तीन फटाफट खबर : मजनुओं की खबर ले रही एन्टी रोमियो टीम ; सामुदायिक शौचालय पड़ा अधूरा


मजनुओं की खबर ले रही एन्टी रोमियो टीम

  • महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के एंटी रोमियो टीम लगातार कर रही भ्रमण

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर शासन की मंशा अनुसार जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूल, कोचिंग, बाजार एवं मंदिरों आदि में भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिला अपराध संबंधी आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान गर्ल्स स्कूल/कॉलेज, कोचिंग सेंटरों आदि स्थानों पर बेवजह खड़े युवकों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा प्रदत हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181, डायल 112 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है यदि किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने या लगातार नजर बनाए रखने का संदेह हो तो तत्काल उपरोक्त बताए गए नंबरों पर फोन करके अवगत कराएं, जिस पर आपकी तत्काल मदद की जाएगी। महिला संबंधी हिंसा एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने में वह चाहे आपके साथ हो या किसी अन्य महिला या बालिका के साथ हो आप दिए गए नंबरों पर काल करके अपनी और दूसरों की मदद अवश्य करें।

सामुदायिक शौचालय पड़ा अधूरा

  • ग्रामीण खुले में शौच जाने पर मजबूर

तिंदवारी/बांदा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र के मिरगहनी गांव का सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है। बिडम्बना यह है कि निर्माण पूरा न होने की स्थिति में भी एक महिला कर्मी तैनात कर उसे इसके संचालन व रख रखाव के लिए तैनात कर दिया गया। उसके खाते में उनका मानदेय भी दे दिया। लेकिन सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है। ग्रामीण यहां अपने मवेशियों को बांध रहे हैं। ग्रामीणों में देशराज, शिवपूजन, रामप्रसाद, अजय कुमार, शिवप्यारी, गिरधारी लाल, शिवविशाल आदि ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के लिए करीब साढ़े चार लाख की किश्त शासन द्वारा जारी की गई थी, जिसका उपभोग भी किया जा चुका है। लेकिन सामुदायिक शौचालय अभी भी अधूरा है। 


सामुदायिक शौचालयों का वर्चुअल उद्घाटन 19 अक्टूबर 2020 को योगी आदित्यनाथ ने बड़े तामझाम के साथ किया था। उस समय मिरगहनी गांव के इस सामुदायिक शौचालय की बाहरी दीवारों को रंगरोगन उद्घाटन करवा लिया, लेकिन हकीकत यह  सामुदायिक शौचालय अभी भी अधूरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा शासन काल शुरू हो गया लेकिन यहां का सामुदायिक शौचालय अब अधूरा पड़ा है। हद तो तब हो गई जब इस अधूरे सामुदायिक शौचालय के संचालन रख-रखाव आदि की जिम्मेदारी महिला समूह की एक सदस्य को भी दे दी गई, मानदेय भी उसके खाते में भेजा जा चुका है।

महिला की तैनाती के बजाय अगर सामुदायिक शौचालय के निर्माण करवाने में जल्दबाजी की गई होती तो ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़ता। इस शौचालय के आसपास अब मवेशी बांधे जा रहे हैं। यहां के ग्रामीण अभी भी शौच के लिए बाहर खेतों में जाने पर मजबूर हैं। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या का कहना है कि सभी सामुदायिक शौचालय संचालित हैं, पर यह अभी भी अधूरा रह जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, कारण जानने के बाद जल्द पूरा कराया जायेगा।

काली बने हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष

  • अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने धूमधाम से मनाया नव वर्ष

बांदा। सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ नगर एवं जिला इकाई के तत्वाधान में हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत 2079 के शुभागमन पर हर्षा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर नगर कार्यकारिणी का पुनः गठन किया गया। सभी पदाधिकारियों की सहमति से चित्रकूट धाम मण्डल प्रभारी दीपक आर्य के द्वारा दीपेन्द्र गुप्ता उर्फ काली को बांदा नगर अध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ मनोनीत किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने नव वर्ष के मौके पर सभी को मिठाई बांटकर नव वर्ष का स्वागत करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी दीपक आर्य ने अपने संबोधन में बताया कि चक्रवर्ती सम्राट महाराजा विक्रमादित्य ने हूणो को हराने के बाद विक्रम सम्वत की शुरूआत की थी। 


जो कि हम सब के लिए गौरव की बात है। किन्तु हमारे देश मे यह राजनीतिक षडयंत्र के कारण अधिकारिक कैलेण्डर नहीं बन पाया। जबकि नेपाल में इसे आज भी अधिकारिक कैलेण्डर माना जाता है। जिला संयोजक विनय गुप्ता जी ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन और हिन्दुत्व की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का आहवान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी जयकिशन निषाद जी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी संगठन को हमेशा सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविन्दा निषाद गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला मंत्री ठाकुर अमर सिंह, कार्यालय प्रभारी शेखर गुप्ता, रज्जन गुप्ता, रवि श्रीवास, सोनू श्रीवास आदि लोग उपस्थित रहे।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ