Collection's of News : अस्पताल ले जाते में एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, पांच दिवसीय संकल्प यज्ञ का समापन

  • जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

पैलानी/बांदा। तिदवारी क्षेत्र के भैरमपुरवा गांव से एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।भैरमपुरवा गांव निवासी होरीलाल की पत्नी 24 वर्षीय शोभा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद स्वजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे। साथ में गांव की आशा विनीता भी थीं। 

एंबुलेंस से जाने के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चालक दिलीप व ईएमटी पुष्पेंद्र ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। आशा विनीता व परिवार की महिला ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।एंबुलेंस ईएमटी पुष्पेंद्र ने बताया कि सुबह करीब छह बजे जानकारी मिली कि मरीज शोभा पत्नी होरीलाल को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। रास्ते में ही बच्चे का जन्म हुआ। दोनों स्वस्थ हैं। प्रोग्राम मैनेजर रमेश शुक्ला ने जीवन रक्षक दवा देकर पीएचसी में भर्ती कराया।

पांच दिवसीय संकल्प यज्ञ का समापन


बांदा। केन नदी किनारे हनुमान धाम कोलावल रायपुर में चल रही पांच दिवसीय संकल्प यज्ञ का आज समापन हो गया। इस मौके पर शिक्षक, समाजसेव, कवि, रचनाकार, जनप्रतिनिधि, साधु-संतों का अनोखा संगम देखने को मिला। इस संकल्प यज्ञ में लोगों को बुराइयों को त्यागने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर रामयश द्विवेदी, विकलकान्त तिवारी, द्वारिकेश सिंह, राजकरन कबीर आदि मौजूद रहे।

गणेश भवन में शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने की पहल शुरू

बांदा। श्रीगणेश भवन में स्थापित श्री गणेश प्रतिमा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 31 अगस्त से 19सितम्बर तक कार्य क्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें 31 अगस्त को गणेश जी प्रतिमा की स्थापना श्री गणेश वंदना स्वागत गीत और रमेश पाल एण्ड पार्टी द्बारा महिला दीवारी नृत्य होगा। 6 व 7 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिसमें 6 को श्रद्धा निगम व उमा पटेल की कालार्पण संस्था, नटराज संस्था, निशा गुप्ता व अंजू दमेले द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 7 सितम्बर को महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट झांसी, ललितपुर व उरई द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 

बैठक ज्योत्स्ना पुरवार के आवास में हुई जिसकी अध्यक्षता अशोक त्रिपाठी जीतू ने की बैठक में श्रद्धा निगम अंजू दमेले निशा गुप्ता उमा पटेल आरसी योगा दीनदयाल सोनी कु. सौम्या श्रीवास्तव सुशील तिवारी रमेश पाल आदि थे संचालन दत्तूपंत गुर्जर ने किया।

कोटेदार की धांधली से ग्रामीणों को पूर्ण राशन का आवंटन नहीं

बांदा। तिंदवारी ग्राम पंचायत स्थानीय कोटेदार रामबरन के कोटे में ग्रामीणों के कार्ड में चढ़ाने के उपरांत भी पूर्ण राशन का आवंटन नहीं किया जा रहा। अंत्योदय कार्डधारक को राशन के साथ में चीनी का भी आवंटन होना चाहिए था कोटेदार के द्वारा राशन के आवंटन के समय चीनी का प्रशासन के द्वारा आवंटन नहीं किया गया जिसके लिए ग्रामीणों को राशन के साथ चीनी का आवंटन नहीं किया गया। जबकि राशन कार्ड धारक निश्चित मात्रा में राशन आवंटन होना चाहिए था उसकी जगह प्रति कार्डधरक के साथ में किसी को 1 किलो कम किसी को डेढ़ किलो कम राशन का आवंटन कार्ड धारक को रामबरन कोटेदार के द्वारा किया जा रहा है। 

जिसके कोटेदार से पूछे जाने पर कोटेदार के द्वारा कोई भी स्पष्ट जवाब ना देकर उसको पुनः पूर्ण राशन के आवंटन कराने का आश्वासन दिया गया।जबकि ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि कोटेदार के द्वारा घटतोल का कार्य अधिकांश समय पर किया ही जाता है जबकि उच्च अधिकारी से जब मीडिया कर्मी द्वारा पूछा गया तो आश्वासन दिया की जांच के उपरांत गलत पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ