![]() |
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
- राष्ट्पति ज्ञापन भेज उठाई पत्रकारों की रिहाई की मांग
बाँदा। देश के उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशो मे पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले और हत्या का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।पुलिस भी जनपदों के पत्रकारों खिलाफ मुकदमा लिखने को आतुर रहती है।देश मे पत्रकारों के स्वतंत्रा का दमन न किया जाय इसी को लेकर महामहिम राष्टपति को जिला अधिकारी के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट ऐसोशियेशन ने पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व मे पत्रकारो द्वरा भेजे गये ज्ञापन मे महामहिम राष्टापति से मांग की गयी है की बलिया के साहसी पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाय ।सच्चाई का आईना दिखाने वाले अजीत ओझा व साथ मे अन्य गिरीफ्तार पत्रकारों के परिवार को एक करोड़ का मुवाबजा दिया जाय, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिकारियों की जाँच कराकर निलंबित किया जाय।
पत्रकारों पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमो पर रोक लगाई जाय् और परिवार को पीड़ा पहुंचा कर लेखाको के स्वतंत्रा का दमन न किया जाय। पत्रकार सुरक्षा का अयोग गठन कर लागू किया जाय।पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखने से पहले जिले के डी एम एसपी और पत्रकारों को जानकारी दी जाय। इस मोके पर के एस दुबे, मनोज गुप्ता, अनिल सिंह गौतम, संदीप तिवारी, सरोज त्रिपाठी, रोहित धुरिया, इलियास खान, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, कुलदीप मिश्रा, नरेश निगम, रोहित सिंह, रवि यादव और इमरान खान सहित दर्जनों पत्रकारों ने सहभागिता दर्ज की है।
ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन
बबेरु/बांदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिस के मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के सांसद एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रहे,वहीं इनके द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कराया गया। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बबेरु ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,एवं पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा रहे। वही मुख्य अतिथि सांसद आरके पटेल के द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
बताया गया कि यह ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला पूरे उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल से शुरुआत हुई है। जिसमें सभी ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पुरुषों को और मरीजों को निशुल्क दवा वितरण एवं सभी प्रकार की जांच की जाएगी, वही जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कौशिक के द्वारा बताया 30 अप्रैल तक हमारा संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। जो गांव गांव में हमारी टीमें लगाई गई हैं, जिसमें तमाम प्रकार की बीमारी एचआईवी टीवी मलेरिया डेंगू पीलिया जैसी गंभीर बीमारी की निशुल्क जांच की जाएगी। और उसके बाद निशुल्क दवा दी जाएगी, सांसद आरके सिंह पटेल के द्वारा बताया गया की, डबल इंजन कि हमारी सरकार है।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा सरकार चलाई जा रहे हैं। जिसमें स्वास्थ्य मेला जगह-जगह लगाया जा रहा है ताकि जो नई नई बीमारियां चल रही है उनसे बचाव किया जा सके, और सभी लोग को चलाई जा रही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, इस मौके पर अजय पटेल, विजय विक्रम सिंह, विजय पाल सिंह,रामप्रकाश साहू,संदीप सिंह, विवेकानंद गुप्ता श्याम जी मिश्रा, आशीष गुप्ता अंशू, राजा दीक्षित, मधु गुप्ता, सुनीता भारतीय, प्रीति चित्रांशी, सहित डॉ ऋषिकेश सिंह अधीक्षक, डॉ रामनरेश पटेल, डॉ बृजेश भारतीय, डा विनोद भारतीय, डा कमलेश, डा नीमराज, डा धर्मेंद्र सिंह, एलटी धीरेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट ब्रजजीवनलाल, सुख निधान गुप्ता, रामाकांत गर्ग, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
हाईटेंशन विद्युत लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
- ग्रामीणों ने कहा विद्युत लाइन से जान माल का खतरा
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव से भदेहदू गांव तक हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन माले की तरह लटक रहे, जो खेतों से लगभग 4 से 5 फीट की दूरी पर है। वहां से निकलने वाले आए दिन खतरे का शिकार हो रहे हैं, जिसको लेकर आज बांदा चित्रकूट सांसद को ज्ञापन सौंपकर लाइन को ठीक करवाने के लिए ज्ञापन सौपा हैं। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत साथी और भदेहदू गांव पर हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन किसानों की खेतों से निकली हुई है, वहां से निकलने वाले आए दिन खतरे का शिकार हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले कई मवेशियों की मृत्यु हो चुकी है। वही दो लोग करंट का शिकार हो गए हैं। जो बाल बाल बचे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार कुछ अधिकारियों को एवं विद्युत विभाग को लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं।
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे क्षेत्र के समाजसेवी पीसी पटेल को जानकारी हुई कि बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर एक कार्यक्रम पर आए हुए हैं, तो ग्रामीणों के साथ पहुंचकर विद्युतीकरण नई करवाने और हाईटेंशन विद्युत लाइन को ऊंचाई करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। और कहा है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, ग्रामीणों के साथ चक्का जाम धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
श्रम विभाग पर लगाये योजनाओं में मनमानी का आरोप
- 15-15 हजार रूपये की मांग के भी आरोप
बांदा। प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई गई मातृत्व शिशु लाभ योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाएं जनपद में श्रम विभाग के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जहां पर सुविधा शुल्क न देने पर पात्रों को योजनाओं से वंचत कर दिया जाता है। इसके अलावा यदि कोई इस बात का विरोध करता है तो उसको धुतकार कर भगा दिया जाता है। उपश्रमायुक्त को दिये शिकायती पत्र में अर्चना पत्नी गयादीन निवासी ग्राम पंचनेही ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकरण 1 जनवरी 2021 को कराया था।
उसके पुत्र जन्म माह फरवरी 2021 में लाभ योजना अनुदान पाने हेतु श्रम विभाग में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आवेदन किया। विभागीय जांच बाद विभागीय कर्मचारियों के द्वारा लेबर इंस्पेक्टर के नाम पर 15000 की खुली मांग की गई। इसी क्रम में सीमा देवी पत्नी राहुल प्रजापति निवासी खुटला शहर बांदा ने शिशु लाभ योजना के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर श्रम विभाग के चक्कर काट रहे अंततोगत्वा विभागीय कर्मचारी के द्वारा अनुदान प्राप्ति के लिए लवलेश पटेल ठेका लेकर 1000 अग्रिम भुगतान लेकर कार्य को पूर्णतया से कराने का अधिकारियों के बंदरबांट के लिए 15000 की खुली मांग की।
श्रम विभाग पंजीकृत विद्या देवी पत्नी राम बहुरी प्रजापति निवासी खुटला मुहाल शहर बांदा के द्वारा भी विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कन्या विवाह अनुदान प्राप्त करने हेतु भी विभागीय कर्मचारियों के द्वारा पैसे की मांग की गई जिसका संज्ञान आज पीड़ित पक्ष ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय आ कर दिया। इन सभी प्रकरण की पूर्ण जानकारी उप श्रम आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा देने पर उनके द्वारा जांच कर विभागीय कार्यवाही के द्वारा संबंधित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
भगवान राम के आदर्शों पर चलकर सफल बनायें जीवनः देवकीनंदन
- गौराबाबा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन
अतर्रा/बांदा। भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है, वहीं श्रीकृष्ण का चरित्र मनुष्य के लिए दर्शन व चिंतन का विषय है। हमें भगवान राम के दिखाए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का दर्शन करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से ही प्राणियों का कल्याण हो जाता है उक्त बातें कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ गौरा बाबा मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन धाम से पधारे ब्यास स्वामी डा. देवकी नंदन शर्मा ने तीसरे दिन कहीं उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का चरित्र हुआ लीला का दर्शन करना चाहिए और श्री राम का चरित् का अनुसरण करके मनुष्य को जीवन को आदर्श बनाना चाहिए।
श्रीकृष्ण की कथा को निरंतर श्रवण करते रहना चाहिए क्योंकि निरंतर कृष्ण की लीलाओं का दर्शन करने से यह मन श्री कृष्ण के चरण कमल में लग जाता है। भगवान श्रीराम ने जिस चरित्र का पालन किया, जिस मर्यादा का पालन किया, उनके चरित्र का, उनके द्वारा बनाई हुई मर्यादा का पालन इस मनुष्य को निरंतर करते रहना चाहिए। भगवान भक्तों के कल्याण के लिए ही कभी राम रूप में प्रकट होते है तो कभी कृष्ण रूप में प्रकट होते हैं और पृथ्वी का भार उतार कर सुंदर लीला करके अपने दिव्य धाम को चले जाते हैं।
बावन अवतार का वर्णन करते हुए सोमवार को डा. देवकीनंदन शर्मा जी महाराज वृंदावन धाम ने बताया कि राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगने का वचन लेकर भगवान वामन ने असुरों के आतंक से पृथ्वी को बचाया था। इसके बाद भगवान त्रेतायुग में श्रीराम के रुप में अवतरित हुए और संसार को रावण के त्रास से मुक्त किया। श्रीराम का जीवन अनुकरणीय है। हमें उनके जीवन से जीने का सही तरीका सीखना चाहिए।भगवान ने समय-समय पर लोगों की रक्षा के लिए इस पृथ्वी पर अवतार लिया है।
इसके बाद द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण धरती पर स्वयं प्रगट हुए। भगवान के गोकुल पहुंचने पर सभी नंदबाबा को बधाई देते हुए गाने लगे- नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कथा भगवान को जब भक्तों के ऊपर अपार कृपा करनी होती है, अपार दया करनी होती है, तब इस भूलोक पर प्रकट होकर सुंदर लीला करते हैं। भगवान के भक्त उस लीला का स्मरण करके, श्रवण करके पालन करके अपना कल्याण कर लेते हैं। कथा में बताते हुए श्री शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसा साधन है, जिससे इंसान को अनंत काल से चले आ रहे जन्म और मृत्यु के काल चक्र से मुक्ति मिल जाती है।
आजकल चारों तरफ अराजकता का भाव आ गया है क्योंकि आज लोग आधुनिकता के दौड़ में लगे हुए हैं। मनुष्य को ये समझना चाहिए कि आधुनिकता के साथ आध्यात्मिकता को भी साथ रखें और भगवान की कथा को श्रवण कर उसके बताए मार्ग पर चलें। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुदामा देवी, अनिल गुप्ता, राज गुप्ता, सुरेश जयसवाल युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने कथा का रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण राधा का मयूर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मन मुक्त कर दिया।
रोजा रखने से दूर होती हैं जिस्मानी बीमारियांः हाफिज कुर्बान
- चार मीनार मस्जिद में तरावीह के दौरान कुरान हुआ पूरा
- अल्लाह से दुआ में मांगी मुल्क की सलामती
बांदा। रमजान माह में दूसरे असरे में लगातार मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज के दौरान कुरान शरीफ पूरा होने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को शहर के गुलर नाका में स्थित मस्जिद चार मीनार में भी तरावीह के 16वें रोज तरावीह के दौरान कुरान मुकम्म हो गया। इस मस्जिद में मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कुर्बान रजा ने कुरान सुनाया। कुरान पूरा होने के मौके पर मस्जिद में ही तकरीर और नातख्वानी की महफिल सजी जो काफी देर तक चलती रही है। इसके बाद मस्जिद में हुई दुआ में मुल्की की तरक्की, अमन और भाईचार के दुआ अल्लाह से मांग की।
मस्जिद में आयेजित कार्यक्रम में खिताब करते हुए हुए मस्जिद के इमाम हाफिज कुर्बान रजा ने कहा कि रोजा इंसान को एक ओर जहां दीनी फायदा पहुंचाता है तो वहीं दूसरी ओर रोजा रखने से दुनियावी फायदे भी बहुत हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के बड़े से बड़े वैज्ञानिकों ने रोजा पर सर्च करके पता किया है कि रोजा रखने से इंसान के जिस्म में होने वाली सबसे खतरनाक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
कहा कि जो बात आज के वैज्ञानिक बता रहे है। इस बात का इल्म हमारे प्यारी नबी मुहम्मद साहब को 1400 साल पहले ही हो गया था। तभी अल्लाह पाक ने इंसान पर रोजे फर्ज किये। वहीं उनके अलावा कई बेहतरीन नातख्वां ने भी बेहतरीन अंदाज में नाते रसूल सुनायी। इस मौके पर मस्जिद के मुतवल्ली मुन्नन खान, जाहिद रब्बानी, हाफिज अकबर, मौलाना नजरूल, नन्हे हाजी जी, ताजुद्दीन, कांग्रेस नेता शाकिर मंसूर उर्फ बोड़े, फिरोज, नसीर भाई, बउवा, भइया भाई, कुद्दूस भाई, मिस्टर भाई आदि लोग मौजूद रहे।
अतर्रा महाविद्यालय के प्रबंधक बने डा. योगेंद्र सिंह
अतर्रा/बांदा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति डा मुकेश पांडे के निर्देशन पर अतर्रा महाविद्यालय प्रबंध समिति के संपन्न हुए चुनाव में जहां डॉ योगेंद्र सिंह को निर्विरोध प्रबंधक चुना गया वहीं शक्ति नारायण सिंह व डॉ पवन सिरौतिया भी निर्विरोध उप प्रबंधक चुने गए इसी तरह कोशल्या नंदन मंत्री ,सुधेश कुमार जैन व गिरधारी लाल कुशवाहा उप मंत्री मनोनीत किया गया वही रामेश्वर कुशवाहा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।उल्लेखनीय है कि लंबे अंतराल के बाद अतर्रा महाविद्यालय रविवार के दिन देर शाम संपन्न हुए प्रबंध समिति के चुनाव में निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता बांदा व चुनाव पर्यवेक्षक बुंदेल खंड विश्व विद्यालय झांसी डॉ एस एल पाल की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव प्रक्रिया में महाविद्यालय संविधान व्यवस्था के अनुसार निर्वाचित सदस्यों के पूर्व लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें प्रबंधक पद में डॉ योगेंद्र सिंह के नाम का एक नामांकन प्राप्त हुआ इसी तरह उप प्रबंधक पद हेतु शक्ति नारायण सिंह एवं डॉ पवन सिरौतिया का नामांकन प्राप्त हुआ तथा मंत्री पद हेतु कौशल्या नंदन तिवारी का नामांकन प्राप्त हुआ।
उप मंत्री पद हेतु सुधेष कुमार जैन व गिरधारी लाल कुशवाहा के नामांकन प्राप्त हुए वही कोषाध्यक्ष पद के लिए मात्र रामेश्वर कुशवाहा का नामांकन प्राप्त हुआ अतः प्रत्येक पद हेतु मात्र 1-1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया एवं प्रस्ताव पर उपस्थित 7 संरक्षक सदस्य, 3 आजीवन सदस्य, 2 साधारण सदस्य सभी सदस्यों द्वारा समर्थन करते हुए सर्व सम्मत से प्रबन्ध समिति के सभी सातों पदों में बिना किसी विरोध के पदाधिकारी निर्वाचित किए गए निर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके दुबे व पूर्व प्राचार्य डा अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ डी सी गुप्ता ,डॉ जी पी शुक्ला, डॉ पी के विश्वकर्मा, डॉ अन्नत त्रिपाठी, डॉ राज बहादुर कुशवाहा, डॉ पीपी पुरवार, डॉ अजय आर्य, डॉ राजेश श्रीवास्तव, प्रवक्ताओं ने बधाई दिया है और कहा है कि उपरोक्त निर्वाचन समिति के पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन पर महाविद्यालय के विकास को गति मिलेगी और पठन पाठन का कार्य दूरस्थ होगा नवनिर्वाचित प्रबन्धक डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी बड़ी है। निष्ठा पूर्वक महाविद्यालय तथा छात्रों के हित में हर संभव काम करने का प्रयास करूंगा।
दान में मिला 84 कुंतल भूसा
बांदा। ग्राम पंचायत भिंडौरा में भूसा महादान अभियान के तहत ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि शिवनायक सिंह, राकेश गुप्ता लेखपाल, सामाजिक कार्यकर्ता डा अनिल कुमार शर्मा, रज्जन यादव द्वारा सामूहिक पहल डोरटूडोर की गई। जिसमे ग्राम पंचायत के लोगो का भारी भरकम सहयोग मिला। इस कार्यक्रम के तहत कुल 84 कुंतल भूसा दान का सहयोग मिला। जिसमे शिवनायक सिंह, डा अनिल शर्मा, सुधीर गर्ग, महरूप सिंह, जीतू सिंह राठौर, शिवाधार सिंह, ज्ञानचंद्र रामरतन विश्वकर्मा, अनिल सिंह, रामसेवक तिवारी, सोमदत्त आदि 34 लोगो ने भूसे का दान किया है। ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल शर्मा ने अन्य लोगो से भी अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा भूसा दान में सहयोग करे जिससे सुचारू रूप से गौशालाएं चल सके उन्होंने कहा किसी भी दशा में बाहरी लोगो को भूसा न बेचे सिर्फ गौशाला को दान करे या गौशाला से ही पैसा लेकर गौशाला को भूसा दे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.