बांदा की टॉप 5 खबरें : सांस्कृतिक आयोजनों से निखरी है छात्रों की प्रतिभा, ऐसे ही अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

गरीबों के कल्याण का काम कर रही है भाजपा सरकारः रामकेश निषाद

  • भाजपा नेताओं ने पात्रों को सौंपी राशन किट 

बांदा। भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक मंडल में लाभार्थी धन्यवाद सम्मेलन के आयोजन किए गए। जहां क्षेत्रीय विधायक व भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया गया, वहीं राशन किट भी सौंपे गए। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा तिंदवारी विधानसभा के ग्राम महोखर में आयोजित गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने लाभार्थियों से भेंट कर, उनसे कुशल क्षेम जाना और केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले तमाम सरकारें रहे लेकिन किसी ने गरीब के विषय में नहीं सोचा। भाजपा सरकार लगातार गरीबों के लिए काम कर रही है। ग्राम महोखर में सत्यदेव त्रिपाठी कोटेदार के यहां आयोजित उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू पाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह नरैनी विधानसभा के अतर्रा कस्बे में राजकुमार गुप्ता राशन विक्रेता के यहां आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने लाभार्थियों को राशन किट सौंपे और उनसे संवाद किया। 

यहां भाजपा नेता प्रदुम नरेश आजाद, ओम प्रकाश पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जबकि बांदा सदर विधानसभा अंतर्गत ग्राम खुरहंड में आयोजित गरीब कल्याण योजना अंतर्गत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने लाभार्थियों को राशन के सौंपते हुए उनसे संवाद किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। यहां पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री तथा इस कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश सेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कलमकारों के उत्पीड़न के विरोध में ग्रापए का प्रदर्शन

  • अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन मंडलायुक्त सौंपा

बाँदा। नक़ल माफिओं के कुकृत्य का पर्दाफास व पेपर लीक का खुलासा करने वाले बलिया जनपद में तीन पत्रकारों को जेल भेजने के सम्बन्ध में। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद के पदाधिकारियों के द्वारा आज बुधवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाए लगातार बढ़ रही है, अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराई जाती है। स्थानीय अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण  को उजागर करने  के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया गया।

बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओ पर सीधी कार्यवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुहँ बंद करने और हांथ बाधनेकी कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है । इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मांग की कि नकल माफियाओ के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई के साथ उक्त पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो। बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच  कराई जाए व जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाय, जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके। 

प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव  से रोक लगाई जाए । विभिन्न समाचार पत्रों,चौनलों,मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूची बद्ध किया जाय उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन  कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए ।उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें मान्यताप्राप्त सभी  संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी न की जाए जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।

उक्त मांग के क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सम्बद्ध सभी पत्रकार साथी आप से  लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा की उम्मीद करते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज निगम, महामंत्री शिवम सिंह, संगठन मंत्री राहुल निगम, धर्मेन्द्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह चुनाले आप नेता, शालिनी सिंह पटेल समाजसेवी, शिवकुमार बड़कू भइया, नरेंद्र सिंह थापा, राजेश राज, संजय दीक्षित, ब्रजेश कुमार सोनी, अरविंद गुप्ता, सन्तोष कुशवाहा  आनंद गुप्ता अतर्रा अवधेश शिवहरे अतर्रा तहसील अध्यक्ष सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

बबेरू में भी ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन उत्तरप्रदेश के तत्वधान में बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारो को गिरफ्तार कर जेल भेजने व पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ने  उत्पीड़न करने के मामले को लेकर आज  उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकरशीघ्र समाधान किए जाने की मांग किया है। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएसन के तहसील अध्यक्ष संतोष कुशवाहा की अगुवाई में आज पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी दिनेश सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 7 सूत्री ज्ञापन भेजकर समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग किया और ज्ञापन मे बताया नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ उक्त पत्रकारों खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो।

बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाए जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित ना किया जा सके, प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने, विभिन्न समाचार पत्रों, चैनलों एवं मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किया जाए। उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली मे संशोधन कर उनमे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए को उपबंध शामिल किया जाए, पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें मान्यता प्राप्त सभी संगठनों को प्रतिनिधि दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाय जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी ना की जाए जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाये इन्ही सभी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर महामंत्री राजेश साहू कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष संदीप कुमार, कामता सोनी, कमलेश कुमार, सुधीर अग्रहरि, अजय कुमार श्रीवास्तव, शिवविलास शर्मा,  कुलदीप नामदेव, सहित सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

छात्राओं को पीपीपी के माध्यम से गई अधिकारां की जानकारी

  • मिशन शक्ति के वूमेन हेल्पलाईन के बारे में भी बताया गया

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण एवं जागरूकता हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में विधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा के नेतृत्व में थाना बदौसा क्षेत्र में एसजेएलएम इंस्टीट्यूट आफ बीटीसी में कार्यक्रम आयोजित कर बीटीसी छात्राओँ को संवाद एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के उपायों के बारे में किया गया जागरुक। शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु जारी किए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों, मन्दिरों, बाजारों, पंचायत भवनों आदि स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ बैठक कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है। 

इस क्रम में आज को क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में बदौसा थाना क्षेत्र में एस0जे0एल0एम0 इंस्टीट्यूट ऑफ बी0टी0सी0 में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी0टी0सी0 छात्राओं से संवाद किया गया साथ ही पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे विविध योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को वीमेन पावर लाइऩ 1090, आपातकालीन सेवा डायल-112, वन स्टाप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक बदौसा व थाना बदौसा की महिला आरक्षी उपस्थित रहे।


सांस्कृतिक आयोजनों से निखरी है छात्रों की प्रतिभा : डा.वीके सिंह

  • इंटरनेट विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

बांदा। बुधवार को कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटरनेट युवाओं की रचनात्मकता पर लगाम लगा रहा है! विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय के 18 छात्र छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। इससे पूर्व, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वी. के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं। युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए विश्वविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन निरंतर होता रहेगा। कोरोना के संकटकाल में पिछले दो वर्ष से सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम थम गए थे। अब पुनः स्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन निरंतर होता रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जी. एस. पंवार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय ने की. डॉ. पंवार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों से संस्थानों की जीवंतता बानी रहती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। प्रतियोगिता में बी.एस.सी. कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र स्वेतांक शंखधर ने प्रथम, बी.एस.सी. कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र ऋषभ त्रिपाठी ने द्वितीय तथा बी.एस.सी. कृषि प्रथम वर्ष के छात्र अंकित यादव ने तृतीया स्थान प्राप्त किया. अभिषेक मलन और जंग बहादुर सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरित किये। निर्णायक मंडल में प्रो. राकेश पांडेय, डा. अभिषेक कालिया व डा. दीप्ति भार्गव थे। माहविद्यालय सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डा.जगन्नाथ पाठक ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन डा. देव कुमार ने किया। कार्यक्रम का सञ्चालन समिति के सचिव डा. धीरज मिश्रा ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ