![]() |
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
विश्व हीमोफीलिया दिवस (17 अप्रैल) पर विशेषः चोट लगने पर हर बार लगता है इंजेक्शन
- अनुवांशिक बीमारी है हीमोफीलिया
- मेडिकल कालेज में 37 मरीज का चल रहा इलाज
बांदा। बचपन में खेलते समय चोट लग गई। ब्लड बहने लगा। घर वाले फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ब्लड बहना बंद नहीं हुआ। झांसी मेडिकल कालेज में घर वालों को पता चला कि उसे हीमोफीलिया नामक बीमार है, जिसमें चोट लगने पर खून का थक्का नहीं जम पाता। चोट लगने पर झांसी व लखनऊ जाकर इंजेक्शन लगवाना पड़ता था। लेकिन पिछले सात सालों से वह बांदा में राजकीय मेडिकल कालेज में इसका इंजेक्शन रहे हैं। अब उन्हें इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ता। यह कहना अतर्रा कस्बे के रहने वाले 25 वर्षीय लीलाधर का है। वह बताते हैं कि उनकी कस्बे में मोबाइल की दुकान है। उनके बड़े भाई 32 वर्षीय प्रेम कुमार को भी यही बीमारी है। हर महीने या उससे भी पहले जरूरत पड़ने पर मेडिकल कालेज से इंजेक्शन लेकर आते हैं। लीलाधार का कहना है कि बचाव व सावधानी ही इसका इलाज है।
हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है। राजकीय मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. मुकेश कुमार यादव बताते हैं कि हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। इसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होती है क्योंकि रक्त के बहने पर बंद ही नहीं होता। यह बीमारी रक्त में थ्राम्बोप्लास्टिन नामक पदार्थ की कमी से होती है। थ्राम्बोप्लास्टिक में खून को शीघ्र थक्का कर देने की क्षमता होती है। खून में इसके न होने से खून का बहना बंद नहीं होता है। महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है। कालेज में मेडिसिन विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर डा. शैलेंद्र यादव ने कहा कि मेडिकल कालेज में हीमोफीलिया के 37 मरीज पंजीकृत हैं। यह सभी पुरूष हैं। इन मरीजों को यहां इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है।
हीमोफीलिया बीमारी का लक्ष्ण
शरीर में नीले नीले निशानों का बनना, नाक से खून का बहना, आंख के अंदर खून का निकलना तथा जोड़ों की सूजन आदि इसके लक्ष्ण है।
बचाव के तरीके
चोट लगने की स्थिति में खून जमाने और घाव भरने के लिए मुंह से खाने वाली दवाएं और चोट वाली जगह पर लगाने की दवाएं आदि भी दी जाती हैं। मांसपेशियों और हड्डियों की मजबूती के लिए नियमित व्यायाम करें। यह आपकी सामान्य तंदुरूस्ती के लिए भी जरूरी है और आपके जोड़ों को भी स्वस्थ रखने और उनमें इंटरनल ब्लीडिंग से बचाव में लाभदायक होगा। अगर आपका बच्चा बाहर खेल रहा है या साइकिल चलाना सीख रहा है अथवा चला रहा है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। खेलते समय हेलमेट, एल्बो और नी पैड्स एवं प्रोटेक्टिव जूते पहनाकर रखें।
21 को आईटीआई में आयोजित होगा अप्रैंटिस मेला
बांदा। राजकीय आईटीआई में 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले अप्रैंटिस मेले की तैयारी के सिलसिले में नामित नोडल अधिकारी एसके कमल की अध्यक्षता में मंडल के सभी नोडल प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईटीआई एवं कौशल विकास के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में अधिष्ठानों में योजित करने पर जोर दिया गया। नोडल प्रधानाचार्य आरके मौर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नोडल राजकीय आईटीआई में आगामी 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले वृहद अप्रैंटिस मेले की तैयारी के सिलसिले में नोडल प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता नामित नोडल अधिकारी एसके कमल ने की। इस दौरान जनपद स्थित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी एवं उद्योग अधिष्ठानों का अप्रैंटिस पोर्टल पर पंजीकरण कराने, रिक्तियों की संख्या की घोषणा एवं अप्रैंटिस मेले में आईटीआई व कौशल विकास के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में अधिष्ठानों में योजित करने पर जोर दिया गया। बैठक में श्री मौर्य के अलावा चित्रकूट आईटीआई के प्रधानाचार्य बीके तिवारी, महोबा के राजकुमार एवं हमीरपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व मंडल के चारों जनपदों के अप्रैंटिस प्रभारी मौजूद रहे।
फरियादियों की समस्याओं को प्रमुखता से करें निस्तारणः डीएम
- समाधान दिव में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
- तीन दर्जन शिकायतों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
बांदा। शनिवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक, समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए। नरैनी तहसील में आयोजित जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिसमें राजस्व विभाग की 20, विकास विभाग की 05, पुलिस विभाग की 08, विद्युत विभाग की 01 सहित अन्य विभिन्न विभागो की शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें उसे टालें नहीं।जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी नरैनी रावेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार नरैनी परशुराम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 बघेल सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
पैलानी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 8 मामलों में से मौके पर एक का भी निस्तारण नही हुआ
पैलानी तहसील सभागार में आज आदर्श आचार संहिता लगने बाद अप्रैल माह के तीसरे शनिवार को उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें से 8 मामले आए लेकिन मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नही किया गया। कई माह बाद आयोजित किए गए सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जानकारी के अभाव में फरियादियों का रहा टोटा।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के अलावा तहसील स्तर के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर वैश्य समाज का प्रदर्शन
- आईजी व एसपी से की गिरफ्तारी की मांग
बांदा। अतर्रा कस्बे में बीमा एजेंट के पुत्र की मौत का मामला पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अयोध्यावासी वैश्य समाज ने आईजी व एसपी को ज्ञापन देकर की है। आईजी और एसपी को दिये ज्ञापन में अयोध्यावासी वैश्य पंचायती श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, महामंत्री आशुतोष गुप्त एवं प्रबंधक रामचंद्र गुप्त चंदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सेठ भेलू, प्रभा गुप्ता, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज कुमार, कमल कुमार गुप्ता, सीरज, सौरभ गुप्ता आदि के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग दिए ज्ञापन में कहा है कि अतर्रा नगर निवासी अतुल गुप्ता की कथित चोरी के आरोप में बसपा के पूर्व विधायक के भाई एवं उनके साथियों द्वारा जिस निर्ममता के साथ डंडों से पिटाई कर उसकी हत्या की गई तथा मामले में पर्दा डालने के लिए उसके शव को रेलवे टै्रक पर फेक दिया गया था।
उन्होंने कहा कि अतुल गुप्ता की जिस क्रूरता और निर्ममता के साथ लाठी डंडे बरसाकर हत्या की गई है, उसकी वायरल किए गए वीडियो पर साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर वैश्य समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने अतुल गुप्ता की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग जोरदारी से की है और चेतावनी भी दी है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती गई तो समाज वृहद आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने में अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त के साथ वृंदावन वैश्य, रीता गुप्ता, अमित गुप्ता मनीष, रामचंद्र गुप्त बउवा, किशनबाबू गुप्ता, राकेश गुप्ता दद्दू, अखिलेश कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।
रीशु गुप्ता और अभिषेक राज गुप्ता ने खून दे कर बचाई सरफुद्दीन की जान
- सरफुद्दीन के लिए शेख सऊद उज़ जमा बने फरिश्ता
बांदा। शुक्रवार की नमाज़ के बाद तिंदवारा गांव का निवासी 45 वर्षीय सरफुद्दीन दवाई के लिए मदद मांग रहा था जामा मस्जिद के मुतवल्ली ने जब उज़ मरीज के पर्चे देखे तो उसमें ब्लड रिपोर्ट के मुताबिक मरीज के शरीर मे खून बहुत कम था मुतवल्ली ने तत्काल उसकी जांच कराई तो उसके शरीर मे 2.4 : दो दिशमलो चार पोवाइन्ट खून था जिससे उसके पेट मे पानी भर गया था सादी ज़मा ने तत्काल सरफुद्दीन को जिला अस्पताल में भर्ती होने के लिए भिजवाया और अपने दो कर्मचारी मरीज की देख रेख के लिए भिजवाए डॉक्टरों ने चार बॉटल खून चढ़वाने की सलाह दी तब सादी जमा ने अपने संरक्षण चल रहे सेवर्स ऑफ लाइफ (ब्लड डोनर नेटवर्क) के अध्यक्ष सलमान खान से तत्काल ब्लड की व्यवस्था करने को कहा तो सलमान खान ने अपने वाट्सएप ग्रुप में खून की डिमांड डाली तो ग्रुप के सदस्य रीशु गुप्ता, और अभिषेक राज गुप्ता ब्लड देने अस्पताल पहुंच गए।
इस तरह मरीज के अबतक दो बोतल खून चढ़ गया अभी मरीज अस्पताल में भर्ती है और ग्रुप अन्य सदस्य अभी उसे और खून देंगे इस पुनीत कार्य मे जिला अस्पताल के सी एम एस एस एन मिश्रा ने मरीज की गरीबी के चलते सारे यूजर चार्जेज माफ कर दिए। सरफुद्दीन ने बताया कि वो बेलदारी करता है उसके छोटे छोटे तीन बच्चे हैं पत्नी एम पी में खेतों में मजदूरी करने गई गई परिवार में कोई मदद करने या खून देने वाला नहीं था काफी दिनों से वो परेशान था शरफुद्दीन ने खुले कंठ से सभी सहयोगियों के आभारी व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.