हर्षोंल्लाश से मनायी गयी होली; डीएम, कमिश्नर और विधायक ने जमकर खेली होली


होली में जमकर उड़ा रंगा और गुलाल

  • जनपद में दो दिनों तक मनाया गया होली का त्यौहार
  • रंगों के त्यौहार में जमकर थिरके लोग

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शुक्रवार व शनिवार को पूरे जनपद में होली का रंगारंग त्योहार पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न चौराहों पर रोक के बावजूद डीजे लगाए गए थे। डीजे की धुन पर होरियारों की टोली नशे में टल्ली होकर थिरकते नजर आए। राह चलते लोगों को रंग से सराबोर कर देने का सिलसिला चलता रहा। राहगीरों ने एतराज जरूर किया लेकिन होरियारे लोगों को बिना रंगे नहीं माने। फिजां में जमकर रंग और गुलाल उड़ा। बुधवार को दूज के दिन भी जमकर रंगबाजी की गई। दूसरे दिन भी चौराहों-चौराहों में होरियारों की टोलियों ने जमकर धमाल मचाया। 

गांवों में भी होली का त्योहार शुक्रवार को बड़े ही जोशखरोश के साथ मनाया गया। होली के मौके पर लोगों ने गले-मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी और अबीर भी लगाया। जगह-जगह पर डायल 112 सेवा निगेहबानी करती रही। इसके साथ ही बाइक सवार पुलिस कर्मियों के अलावा थाना और कोतवाली पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर निगेहबानी करती रही। शराब ठेका बंदी पूरी तरह से बेअसर नजर आई। ठेकों में तो ताला लगा रहा लेकिन खिड़की से जमकर शराब बिकी। माधुरी और करीना के दीवाने होरियारे नशे में टल्ली होकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। 

यहां बताते चलें कि जिले में होली का त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन होरियारे यहां होलिका दहन की तैयारी करते हैं और फिर एक जगह एकत्र होकर परंपरागत रूप से होली जलाते हैं। शनिवार को दोपहर 12 बजते ही होरियारे सड़कां पर उतर आए। घर से निकले होरियारों ने चौराहों-चौराहों पर डीजे की धुन पर जमकर थिरके और फिजां में जमकर रंग और गुलाल उड़ाया। एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर देने के चक्कर में मुहांचाहीं का दौर भी चला। बावजूद इसके लोगों ने एक-दूसरे को रंग से रंग दिया। राहगीरों की शामत रही। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को रोककर होरियारों ने जबरन उन्हें रंगों से सराबोर कर दिया। 

इसके साथ ही डीजे का शोर भी जमकर मचता रहा। होरियारों की टोलियां ने जहां चौराहां में अपने अंदाज में होली मनाई, वहीं बुजुर्ग महिलाओं और युवतियों ने अपने घरों और पड़ोस में जमकर होली खेली। छोटे-छोटे बच्चे पिचकारी से लोगों को रंग में रंगते नजर आए। होली का त्योहार पूरी तरह से रंगीन रहा। रंगों के इस पर्व में कुछ लोग रंग से परहेज तो करते हैं लेकिन होरियारों की जिद पर सभी मान जाते हैं और होली के इस त्योहार का मजा लेते हैं। शनिवार को पूरा दिन रंग खेलने का सिलसिला चला। गांवों में भी होली धूमधाम के साथ मनाई गई। गांवों में होली का त्योहार मनाने का अंदाज ही दूसरा है। 

वहां पर लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर अबीर और गुलाल लगाते हैं इसके बाद गले मिलकर होली की बधाई देते है। अब चूंकि रंगों का त्योहार होता है, इसलिए एक-दूसरे को रंग से सराबोर भी कर देते हैं। बुंदेलखंड में होली के दिन के अलावा दूज के दिन भी जमकर रंग खेला जाता है। बुधवार को भी दोपहर 12 बजे से होली का दौर शुरू हो गया। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन होरियारों ने और जोश दिखाया और जमकर होली खेली। पहले दिन की तरह चौराहों में जमकर डीजे बजाया और नशे में टुन्न होकर जमकर डांस किया। इस बीच लोग अपने छतों से उन पर बाल्टियां से रंग उडे़ल देते थे। रोक के बावजूद शराब पीकर टुन्न होने वाले होरियारों की तादाद भी कम नहीं रही। सड़कों पर इधर-उधर बेसुध पड़े इन शराबियां पर पुलिस अपनी नजरें गड़ाये रही ताकि वह नशे में किसी के साथ उत्पात न कर सकें। उधर शाम के वक्त लोग होली मिलने एक-दूसरे के घर गये।

रंगों के त्योहार होली में रंगों से सराबोर करने तक ही होली सीमित नहीं रह गई है। अब तो होरियारे रंग में तो भिगोते ही हैं, साथ ही अपने होरियारे साथियों के कपड़े तक फाड़ देते हैं। शनिवार को दूज के दिन रंग खेलते समय शहर के डीसीडीएफ, बलखंडीनाका, कालूकुआं, बाबूलाल चौराहा, छोटी बाजार आदि इलाकों में होरियारों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ डाले और होली का जश्न मनाया। डीजे की धुन पर थिरक रहे होरियारों की कपड़ा फाड़ होली देखकर लोगों को ऐसा लगा कि होरियारे आपस में झगड़ गए, अलबत्ता ऐसा नहीं था। होरियारों का कहना है कि जब तक रंग में भीग जाने के बाद कपड़े न फट जाए तब तक होली का मजा नहीं आता। तमाम होरियारों के कपड़े फाड़ दिए जाने से कोई सिर्फ पैंट पहने तो कोई शर्ट भर पहनकर अपने घर लौटा। 

डायल 112 सेवा बहुत ही किफायती साबित हो रही है। अपराधियों में डायल 112 का भय स्पष्ट नजर आ रहा है। होली के दौरान शहर के ही विभिन्न इलाकों में बहुत बवाल होता था, लेकिन अबकी बार बवाल की कहीं से भी कोई खबर नहीं आई है। डायल 112 सेवा की निगेहबानी की बदौलत अबकी बार होरियारे कोई बवाल नहीं कर पाए हैं। थाना और कोतवाली पुलिस तो अपने इलाके में ही नजर गड़ाए रही लेकिन डायल 112 सेवा ने पूरे जिले की निगेहबानी की। जिला प्रशासन ने होली के त्योहार के मद्देनजर अंग्रेजी, देशी शराब ठेकों के साथ ही बीयर की दुकानों को बंद करा दिया था। 

लेकिन प्रशासन का यह शराब की दुकान बंद कराने का प्लान फेल हो गया। अंग्रेजी और देशी शराब ठेकों से जमकर शराब बिकी। माधुरी और करीना के दीवानों की तो गिनती ही नहीं थी। शराब ठेके में ताला लगा था और बगल वाली खिड़की से महंगे रेट पर जमकर शराब की बिक्री की गई। अंग्रेजी शराब चूंकि महंगी होती है और देशी शराब सस्ते में मिल जाती है, इसलिए लोगों ने माधुरी और करीना को ही पहली पसंद बनाया था। माधुरी और करीना का साथ मिलते ही होली की मस्ती होरियारों के सिर चढ़कर बोली और डीजे की धुन पर जमकर थिरकते-थिरकते लोटपोट हो गए। 

उधर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से केशवकुंज संघ कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के स्वंयसेवकों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली उत्सव की शुभकामनाएं दीं। शुभारंभ फाग गीतों से किया गया। इसके बाद ठंडाई का वितरण भी हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्सव हमारे जीवन में उत्साह, समरसता तथा समाज की एकता व प्रेम का संदेश देते हैं। रंगो का त्योहार होली में एक दूसरे के गुलाल अबीर लगाकर गले मिले और रंगों से सराबोर किया। सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद युवाओं की टोलियां निकली और एक दूसरे के घर जाकर होली का पर्व मनाया। 

शान्ति व्यवस्था के लिए जगह जगह पर पुलिस मुस्तैद रही। होली के त्यौहार पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद युवाओं की टोलियां निकली और एक दूसरे के नाम पर कबीरे सुना कर मौज लेते रहे। डीेजे की धुन पर रंग बरसे गीत में युवक थिरकते रहे और एक दूसरें के गुलाल अबीर लगाकर तथा रंगों से सराबोर करते रहे। यह सिलसिला शायं तक चलता रहा। बुजुर्ग लोग फाग गीतों का चौपाल लगाकर गीतों में मस्त रहे। फाग गीत एवं डोल मंजीरा के धुन पर थिरक थिरक कर होली का लुफ्त उठाते रहे। गांवों में फागगीतों की गूंज से मस्त थे। रंगों से सराबोर युवको की टोलियों ने मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें युवाओं की टोलियों ने मटकी फोटने के जोर अजमाइस किए। लेकिन रंगों की बौछार से मटकी फोडने में कई टोलियां नाकाम हुई और देर शाम को मटकी फोडकर सभी युवाओं को रंगों से सराबोर कर दिया। 

होली की शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस तैनात रही। जिससे होली का त्यौहार बडे शान्ति पूर्वक ढंग से संपन्न हो गया है। इसी प्रकार बिसंडा क्षेत्र के बिलगांव अजीतपारा में फागुनी बयार भंग की बहार गुलाल रंगों की बौछार सामाजिक समता और सौहार्द का प्रतीक होली का त्यौहार आस-पास के गांवों में पवित्र ढंग से सम्पन्न हुआ। बालवृन्द, युवा नरनारियों का समूह ऐसा लगता था मानों आनन्द का समुद्र प्रवाहित हो रहा हो। होली पर्व के मौके में होली मिलन का आयोजन किया गया। बिलगांव-अजीतपारा सहित आस-पास के गांवा में आपसी भाईचारा के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाया गया। एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दीं। एक दूसरे से गले मिलकर रंग, अबीर गुलाल की बौछार के साथ ही ग्रामीणों ने भांग ठण्डई तथा मुंहमीठा किया। 

उधर भाजपा के दूसरी बार निर्वाचित हुए  सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के खुरहण्ड स्थित आवास में भी शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जमकर होली खेली और सबको होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, धर्मेन्द्र त्रिपाठी,नवीन प्रकाश गुप्ता, प्रमोद जैन, सीपी गुप्ता, राजेश,संत सरण अवस्थी, आनंद गुप्ता, धनंजय मिश्रा, राहुल जैन अशोक ओमर विजय ओमर राजकुमार राज मनोज जैन अमित सेठ भोलू आदि हैं। इसके अलावा नरैनी विधायक ओममणि वर्मा के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर शुभकामनाएं दीं।  कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।ग्रामीण क्षेत्रों में फाग व गीत गा कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।और एक दूसरे का होली की बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम संभाली।

होली के रंग में डीएम, कमिश्नर

जिले में दो दिनों तक मनाये गये होली के त्यौहार में प्रशासनिक अधिकारी भी होली के रंग में रंगे नजर आये। शनिवार को डीएम आवास पर डीएम अनुराग पटेल ने एडीएम, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जमकर होली खेलते हुए सभी को मुबारकबाद दी। इसी प्रकार आयुक्त आवास में भी डीएम और आयुक्त ने एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। 

धूमधाम से मनाया रंगो का त्यौहार

कस्बे समेत क्षेत्र में होली का पर्व शुक्रवार व शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। गांवों में फाग मण्डली ने ढ़ोलक की थाप पर गीत हुए, वहीं जगह-जगह डीजे की धुन में भी लोग बुंदेलखंडी गीतों फाग पर धिरकते रहे। कस्बे में शुक्रवार को पुरानी तिंदवारी व शनिवार को तिंदवारी कस्बे में होली मनाई गई। बच्चे, नवयुवक, बूढ़े, महिलाओं ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। फाग मण्डली ने पहले दिन पुरानी तिंदवारी व दूसरे दिन तिंदवारी में गीत गाए, जगह जगह इनका स्वागत सत्कार किया गया, थाने में भी फाग हुईं, ठंडाई, मिठाई और गुझियों आदि का खास इंतजाम किया गया था। लोगों ने प्रभारी निरीक्षक समेत सभी पुलिसकर्मियों के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी की अध्यक्षता में  कार्यकर्ताओं ने भी आज को होली मनाई। डीजे की धुन में अबीर गुलाल उड़ा कर कार्यकर्ता जमकर धिरके। 

योग गुरु के होली मिलन समारोह में दिखा सौहार्द का नजारा

शहर के अवस्थी पार्क परिसर में लगातर कई वर्षों से लोगों को योगा सिखा रहे योग गुरू प्रकाश साहू क अवस्थी पार्क परिसर में सम्पन्न हुए होली मिलन समारोह में साम्प्रदायिक सौहार्द का अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पर एक जगह पर एक साथ सभी राजनैतिक दल और सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ खेली होली । अवस्थी पार्क में योग गुरु प्रकाश साहू के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सपा, कांग्रेस, बीजेपी आदि राजनैतिक दलों के साथ साथ व्यापारी और हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्मों के लोगों ने एक साथ होली खेली एक दूसरे के गले मिल के होली की मुबारकबाद दी। 

इस मोके पर मोहन साहू चेयरमैन, विनय गोयल सर्राफ, अमित गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार मण्डल, शिवपूजन गुप्ता, गोपाल गुप्ता उर्फ प्रधान, विजय गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति, उमेश सोनी, लाल बाबू गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता, जगदीश कुशवाहा,रहमान खान, बीरेंद्र आर्या, कामता गुप्ता, राजेश, गिरजा शरण गुप्ता, अवधेश गुप्ता, बिंदा सोनी, श्रीपत कुशवाहा, बबलू सेठ, कल्लू सिंह, श्रीमती ऊषा गुप्ता, अन्जू गुप्ता,शोभा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, आशा कुटार, कुमारी हर्षिता गुप्ता ने सहयोग किया। 


कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विधायक प्रकाश द्विवेदी, उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ,पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे,पूर्व नगर पालिका चौयरमेन राजकुमार गुप्ता राज,पूर्व चौयरमेन संजय गुप्ता, प्रदीप जडिया, मनोज जैन, अशोक गुप्ता कल्पना, बी.के सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,सभासद रज्जाक भाई, नरेन्द्र सिंह नन्ना, राजेश दीक्षित, डाक्टर आनन्द गुप्ता, राकेश कुमार दद्दू, संजय निगम अकेला, संजय काकोनिया, शिवकुमार राजपूत पत्रकार, जनाब नजरें आलम पत्रकार आदि की प्रमुख रुप से उपस्थित रही ।

खूब हुई रंगों की बौछार, फागुनी गीतों की बहार

हर ओर फागुनी गीतों की बहार और चेहरों पर रंगों की बौछार के बीच शुक्रवार शनिवार को पूरा जिला होली के उल्लास में डूबा रहा। कहीं पर बच्चे पिचकारी से रंग छोड़ रहे थे, तो कहीं पर अबीर गुलाल के बीच डीजे पर युवा थिरकते रहे। जिले में होली का पर्व उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। होली के पर्व पर शहर से लेकर गांव तक धूम मची रही। सुबह होलिका का पूजन करने के बाद से ही हर ओर रंगों की बारिश शुरू हो गई। शहर में जगह-जगह लगाए गए डीजे पर युवा थिरकते नजर आ रहे थे, वहीं बुजुर्गों के नेतृत्व में निकलीं टोलियां एक दूसरे के दरवाजे पर पहुंचकर फाग गा रही थीं। एक तरफ लोग फगुआ गीतों का आनंद लेने में लगे हुए थे, तो दूसरी ओर फिल्मी गीतों पर लोग मस्त दिखे। 

इस दौरान बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई होली के पर्व की खुशियों में मस्त दिखा। उधर, होली को लेकर पुलिस की टीमें लगातार भ्रमण करती नजर आईं। रंग खेलने के बाद शाम होते ही लोग होली मिलने के लिए निकल पड़े। अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने होली की बधाई दी। शहर में होली का पर्व बड़े धूमधाम व हर्षाल्लास के माहौल में मनाया गया। नगर में होलियारों की टीमें डीजे की धुनों पर नाचती-झूमती दिखाई दीं।  शाम होने पर विभिन्न मंदिरों पर लोग दर्शन के लिए एकत्र हुए, जहां लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें होली की बधाई दी। खुरंड स्टेशन गांव में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आवास पर होली का त्योहार बड़े ही परंपरागत तरीके से मनाया गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी,उधर  ग्रामीण इलाकों में दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों ने खूब फगुआ गीत गाए तो वहीं एक गांव से दूसरे गांव इसे लेकर जुलूस भी निकाल गया, जिसमें बच्चे से लेकर बड़े और बूढ़ों ने भी शिरकत की।

युवतियों ने हाथ मे लगवाया बुलडोजर की आकृति की मेहंदी

  • फोटो हुई सोशल मीडिया में वायरल

पैलानी/बांदा। बाँदा जनपद में इस समय एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।इस फोटो में कुछ युवतियां अपने हाथों में विधानसभा चुनाव के समय चर्चित हुए बुलडोजर की आकृति या डिजाइन किया हुआ मेहदी लागए हुए दिख रही हैं। बता दें कि जनपद में होली सहित सभी त्योहारों में या अन्य किसी शुभ अवसर पर या शादी आदि में महिलाएं,युवतियां अपने-अपने हाथों में मेहदी से विभिन्न फूल-पौधों, देवी-देवताओं तथा अपने किसी अन्य चाहने वालों के नाम या उनके नाम का प्रथम अक्षर हिंदी में या अंग्रेजी में बनवाती हैं लेकिन अबकी योगी सरकार में युवतियों ने मेहंदी में बुलडोजर की आकृति बनवाई हैं। बुलडोजर की आकृति की मेहंदी अपने हाथों में लगा कर कई युवतियों ने एक फोटो सोशल मीडिया में डाला हैं जो सोशल मीडिया में इस समय जमकर वायरल हो रहा है।वही युवतियों का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर काफी चर्चाओं में रहा। ऐसे में होली जैसे पर्व में इसका लुत्फ उठाना चाहिए।

समाचार विक्रेता संघ ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

बांदा। शनिवार को होली के मौके पर समाचार पत्र विक्रेता संघ के द्वारा स्टेशन में स्थित सेंटर पर सभी मित्र साथियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी वितरक एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर होली की बधाइयां जी जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि होली के पावन पर्व पर इस होली मिलन कार्यक्रम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी वितरक साथियों के बीच में जाकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया और अभी तक साथी एक दूसरे के सहयोग करके वितरक समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाए इससे वितरक समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात मिल सके कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री कमलेश पाल जिला कोषाध्यक्ष हबीब अहमद जिला संगठन मंत्री अनिल राजपूत जिला प्रचार मंत्री महेश प्रजापति सुरेश चंद गुप्ता जिला सचिव जयप्रकाश कबीर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ