बांदा की सात प्रमुख खबरों को पढ़े एक नजर में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

आईटीआई अप्रेंटिसशिप मेला में 111 लोगों का हुआ चयन

बांदा। अप्रेंटिसशिप मेला में रोजगार के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेला के दौरान आसपास क्षेत्र की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों में अप्रेंटिस करने के लिए इंटरव्यू देने को युवा आईटीआई पहुंचे। सभी कंपनियों के अलग अलग काउंटर लगे थे। साक्षात्कार के बाद 111 डिप्लोमाधारी प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ। शहर सीमा पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित हुआ। इसमें आसपास क्षेत्र की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेला में रोजगार के लिए 721 प्रशिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया। मेला का उद्घाटन बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल व चित्रकूटधाम मंडल अप्रेंटिस मेला नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक एसके कमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। 

इस मौके पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप का महत्व बताया। कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। औद्योगिक विकास संगठन अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने स्थानीय स्तर पर आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार व अप्रेंटिस के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। नोडल प्रधानाचार्य आरके मौर्या ने बताया कि मेला में पंजीकरण कराने वाले 721 प्रशिक्षार्थियों में 111 युवाओं का चयन किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेते हुए प्रशिक्षार्थियों का चयन किया।

व्यापारियों ने डीएम से की खाद्य निरीक्षक की अवैध वसूली की शिकायत

  • व्यापारियों की शिकायत पर डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

बांदा। बबेरू कस्बे में खाद्य निरीक्षक द्वारा नवीनीकरण के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी से शिकायत कर दोषी खाद्य निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि बबेरू उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा पत्र भेजकर अवगत कराया गया था कि कस्बे में कार्यरत खाद्य निरीक्षक सर्वेश कुमार द्वारा व्यापारियों से नवीनीकरण करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। विरोध करने पर गाली गलौज पर उतर आता है। बबेरू व्यापार मंडल के अध्यक्ष के मुताबिक उसके साथ भी इस खाद्य निरीक्षक ने अभद्रता की है।

संतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त खाद निरीक्षक रिटायर्ड कर्मचारियों के माध्यम से दुकानदारों से अवैध  वसूली कर रहा है। 200 के स्थान पर दुकानदारों से 2000 रुपए की वसूली की जा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ऑडियो भी दिया गया है। जिसमें गाली गलौज करते हुए उसकी आवाज रिकॉर्ड की गई है। जिसमें उसका कहना है कि वह अखिलेश यादव का बहुत खास है और उनके ही कृपा से नौकरी कर रहा है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एडीएम नमामि गंगे को जांच सौंपी है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपनयन संस्कार, श्रीमद भागवत कथा तथा रासलीला का हुआ आयोजन 

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ कस्बे में आज गुरुवार को 9 कुंडली श्री राम महायज्ञ के अवसर पर उपनयन संस्कार, श्रीमद भागवत कथा तथा रासलीला का आयोजन किया गया। तीसरे दिन ब्राम्हण बालकों का निशुल्क उपनयन संस्कार किया गया जिसमें आचार्य गण पंडित राम जी द्विवेदी पंडित श्रवण शास्त्री तिवारी हरि नारायण बाजपेई राज नारायण तिवारी सोनू बाजपेई रामजी मिश्रा आदि आचार्यगणों  ने ब्राम्हण बालकों का उपनयन संस्कार कराएं।

यज्ञ वेदी पर मुख्य जजमान के रूप में गुलाब सिंह, नरेंद्र सिंह, आत्मस्वरूप विश्वकर्मा, रामचंद्र निषाद, मैना देवी ग्राम प्रधान, आशा सिंह चंदेल अनिल कुमार शुक्ला, हरि पूजन तिवारी, मालती देवी, उर्मिला निगम, सीताराम पांडे व श्रीकांत यादव ने विश्व कल्याण और यज्ञ वेदी पर आहुतियां दी। श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन कथा वाचक श्री धरजंय दास जी महाराज ने नारद जी महाराज एवं श्री सुखदेव जी महाराज की कथा का विस्तार से वर्णन किया।रात्रिकालीन अवसर पर श्री धाम वृंदावन से पधारी रासलीला टीम ने आज रात्रि की रासलीला में माखन चोरी व पूतना वध की अनोखी लीलाएं प्रस्तुत की जिनको देखकर दर्शक गदगद हो उठे एवं तालियां बजाएं।

घरेलु विवाद के चलते नशेड़ी युवक फांसी पर झूला

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। शराब के नशे में पत्नी से विवाद होने के बाद युवक ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के पचुल्ला गांव निवासी रामप्रसाद (25)पुत्र गटटू ने बुधवार की शाम कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद खेत से घर पहुंची मां ने देखा तो दरवाजे बंद थे। उसने कुड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। उसने दरवाजे की दरारो से झाक कर देखा तो वह फंदे पर लट रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई मंगल ने बताया कि रामप्रसाद मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी अक्सर शराब पीने को मना करती थी। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहा था। घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। मना करने पर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी एक बेटा छोड़ गया है।

नाले में पड़ा मिला वृद्ध का शव

  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। घर से खेत गए वृद्व का शव नाले में पड़ा पाया गया। शव देखते ग्रामीणो ने उसे पहचान लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। घरवालो ने आशंका जाताई है कि उसकी लू लगने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मटौध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव निवासी हरप्रसाद (70)पुत्र कामता प्रसाद गांव से तीन किमी दूर बंशी पुरवा स्थित खेत में रहता था। वह तीन दिन पहले घर से खेत आने के लिए निकला था। गुरूवार को उसका शव खेत के समीप स्थित नाले में पड़ा ग्रामीणो ने देखा तो उसे पहचान लिया। 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घरवालो का कहना था कि वह बीमार रहता था।  आशंका जताई है कि उसकी लू लग जाने से मौत हो गई। उधर थानाध्यक्ष मटौध अर्जुन सिंह का कहना है कि वह बीमार था। अशंका है कि लू लगने से मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

मार्ग हादसे में तीन हुए घायल

बांदा। गुरूवार की प्रातःकाल तेज रफ्तार पीकप गुरूवार की सुबह डंपर से टकरा गई। इसमे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को बाहर निकाल कर उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने दो लोगो को कानपुर रेफर कर दिया। हमीरपुर जिला के मौदहा निवासी इकबाल खान (35)पुत्र नवाब खान गुरूवार की भोर बांदा से पिक प में केला लादकर मौदहा जा रहा था।

तभी मटौध के समीप सामने से आ रहे डंपर से पिकप टकरा गया। जिससे इकबाल खान के अलावा खालिक (30)पुत्र अमीर मोहम्मद साहिद(32)पुत्र रज्जाक घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलो को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने इकबाल और खालिक को कानपुर रेफर कर दिया।

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विनवठ गांव पर गुरुवार को सुबह 9 बजे एक मकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, वही घर में रखी परचून की दुकान व नगदी पैसा जेवरात सहित गेहूं, चना ,मसूर, चावल, भूसा आदि समान जलकर खाक हो गया। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विनवठ गांव के रहने वाले विजय यादव पुत्र भगवती यादव के यहां मकान पर गुरुवार को सुबह 9रू00 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी परचून की दुकान व नगद रुपया घर में रखे जेवरात सहित गेहूं, चना, मसूर, चावल, भूसा आदि गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। 

आज के समय घर में कोई नहीं था। मकान मालिक की पत्नी खेत काटने के लिए गई थी ,विजय अपने बड़े लड़के अशोक के साथ परदेस में मजदूरी करता है। वही पत्नी रंजना दूसरे लड़के मनीष वह लड़की राखी को लेकर खेत काटने के लिए गई थी। ग्रामीणों की कड़ी मदद से आग पर काबू पाया गया, फायर बिग्रेड को सूचना दी गई थी लेकिन वह आग बुझने के बाद ही गांव पर पहुंची, जैसे ही आप की खबर मकान मालकिन रंजना देवी को मिली तो खेत से रोती बिलखती दौड़ती अपने घर आई तो वह नजारा देखकर मदहोश हो गई।

क्योंकि उसकी पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्राम प्रधान चुन्नीलाल बर्मा सहित गांव के लोगों ने मौके पर जाकर पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया बताया गया, कि विजय यादव के पास कुल 2 बीघा जमीन है जिसमें 3 लड़के और एक लड़की सहित परिवार को मजदूरी करके पढ़ाई लिखाई का खर्चा चलाता है। जिससे वह अपने बड़े लड़के के साथ दिल्ली में मजदूरी कर रहा वही आग लगने की सूचना संबंधित लेखपाल व अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं पीड़ित परिवार मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया हैं।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ