बांदा की नौ संक्षिप्त खबरों को पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

नगर पंचायत वरिष्ठ लेखाधिकारी पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

  • तिंदवारी नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखाधिकारी पर सफाई कर्मचारी ने दर्ज कराया मुकदमा

तिंदवारी/बांदा। तिंदवारी नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखाधिकारी पर छेड़छाड़ सहित एससीएसटी एक्ट आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना एक माह पहले की बताई गई है। पंचायत की महिला सफाई कर्मी की अर्जी पर अदालत ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था।महिला कर्मी ने तहरीर दी कि वरिष्ठ लेखाधिकारी राजनारायण सिंह ने 27 जनवरी 2022 को दोपहर पंचायत कार्यालय में उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी दी। महिला के मुताबिक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

इस पर उसने अदालत में 156 (3) के तहत अर्जी दी।अदालत ने सुनवाई के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर लेखाधिकारी के विरुद्ध धारा 354, 323, 504, 506 व 3/2/5 (ए) एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। क्षेत्राधिकारी सदर इसकी जांच करेंगे।उधर, आरोपी लेखाधिकारी का कहना है कि ईओ ने महिला कर्मी द्वारा काम न किए जाने पर नोटिस दी थी। उसी खुन्नस में उसने 27 जनवरी को कार्यालय में हंगामा किया। लगाए गए आरोप गलत हैं।

सुसाइड नोट लिखकर विधवा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव पर एक 24 वर्षीय विधवा महिला अपने घर में रस्सी के सहारे से अटारीदार घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं, वही विवाहिता महिला के माता पिता ने हत्या व घर के जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं मृतक महिला के मोबाइल के कवर पर सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें इस घटना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव का है, जहां रहने वाले जगदीश की पुत्री पूनम देवी उम्र करीब 24 वर्ष सुने घर पर रस्सी के सहारे से अटारी दार घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से निकाल कर जांच शुरू कर दिया है। 

वहीं मृतक पूनम देवी के पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ है, जिसके मोबाइल कवर पर एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है, जिसमें पड़ोस के ही रहने वाले रविंद्र गौतम का जिक्र कई बार किया है, उधर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। उधर मृतका के पिता जगदीश व माता शिवकुमारी के द्वारा बताया गया की मेरी बेटी पूनम के पति अरविंद की एक्सीडेंट मे मौत 4 साल पहले हो गई थी, तब से वह हमारे साथ ही रह रही थी, गुरुवार को मैं खेत चला गया था। जब घर आया तो लड़की को ढूंढता रहा नहीं मिली, उसके बाद जब अटारी पर गया, हमारी लड़की फांसी के फंदे पर लटकी थी। लेकिन यह आत्महत्या नहीं है इसकी हत्या की गई है हत्या करने के बाद घर के जेवरात भी ले गए हैं। 

वहीं समाजसेवी पीसी पटेल के द्वारा बताया गया प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का लग रहा है, यह लड़की हमारे गांव के अरविंद पटेल के साथ विवाह हुआ था 4 साल पहले अरविंद पटेल की एक्सीडेंट से मौत हो गई थी, उसके बाद यह अपने मायके पर रह रही थी। जिसने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, इसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो पुलिस ने अपने पास रखा है।उधर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया के साथी गांव पर एक पूनम देवी नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के कुकुवाखास गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने पत्नी के आने से परेशान होकर घर मे फाँसी का फंदा लगाकर जान दे दी है। कुकुवाखास का राकेश यादव पुत्र बिंदा यादव उम्र 30 साल बीती रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था।माँ शन्ति देवी तथा अन्य भाई बहन भी अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे।पिता बिंदा यादव दूसरे घर में सोने चला गया था। तभी वह देर रात को पुराने घर के रसोई घर की छत में साफी से फंदा बनाकर झूल गया। जब वह सुबह नही दिखा तो माँ शन्ति देवी तथा बहन सविता ने खोजना शुरू किया तो रहायसी मकान से कुछ दूर पर बने पुराने घर में पहुँचे जहाँ पर आगे का दरवाजा खुला हुआ था जब रसोई घर के पास पहुँचे तो  उसको लटकता हुआ देखकर दहाड़े मार मार कर रोने लगी।उनको रोता हुआ देखकर अन्य परिजन व पड़ोसी भी मौके पर पहुँच गए। पिता बिंदा यादव ने तुरन्त पैलानी पुलिस को जाकर लिखित सूचना दिया।

सूचना मिलने पर पैलानी थाना के उपनिरीक्षक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पिता बिंदा यादव ने बताया कि पत्नी के न आने से मानसिक रूप से परेशान रहता था इस वजह से फांसी लगाया है। मृतक की शादी दो वर्ष पहले मध्यप्रदेश के कौहरी गांव की रामकली से हुई थी। मृतक के कोई लड़का बच्चा नही है। मृतक तीन भाइयों तथा एक बहन में से सबसे बड़ा था जो गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।राकेश की मौत की खबर सुनकर पत्नी अपने मायके से वापस आ रही हैं। मृतक की माँ शन्ति देवी बहन सविता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

युवक ने फांसी लगाकर की जान देने की कोशिश

  • परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के  बंबिया गांव के एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास,समय रहते परिजनों ने देखा लिया तो उसको भर्ती कराया जिला अस्पताल में जहाँ पर उसका उपचार किया गया। बता दें कि बंबिया का अनुज उम्र 26 साल किसी बात को लेकर अपने परिजनों से नाराज हो गया जिस वजह से उसने घर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास कर रहा था लेकिन समय रहते ही परिजनों ने देख लिया तो तुरंत ही उसके गले से फंदा उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

वृद्ध ने गटका जहर, भर्ती

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में बीती रात को एक 60 वर्षीय वृद्व ने गृहकलह के चलते जहरीला पदार्थ खाया,परिजनों ने गम्भीर हालत में देखा तो भर्ती कराया जिला अस्पताल में। बात दें कि डिघवट गांव का लक्ष्मण उम्र 60 साल ने गृहकलह के चलते घर में रखा हुआ कोई जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का किया प्रयास,गम्भीर हालत में परिजनों ने देखा तो तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

संदिग्धावस्था में युवती ने गटका जहर, मौत

  • तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव की घटना

पैलानी/बांदा। घर में अकेली प्रवासी मजदूर की बेटी ने जहर खाकर जान दे दी।परिजन नही बता सके आत्महत्या की वजह।बता दें कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव में शिवकुमार की पुत्री ललिता उम्र 18 साल ने बीती शाम को घर में जहर खा लिया। खेत से लकड़ी लेकर घर लौटी माँ कुंती देवी ने ललिता की हालत गंभीर देखी तो अन्य परिजनों की मदद से जिला अस्पताल लेकर गई जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया जहाँ पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को जानकारी हुई तो पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मां कुंती ने बताया कि ललिता इकलौती पुत्री थी। मृतका के पिता अहमदाबाद में तथा भाई दिनेश पूना में मजदूरी करता है।मृतका की मौत की खबर सुनकर पिता व भाई अपने अपने स्थानों से आ रहे हैं वही माँ सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधिवक्ता की बहन की मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

अतरा/बांदा। अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह निवासी नागवारा की बहन का बीते 2 दिन पहले देहांत हो गया। अधिवक्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर जहां मृत आत्मा की शांति की कामना की वही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी निवर्तमान अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव बृजमोहन सिंह राठौर सूरज बाजपेई राजेश द्विवेदी सुशील गुप्ता अनपत सैनी अरुण तिवारी भागीरथ पांडे रामप्रकाश यादव चंद्रपाल यादव अतुल दीक्षित रमेश चोरिया राजेंद्र गुप्ता श्याम बाबू गुप्ता जितेंद्र तिवारी राम किशोर तिवारी आदि मौजूद रहे।

अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने खाया कीटनाशक पदार्थ

अतर्रा/बांदा। तहसील क्षेत्र के ग्राम बंसाखा निवासी एक अधेड़  व्यक्ति ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते खेतों में जाकर कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई अचेत अवस्था में सीएससी अतर्रा में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया।

 तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंसखा निवासी राम मनोहर 42 वर्ष पुत्र रामपाल ने अज्ञात कारणों के चलते खेतों में जाकर कीटनाशक दवा खा लिया जब परिजनों को जानकारी हुई तो राम मनोहर अचेत अवस्था में पड़ा था उसको ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

थाना पुलिस से पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार

बांदा। मारपीट की घटना होने के बाद पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट कराए जाने की मांग की थी, लेकिन पुलि ने उसकी एक नहीं सुनी। उसे डांट डपटकर भगा दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर आपबीती बताई और रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मटौंध थाने के गोयरा मुगली गांव निवासी गुड़िया पत्नी अमानत ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के दबंगों ने घर में घुसकर उसे और उसकी ननद के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी। 

घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन उसका पति अमानत खेत से घर लौट रहा था, तभी दबंगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और लाठी से मारकर लहूलुहान कर दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के कार्रवाई न करने से दबंगों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिली और आपबीती बताई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ