बांदा जनपद में कहीं मारपीट, कहीं सड़क हादसे तो कहीं देवर ने भौजी के खाते से उड़ाए पैसे



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

  • परिजनों ने पुलिस की हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
  • शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेरू रोड की घटना
  • एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

बांदा। बीती रात शहर कोतवाली अंतर्गत बबेरू रोड स्थित ग्राम गुरेह में तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन द्वारा एक युवक की लाश सड़क पर फेंक दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का शव आरटीओ आफिस के पास पाया गया। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन घटना कैसे हुई इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद मिले रज्जन का कहना है कि मंगलवार की रात को जब मैं खेत से गांव की तरफ जा रहा था तभी बगल से एक गाड़ी निकली और कुछ खट्ट से आवाज आई तो मैंने पलट कर देखा। अंधेरे में कोई पड़ा हुआ दिखाई दिया। तभी दूसरी दिशा से एक गाड़ी आई जिसकी रोशनी से पता चला कि कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है। इसके बाद मैंने गांव वालों और पुलिस को सूचना दी।

वही मृतक युवक के मामा दिनेश सोनी ने बताया कि वह लोग कालिंजर के निवासी हैं और बांदा के खुटला में दुकान किये। मृतक हिमांशु 24 पुत्र राजकुमार घर से अपने दोस्तों के साथ बाजार जाने को लेकर कहकर निकला था लेकिन रात में यह सूचना मिली की उसके भांजे का शव आरटीओ ऑफिस के पास पड़ा मिला है। मृतक सोने चांदी का आभूषण बनाने का काम करता था। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतक के मामा ने एक्सीडेंट नहीं हत्या की आशंका जताई है।मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर हम लोग पहुंचे। 

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार किसी वाहन की टक्कर से मौत बताई जा रही है। वही युवक की पहचान हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों के अलग-अलग बयान है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं तो पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी एक्सीडेंट बता रहे हैं। यह तो जांच के बाद ही साबित होगी कि युवक की हत्या की गई है या फिर एक्सीडेंट हुआ है।

मार्ग हादसों में तीन की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बांदा। जिले में अलग-अलग हुए मार्ग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवां का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पही घटना में बेटे के घर पैदल जा रही मां को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल से कानपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर टेंपो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पति और पुत्र घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेकाबू बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, इसमें सवार युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहली घटना में नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी ललिता (64) पत्नी देवीदीन मंगलवार की शाम अपने पुत्र रामखेलावन के घर बाईपास जा रही थी, तभी सर्किट हाउस के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घरवालों को सूचना दी। परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले कानपुर न ले जाकर उसे झांसी लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ललिता ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र खेलावन ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ घटना की तहरीर दे दी गई है। 

दूसरी घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी निशा सिंह (50) पत्नी रामदास बुधवार की सुबह अपने पति रामदास (55) पुत्र निशांत (5) के साथ बाइक में बैठकर लाहीबाबा मंदिर जा रही थी, तभी करहिया मोड़ के पास बांदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनो लोग छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके से भाग रहे मैजिक वाहन चालक को लोगों ने दबोच लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार होने से पहले ही निशा सिंह ने दम तोड़ दिया। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य सड़क हादसे में हरदोई के नरमुरवा अतिया भसगवां निवासी पंकज महावत (22) पुत्र मुहूर्त महावत बाइक से मंगलवार की रात कमासिन जा रहा था। तभी ओरन कस्बे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विधवा महिला से जालसाजी कर खाते से देवर ने निकाले साढ़े छः लाख

  • पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। हरियाणा में एक कंपनी में काम कर रहे व्यक्ति की मौत हो जाने पर कंपनी ने मृतक की विधवा के खाते में 654000 भेजे थे जिसे विधवा के देवर ने पहले हस्ताक्षर कराना सिखाया और फिर उसके खाते का एटीएम बनवा कर पूरी रकम हड़प ली। विधवा ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया और देवर से पूरी रकम वापस दिलाने की मांग की। पीड़िता सरोजा देवी पत्नी स्व. नत्थू निवासी ग्राम खेड़ा थाना मरका बांदा ने बताया कि मेरे पति की लगभग 5 साल पहले मौत हो चुकी है। मेरे पति क्रेशर लाइन कंपनी में मेर्सस ब्लू स्टोन कंपनी ग्राम पाली जोन जिला फरीदाबाद हरियाणा में मजदूरी का काम करते थे। 

मृत्यु के पश्चात कंपनी द्वारा 654000 मेरे खाते में भेजे गए थे। मैं अशिक्षित हूं, मेरे देवर लल्लू पुत्र नत्थू द्वारा मुझे हस्ताक्षर कराना सिखाया और फिर मेरे खाते का एटीएम बनवा कर सारी रकम एटीएम से निकाल लिया। मेरे पास एक धेला नहीं बचा है। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति की मौत के बाद मैं अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे कर पाऊंगी। अभी मजदूरी करके किसी तरह बच्चों का पालन पोषण करती हूं । पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि देवर से उसकी रकम वापस दिलाई जाए ताकि मैं अपने अनाथ बच्चों का पालन पोषण कर सकूं। इस पर जिला अधिकारी ने थाना मरका को निर्देशित किया है कि पूरे प्रकरण की जांच कर कारवाई की जाए।

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

नरैनी/बांदा। पँचड़ की दुकान में ट्यूब का पँचर बना रहे मिस्त्री से हुए विवाद दो पक्ष आमने सामने हो गए। यहाँ तक कि दोनों पक्ष की महिलाओं व पुरुषों में मारपीट हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली पकड़ ले आयी। पनगरा नहर पुल के पास मौजूद चंदेल फिलिंग स्टेशन के बगल से अजय पुत्र बल्ले रैदास पँचर बनाने की दुकान किये है। वही पड़ोस के रहने वाले विनोद ने अपनी पँचर बाइक बनवाने के लिए अजय की दुकान लेकर आया। अजय टायर खोल पँचर बनाने लगा। तभी मौके पर मौजूद विनोद ने आरोप लगाया कि जानबूझकर कर ट्यूब में कट मारकर खराब करने का कार्य किया।

इसी बात को लेकर दुकानदार अजय व विनोद में बहस शुरू हो गयी। बहस इतनी बढ़ गयी कि विनोद की घरवाली व उसका भाई मनोज दुकान में आ धमके। इसी दौरान दुकानदार अजय के घर वालो को सूचना मिली जिसमे अजय के पिता बल्ले रैदास व उसकी पत्नी व अजय के भाई मनोज आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों से पुरुष व महिलायें एकत्र हो आपस मे डंडों से मारपीट पर आमादा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस दोनों पक्षो को लेकर कोतवाली आ गए। पकड़े गए दोनों पक्षों के लोगो को शांति भंग की धारा में कानूनी कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ