार आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाने के साक्षी बन रहे पुलिस पर भी कोई असर नही पड़ रहा है। तिंदवारी पुलिस ने पकड़े गए ओवरलोड आधा दर्जन ट्रकों को नेशनल हाईवे पर थाने के सामने गलत जगह पर खड़ा करा दिया है। 26 फरवरी को आरटीओ, खनिज और पुलिस प्रशासन ने आधा दर्जन ओवरलोड ट्रक पकड़े थे, जिन पर सीजर की कार्यवाही के बाद सभी आधा दर्जन ट्रकों को थाने के सामने मुख्य बाजार में नेशनल हाईवे पर किनारे-किनारे खड़ा करा दिया है। 


जबकि हमेशा पकड़े गए ट्रक कुरसेजा चौकी में खाली पड़े मैदान में खड़े कराए जाते थे। एक पखवाड़े से खड़े ट्रकों से जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है, साथ ही कोई बड़े हादसे का भी डर भी बना रहता है। गलत पार्किंग में खड़े यह ट्रक कब शिकार का सबब बन जाय कहा नही जा सकता। आम आदमी के लिए तो कानून बने हैं, लेकिन पुलिस पर गलत पार्किंग के लिए कौन कार्यवाही करें? फिलहाल शायद पुलिस को किसी दुर्घटना का इंतजार है। शनिवार को हुई पीस कमेटी की मीटिंग में भी थाने के सामने खड़े ट्रकों को लेकर यह सवाल उठाया गया लेकिन अब तो पीस कमेटी भी कोरम पूरा करने और फ़ोटो खिंचवाने के लिए होती हैं।

तमंचा के साथ वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

बांदा। सोशल मीडिया पर युवक ने तमंचा के साथ अपना वीडियो वायरल किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शहर के मर्दन नाका निवासी उस्मान राइन पुत्र नशीरा राइन
ने तमंचा हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कोतवाली प्रभारी राजेद्र सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिया। 


कोतवाली प्रभारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल सिंह थाना कोतवाली नगर, जगदीश प्रसाद व राजेश कुमार यादव मौजूद रहे।

धूम्रपान स्मोकिंग तम्बाकू से होता है मूत्र मार्ग में कैंसरः डा. एस त्रिपाठी 

  • अलीगंज स्थित नर्सिंग होंम में हुआ आयोजन
बांदा। शहर के जाने माने अलीगंज स्थित एक नर्सिंग होम में रविवार की सुबह निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुर्दा एवम मूत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर एस त्रिपाठी ने लगभ एक सैकड़ा मरीजों का निशुल्क उपचार किया। इन मरीजों में मूत्र रोग, गुर्दा रोग और मूत्र मार्ग में कैंसर के मरीज शामिल थे जिन मरीजों को शुरुआती दौर की बीमारी थी उन्हें दवाई दे दी गई और जो अति गम्भीर मरीज थे उन्हें जांज कराकर ऑपरेशन की सलाह दी गई है।


पेशाब की थैली और नली में पथरी और कैंसर होने की वजह के सवाल पर डाक्टर त्रिपाठी ने बताया कि पानी कम पीना और खानपान अनियमित होने से पेशाब की थैली और नली में पथरी हो जाती है, किसी किसी को गठिया की या अन्य बीमारियों की वजह भी पथरी हो जाती है, मूत्र मार्ग के कैंसर के सवाल पर श्री त्रिपाठी का कहना है कि धूम्रपान स्मोकीं तम्बाकू आदि के सेवन से मूत्र मार्ग में कैंसर होता है। प्रोस्टेट के बारे में बताते हुए कहा कि उम्र के साथ-साथ पेशाब ग्रन्थि बढ़ जाती है ये बीमारी 45 से अधिक उम्र के लोगों को अधिक होने की सम्भवना होती है। इस शिविर में डाक्टर अकील, असगरी, बुशरा, आदि ने सहयोग किया दवा वितरण में राघवेंद्र लिंकन फार्मा, रिजवान यूनाइटेड बायोटेक, पारुल चौहान मार्क लेबोरेटरीज, का योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ