स्वास्थ्य मेले का जलशक्ति मंत्री ने किया शुभारंभ
- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम पहुंचे जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद
बांदा। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे रामकेश निषाद जल शक्ति मंत्री आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थय मेला का उद्घाटन किया एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। रामकेश निषाद मंत्री ने बताया कि आजादी का 75 वां आजादी महोत्सव कार्यक्रम था जो स्वास्थ विभाग के द्वारा कार्यक्रम किया गया था जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया और वहां पर लगी प्रदर्शनी में जाकर सभी सेवाएं देखी गई जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी का स्टाल लगा था और शिक्षा विभाग विकलांग कल्याण विभाग स्वास्थ विभाग सहित कई प्रकार के स्टाल लगे थे जिनमें जाकर व्यवस्थाएं देखी।
वही राजनारायण द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मंत्री ने प्रदर्शनी में जाकर व्यवस्थाएं देखी और अस्पताल में जो कमियां थी लोगों को एक्सरा के लिए बाहर जाना पड़ता है उसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से तत्काल प्रभाव से मशीन चालू कराने की बात कही है। वही जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने सभी सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा, जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पवन पटेल तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी रहें।
इनके अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गया प्रसाद निषाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद जसपुरा प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर सिंह राकेश सिंह शिवमंगल सिंह उर्फ बब्बू भैया मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह चंद्र देव तिवारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह चंदेल जिला संयोजक सोशल मीडिया राम प्रकाश सिंह सेंगर नारायण सिंह ग्राम प्रधान आमारा अशोक विश्वकर्मा उदयवीर सिंह ग्राम प्रधान लसड़ा शेखर गुप्ता संतोष सिंह एवं चिकित्सक डा अमर सिंह डा रवि डाक्टर राजा भैया डा शशि सिंह डाक्टर कादरी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी आनंद मोहन शर्मा जसपुरा अजय देव सिंह पाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं को दी गई योजनाओं की जानकारियां
- मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम सम्पन्न
बांदा। शहर के बबेरू रोड़ स्थित कृष्णा हायर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुण सिखाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत कर की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कवि डाक्टर चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ललित डाक्टर शबाना रफीक भाजपा नेत्री ममता मिश्रा अंजू दमेले श्रद्धा निगम सहित कराटे स्पेशलिस्ट सुमन चौहान उपस्थित रहीं। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह की देखरेख में अखण्ड हिंद फौज की बालिकाओं ने आत्मरक्षा के लिए प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह ने बताया कि कभी भी किसी स्कूल कालेज या खेत वगैरह से आते समय किसी लड़की को मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की जाती है तो उसकी शिकायत अपने घर में कर सकती हैं।
अगर घर में बताने में संकोच करती हैं तो मिशन शक्ति के तहत 1090 नम्बर डायल कर पुलिस की मदद से खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व पुलिस प्रशासन लगातार छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास करता है। लड़कियों को चाहिए कि वो बोलना सीखें। उन्होंने आगे कहा कि कई बार लोकलज्जा के डर से लड़कियां चुप रह जातीं है जिसके कारण भी मनचलों का हौसला बुलंद हो जाता है और वो तमाम अनर्गल कार्यों को अंजाम दे देते हैं। ऐसे में यदि लड़कियां बोलेंगी नहीं तो उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। डाक्टर चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर लड़की में मां बहन और पत्नी देखें। उन्होंने पुरूषों को भी प्रत्येक पुरुष में पिता भाई और पुत्र की नजरिया से देखने की बात कही है।
ऐसे में अनर्गल मन में विचार नहीं आयेंगे और हम किसी भी अनावश्यक कार्य को रोक सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक सौरभ यादव ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अनर्गल कार्यों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वो लगातार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजिक कार्यकर्ता राम जी भाई ने किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका शेजल राजपूत चंचल सिंह राजपूत नीलू सिंह नीतू सिंह साधना सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
पानी समस्या एवं नलकूप भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन
- एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के गांधीनगर पुरानी सब्जी मंडी के पास पानी की समस्या एवं नगर पंचायत के द्वारा कराए गए नए नलकूप में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में कस्बा वासियों के द्वारा बबेरू तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर पानी की समस्या एवं नए नलकूप में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। बबेरू कस्बे के गांधीनगर, राघव थोक, श्रंगार थोक, शास्त्री नगर, सहित कई मुहल्ले में भीषण पेयजल की समस्या पिछले डेढ़ वर्षा से बराबर बनी हुई है, पानी की समस्या से लोग परेशान हैं, वही नगर पंचायत के द्वारा गांधीनगर में पुराने नलकूप के पाइप खराब होने के चलते बुलडोजर से पाइप को निकलवाया जा रहा था।
जिससे वह नलकूप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, और जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया, और नगर पंचायत के द्वारा उसी के बगल में नलकूप नया किया गया है, जिसमें वही ध्वस्त नलकूप के पाइप और सामान निकालकर नए नलकूप में लगा दिया गया है। जो पहले का नलकूप था वह 250 फिट पर किया गया था,और जो नया किया गया है, वह 200 फुट पर किया गया है। जिससे वह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। जिसमें इस नए नलकूप पर अधिकारी व जेई एवं ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें नगर वासियों के द्वारा मांग की गई है की जो नलकूप पर भ्रष्टाचार किया है, उस पर जांच की जाए जांच करने पर दोषी अधिकारी ठेकेदार व जेई के खिलाफ कार्यवाही किया जाए।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार, शांति चरण, देवकुमार, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, अभिराम, रामजीत, रमेश कुमार, रविचंद्र कुरील, होरीलाल, विनोद यादव, छोटू, राकेश, राजेश द्विवेदी, इंद्रपाल, जागेश्वर, सनी सिंह, शारदा यादव, मुन्ना कुबेर, गोली प्रसाद, रामचंद्र बाबा, जगमोहन, सुनील, कल्लू प्रसाद, गया चरण मौर्य, कमल वर्मा, नीरज धुरिया, पप्पू, गोरेलाल, लालू यादव आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
दिवंगत अतुल गुप्ता को नगर में कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
अतर्रा/बांदा। बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र अतुल गुप्ता की घटना को लेकर नगर के लोगों हजारों की संख्या में सड़कों पर आकर कैंडल मार्च निकाल कर अतुल को जहां श्रद्धांजलि दी वही दोषी लोगों के फांसी देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में व्यापारियों, समाज सेवी व अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बहुचर्चित कांड अतुल गुप्ता की घटना में इन दिनों नगर व क्षेत्र में चारों ओर गुस्सा वा आक्रोश दिख रहा है घटना में दोषी लोगों के खिलाफ जहां एक और आक्रोश लोगों में दिख रहा है वही मृतक अतुल के प्रति लोगों की संवेदनाएं देख रही है रविवार को देर रात कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम मैं सैकड़ों व्यापारियों ने पहुंचकर कैंडल मार्च की शुरुआत किया हालात यह हुई थी कैंडल मार्च नरैनी रोड से जियो जियो आगे बढ़ा अपने-अपने घरों से लोग कैंडल जलाकर कैंडल मार्च में शामिल होते हैं।
बांदा रोड पहुंचते काफिला इतना बढ़ गया कि काफिले में सैकड़ों लोग आंख मैं आंसू वह हाथ में कैंडल जलाए हुए एक ही स्वर से मृतक अतुल को श्रद्धांजलि है और हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारों के साथ समूचा नगर गूंज रहा था कैंडल मार्च जैसे ही बांदा रोड स्थित थाने के पास पहुंचा लोगों ने कुछ देर जोरदार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए और कुछ देर बाद उठकर अतुल को श्रद्धांजलि दी कैंडल मार्च में युवा नेता गौरव गुप्ता , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता व्यापार युवा भाजपा नेता राजेश गुप्ता सपा नेता राजा उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे कांग्रेसियों ने बंधाया ढांढस
- आईजी से की परिजनों को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग
अतर्रा/बांदा। बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय बेटे अतुल की माडल शाप संचालक पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के छोटे भाई राजा द्विवेदी द्वारा मारपीट करने के बाद दर्ज हुए हत्या के मुकदमे में कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवारी जनों का ढा हस बनाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। आईजी से जिलाध्यक्ष ने वार्ता कर परिवारी जनों को सुरक्षा की मांग की है। बीमा एजेंट कस्बे के सिविल लाइन निवासी जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय बेटे की रामनवमी पर बांदा रोड स्थित मॉडल शाप में चोरी को आरोप को लेकर माडल शाप संचालक राजा द्विवेदी व उनके कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई देर रात आत्महत्या की घटना की खबर आई अगले दिन पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया आरोपियों को शिकंजे में लेने वा कार्रवाई को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई।
वही परिवारी जनों के बीच राजनीतिक दलों के लोगों का भी लगातार आना-जाना बना हुआ है रविवार की देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू दुबे कांग्रेस महासचिव सूरज बाजपेई, नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, बिलाल बर्मा धर्मेश सिंह कैलाश नाथ बाजपेई आशीष गुप्ता सहित प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से सीधा मुलाकात की मृतक के पिता से सारी घटना की जानकारी लेते हुए कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष ने हर संभव मदद का भरोसा दिया वही जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने डीआईजी से वार्ता कर परिवारी जनों के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

.jpg)
.jpeg)





0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.