बांदा की चार खास फटाफट खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

चोरो ने वृद्ध कोटेदार के घर को बनाया निशाना लाखों के जेवर नगदी ले गए 

  • 22 हजार रुपए नकदी समेत ले गए सोने चांदी के आभूषण

जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे में चोरों ने वृद्ध कोटेदार के घर से रात में नगदी सहित जेवर लेकर हुए गायब पुलिस मामले की जांच में जुटी आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के अंतर्गत का है। चोरो ने रात को वृद्ध कोटेदार फूलचंद गुप्ता के घर में धावा बोल दिया चोरो ने घर के बक्से और अलमारी से ताला तोड़ कर ले गए साथ ही कुर्ते में पड़े नगद 22 हजार रुपए ले गए। कोटेदार वृद्ध फूलचंद गुप्ता ने बताया कि बहू का पूरा जेवर साथ ही लड़की का जेवर और 22000 नगद ले गए हैं जिसकी सूचना लिखित जसपुरा थाने में दी है। वही जसपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दबंगां ने पति-पत्नी व पुत्र को मारपीट कर किया घायल

  • पुलिस ने करवाया मेडिकल परीक्षण

बबेरु/बांदा। कमासिन थाना क्षेत्र पर शराब के नशे पर दबंगों ने पति पत्नी और पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया, घायलों ने कमासिन थाने पर दबंगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए मेडिकल करवाया हैं। कमासिन थाना क्षेत्र पर कठार गांव के रहने वाले रामबली पुत्र परान यादव उम्र 53 वर्ष, ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव के दबंग बुधराज, शिवराज,औऱ रामराज पुत्र जगरूप में शराब के नशे पर मेरी पत्नी को गाली गलौज कर रहा था। तभी मेरे द्वारा मना किया गया, तो वह तीनों लोग लाठी-डंडों से मुझको मारने पीटने लगे, मुझको बचाने गए पुत्र राजबहादुर व पत्नी फुलमतिया को मारपीट कर घायल कर दिया।जिसके बाद कमासिन थाने पर दबंगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए पति-पत्नी व पुत्र तीनों को मेडिकल उपचार के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां पर मेडिकल उपचार किया गया, वहीं कमासिन थाना पुलिस के द्वारा इस मारपीट की घटना की जांच में जुटी हुई है।

जितेन्द्र खेंगर होंगे भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी

  • भाजपा प्रदेश हाईकमान ने जारी की एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियां की सूची

बांदा। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश हाईकमान ने अपने स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से पार्टी ने महोबा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह खेंगर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उनके प्रत्याशी घोषित होने पर भाजपा नेताओं ने उनको जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत 22 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे, महोबा जनपद के दोबारा जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह सेंगर बाल्यकाल से स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए, विद्यार्थी जीवन से ही विद्यार्थी परिषद के दायित्व के साथ-साथ, भाजपा नगर अध्यक्ष, दो बार जिला महामंत्री भाजपा, भाजपा जिला संयोजक के अलावा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री भी रह चुके हैं। 

भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह, बबेरू ब्लाक प्रमुख रामाकांत सिंह, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेद्र गर्ग, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह, भरत सिंह, सदाशिव अनुरागी तथा मंजू देवी आदि भाजपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता को विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया।

शादीमदनपुर में मनाया गया शब-ए-बारात का त्यौहार

  • पुरुषों ने कब्रों पर पढ़ी फातेहा तो महिलाओं ने घर पर की इबादत

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के शादीमदनपुर गांव में आज शुक्रवार की देर शाम को शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया गया। मोहम्मद शोहेल ने बताया कि शब-ए-बारात दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें शब का अर्थ होता हैं रात और बरआत का अर्थ है बरी होना।उन्होंने बताया कि ये त्यौहार बेहद खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अल्लाह की रहमतें बरसती हैं।शब-ए-रात को पाक रात माना जाता है और इस दिन मुसलमान समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। साथ ही उनसे हुए अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।बता दें कि मुसलिम सुमदाय के लोग इस पूरी रात अल्लाह को याद करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते है।ऐसा माना जाता है कि इस रात दुआ और माफी दोनो ही अल्लाह मंजूर करते हैं और गुनाह से पाक कर देते हैं।

मोहम्मद शोहेल ने बताया कि शब-ए-बारात की रात को मुसलिम समुदाय के लोग अपनों की कब्र पर जाते है और उनके हक में दुआएं मांगते है।वहीं औरतें इस रात घर पर रह कर ही नमाज पढ़ती हैं,कुरान की तिलावत करके अल्लाह से दुआएं मांगती हैं और अपने गुनाहों से तौबा करती हैं। इस्लाम धर्म के अनुसार इस रात अल्लाह अपनी अदालत में पाप और पुण्य का निर्णय लेते हैं, और अपने बंदों के किए गए कामों काहिसाब-किताब करते हैं।जो लोग पाप करके जहन्नुम में जी रहे होते हैं, उनको भी इस दिन उनके गुनाहों की माफी देकर के जन्नत में भेज दिया जाता है।

हालांकि इस दिन अल्लाह सबको माफी देते हैं लेकिन वो लोग जो मुसलमान होकर दूसरे मुसलमान से वैमनस्य रखते हैं, दूसरों के खिलाफ साजिश करते हैं और दूसरे की जिंदगी का हक छीनते हैं उनको अल्लाह कभी माफ नहीं करता है। मोहम्मद शोहेल ने बताया कि कुछ लोग शब-ए-बारात के अगले दिन रोजा भी रखते है। इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि रोजा रखने से इंसान के पिछली शब-ए-बारात से इस शब-ए-बारात तक के सभी गुनाहों से माफी मिल जाती है। लेकिन अगर रोजा ना भी रखा जाए तो गुनाह नहीं मिलता है लेकिन रखने पर तमाम गुनाहों से माफी मिल जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ