40 वाहनों के विरूद्ध चालान व शमन की कार्यवाही कर वसूला गया 50,500 रुपया


राजेश कुमार शास्त्री,  ब्यूरोचीफ 

सिद्धार्थनगर। जनपद की यातायात पुलिस सिद्धार्थनगर नें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों व फर्राटा भरने तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 यशवीर सिंह के आदेश में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत व क्षेत्राधिकारी यातायात अखिलेश वर्मा के निर्देशानुसार  प्रभारी यातायात टी0एस0आई0 अमरेश कुमार मय यातायात टीम के साथ चतुर्थ सडक सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ में आर0टी0ओ0 कार्यालय सिद्धार्थनगर में उपस्थित रहे और बाद समाप्त वाहन चेंकिग अभियान के दौरान साड़ी तिराहा, बासी तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, प्रेशर हार्न, सीट बेल्ट व तीन सवारी के विरूद्ध अभियान चलाकर 215 वाहनो को चेक किया गया । जिसमें से 40 वाहनों के विरूद्ध 50500-रू0 चालान व शमन की कार्यवाही की गयी तथा दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट धारण करने हेतु प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ