अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण के पांचवें दिन तक कुल 5271 लोगों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया गया। संघ की मांग है कि ऐसे शिक्षक जिनका मूल निवास दूसरे जनपद में है उनके लिए भी पोस्टल बैलेट मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बार-बार मतदान करने हेतु किए जा रहे अनुरोध पर शिक्षकों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किये जाने हेतु अनुरोध को स्वीकार कर 5271 लोगों ने मतदान किया।
सनत कुमार सिंह ने कहा कि मतदान करने वाले सभी साथियों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से हम धन्यवाद देते हैं।सनत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि जिस तरह से मतदाता जागरूकता अभियान में आप सब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए हैं उसी उत्साह के साथ जो लोग अभी तक मतदान नहीं कर सके हैं वो 02 मार्च को पोस्टल बैलेट के जरिए अवश्य मतदान करें।
महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारों गूंजे शिवालय https://t.co/liF90FD1lx pic.twitter.com/SFGWkooKcC
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) March 1, 2022
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.