बांदा की छह फटाफट खबरों को पढ़ें


मानसिक तनाव के चलते परिचारक ने जहर खाकर दी जान

  • घटना से परिजनों में मचा कोहराम

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे के रहने वाले शिक्षा विभाग के परिचारक जो रामपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। जिनका मानसिक संतुलन काफी दिनों से सही नहीं रहता था जिसके चलते हैं उन्होंने आज मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे का है। कस्बे के रहने वाले राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय अजय पाल सिंह निवासी जसपुरा उम्र लगभग 50 साल जो शिक्षा विभाग में परिचारक के पद में था। जिनके द्वारा आज जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया मृतक के लड़के शैलू ने बताया कि पिता काफी दिन से परेशान रहते थे जो रामपुर में प्राथमिक विद्यालय में परिचारक के पद में थे अभी हाल में ही बहन की शादी होनी थी जिसके कारण उनको मानसिक टेंशन रहती थी जिसके चलते यह कदम उनके द्वारा उठाया गया है। 

वही परिवार के हैं राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजेश काफी दिनों से परेशान दिखाई दे रहा था और आज अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया जानकारी होने पर आनन-फानन में जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया वहीं पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं मृतक के एक लड़का और दो लड़की है। बड़ी लड़की की अभी कुछ दिन बाद शादी भी होनी थी। वहीं मौत की खबर सुनकर पत्नी विनीता सिंह,लड़की आभा व गोलू सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

खाई में गिरा ट्रक, ड्राईवर और खलासी घायल

तिंदवारी/बांदा। कबरई से सुल्तानपुर डस्ट लेकर जा रहा ट्रक सेमरी पुल के पास खाई में जा गिरा, चालक और खलासी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय खलासी ट्रक चला रहा था। जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 12 बजे राहुल (25) पुत्र महराज दीन यादव निवासी तिवारी पुर थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर व खलासी रामसजीवन 30 पुत्र रघुवीर कोरी निवासी नरगेसवा थाना हालियापुर जिला सुल्तानपुर ट्रक में डस्ट लेकर जा रहे थे, ट्रक खलासी रामसजीवन चला रहा था, तभी सेमरी के नाले के पास खाई में जाकर पटल गया, चालक और खलासी ट्रक में दब गए, नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने कुरसेजा चौकी इंचार्ज केडी त्रिपाठी को सूचना दी। सूचना पर केडी त्रिपाठी और बेंदा के पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह मौके पर पहुँच गए। जेसीबी से मलबा हटाकर  दोनों घायलों को बाहर निकाल जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया।

एनएसएस शिविरार्थियों ने की गौशाला की सफाई

तिंदवारी/बांदा। शिवदर्शन पीजी कालेज जसईपुर के एनएसएस के शिविरार्थियों द्वारा छापर गांव में सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन गौशाला में जाकर सफाई की, पानी टैंक में जमी हुई काई को साफ कर स्वच्छ पानी भरवाया। गांव में जाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए डिजिटल साक्षरता मिशन और महिला सशक्तिकरण पर करिश्मा, अंजू, प्राची, स्नेहा, रामबरन, सतेंद्र ने आदि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय, प्राचार्य डा. विजय प्रकाश शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्चना सिंह, शैलेंद्र सिंह, डा. आलोक सोनी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में हुई मारपीट चार घायल 

  • घायलां का पुलिस ने करवाया मेडिकल परीक्षण

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में बच्चों बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया हैं, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तभी घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर दिया है, पुलिस ने तहरीर लेते हुए दोनों पक्षों के चारों घायलों का मेडिकल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया हैं। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में जहां पर दो पक्षों में पारिवारिक विवाद हो गया, जिसमें खूनी संघर्ष हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें जानेआलम पुत्र अली राजा उम्र (19) खुर्शीदा पत्नी अलीराजा उम्र (40) दूसरा पक्ष मसरत रजा पुत्र राजा हुसैन उम्र (30)इशरत पुत्र रजा हुसैन उम्र (35) निवासी चारों हरदौली गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था चारों लोग पहुंचकर बबेरू कोतवाली पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है। 

पुलिस ने तहरीर लेते हुए चारों का मेडिकल उपचार करवाने के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया है। जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है, वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि हरदौली गांव से मारपीट का मामला आया है, जिसमें से 4 लोग घायल हैं, तहरीर प्राप्त हो गई है, चारों घायलों का मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल पर भेजा गया है, दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त होने के आधार पर मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आर्थिक तंगी के चलते छात्रा फांसी पर झूली

  • देहात कोतवाली क्षेत्र के पचुल्ला ग्राम की घटना

बांदा। आर्थिक तंगी के चलते हाईस्कूल की होनहार छात्रा ने फांसी लगाकर कर जान दे दी। घर वालों के जानकारी होने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उताकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाली दसवीं छात्रा 15 वर्षीय मधु पुत्री विमलेश उर्फ बड़कू ने आर्थिक तंगी के चलते घर छत में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एबीवीपी की कार्यकारिणी गठित


बांदा। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की कालेज कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे कालेज अध्यक्ष अनुराग मिश्रा व कालेज मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह बनाये गए। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग संगठन मंत्री तरूण वाजपेयी, जिला संगठन मंत्री दीपक पाठक, नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, नगर सह मंत्री विवेक त्रिपाठी, नगर सह एग्री विजन प्रमुख आशीष सिंह, नगर इंटर कालेज प्रमुख सुभाष त्रिपाठी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ